- रवि खरे

चैंपियंस ट्रॉफी: भारत और न्यूजीलैंड के बीच फाइनल मुकाबला आज
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के फाइनल में आज भारत का सामना न्यूजीलैंड से होगा। दुबई अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम में होने वाले इस मुकाबले के लिए दोनों टीमें तैयार हैं। ऐसी उम्मीद की जा रही है कि दोनों टीमें अपने-अपने प्लेइंग-11 में कोई बदलाव नहीं करेगी। हालांकि, मैट हेनरी की फिटनेस पर कोई अपडेट नहीं है। वह सेमीफाइनल मैच के दौरान चोटिल हुए थे और अगर वह नहीं खेलते हैं तो झटका होगा। न्यूजीलैंड के कोच गैरी स्टीड ने उनके फाइनल तक फिट होने की उम्मीद जताई थी। इसके अलावा दोनों टीमों ने इस पूरे टूर्नामेंट में कुछ ज्यादा बदलाव नहीं किए। यही इन दोनों टीमों की मजबूती रही। अपने कोर को इन दोनों टीमों ने बनाए रखा। भारत अब तक टूर्नामेंट में अजेय है, जबकि न्यूजीलैंड को इस टूर्नामेंट में एकमात्र हार टीम इंडिया से ग्रुप स्टेज में मिली थी।
सीरिया में दो दिनों में 1000 लोगों की मौत, असद समर्थक और सरकारी बलों के बीच झड़प
सीरिया के अपदस्थ राष्ट्रपति बशर अल-असद के वफादारों और सुरक्षा बलों के बीच दो दिन तक संघर्ष जारी है। इस प्रतिशोधी हिंसा में मरने वालों की संख्या बढक़र 1,000 से अधिक हो गई है, जिनमें लगभग 750 आम नागरिक शामिल हैं। मानवाधिकार संगठन ने शनिवार को इसकी जानकारी दी। सीरिया में 14 साल पहले शुरू हुए संघर्ष के बाद से यह हिंसा की सबसे घातक घटनाओं में से एक है। ब्रिटेन के मानवाधिकार संगठन ‘सीरियन ऑब्जर्वेटरी फॉर ह्यूमन राइट्स’ ने कहा कि 745 नागरिकों के अलावा, सरकारी सुरक्षा बलों के 125 सदस्य और अपदस्थ राष्ट्रपति बशर अल-असद से संबद्ध सशस्त्र समूहों के 148 चरमपंथी भी मारे गए। मानवाधिकार संगठन ने यह भी बताया कि तटीय शहर लताकिया के आसपास के बड़े इलाकों में बिजली और पेयजल आपूर्ति बाधित हो गई है तथा कई बेकरी बंद हो गई हैं। सीरिया में तीन महीने पहले असद को अपदस्थ करके सत्ता पर विद्रोहियों के कब्जा करने के तीन महीने बाद गुरुवार को शुरू हुई यह झड़प दमिश्क की नई सरकार के लिए एक बड़ी चुनौती के रूप में उभरी है। सरकार ने कहा कि वे असद के समर्थकों द्वारा किए गए हमलों के खिलाफ कार्रवाई कर रहे हैं।
भारतीय समुदाय के नेता ने ऑस्ट्रेलिया में 5 महिलाओं से किया रेप, मिली 40 साल की सजा
ऑस्ट्रेलिया से एक चौंकाने वाली खबर सामने आई है। यहां एक भारतीय को 5 महिलाओं से रेप के अपराध में 40 साल जेल की सजा मिली है। इस सजा में 30 साल की अवधि तक उसे कोई पैरोल नहीं मिलेगी। जिन महिलाओं के साथ इस शख्स ने रेप किया, उन सभी महिलाओं की उम्र 21 से 27 साल है। ऑस्ट्रेलिया में भारतीय समुदाय के एक नेता को कोरिया की 5 महिलाओं से रेप के अपराध में 40 साल जेल की सजा सुनाई गई। अपराधी को 30 साल की अवधि के दौरान कोई पैरोल नहीं मिलेगी। ऑस्ट्रेलिया की ‘डाउनिंग सेंटर डिस्ट्रिक्ट कोर्ट’ ने शुक्रवार को ये सजा सुनाई। अपराधी की पहचान 43 वर्षीय बालेश धनखड़ के रूप में हुई है। ‘ऑस्ट्रेलियाई एसोसिएटेड प्रेस’ ने बताया कि धनखड़ ने महिलाओं को लुभाने के लिए सिडनी स्थित घर पर नौकरी का फर्जी विज्ञापन जारी किया था। जब वे वहां पहुंचीं तो पूर्व आईटी सलाहकार ने महिलाओं के साथ छेड़छाड़ की और उनसे रेप किया। खबर में बताया गया कि आरोपी ने अपने इस गंदे काम का वीडियो भी बनाया। सभी महिलाओं की उम्र 21 से 27 वर्ष के बीच है और इस अपराध के दौरान वे बेहोश थीं या उनकी हालत काफी खराब थी।
‘हिंदुओं वापस जाओ…’, कैलिफोर्निया के मंदिर में तोडफ़ोड़, लिखे भारत विरोधी नारे
अमेरिका में एक बार फिर हिंदू मंदिर पर हमला किया गया है। इस बार दक्षिणी कैलिफोर्निया के सबसे बड़े हिंदू मंदिरों में से एक श्री स्वामीनारायण मंदिर को अपवित्र किया गया और इसकी दीवारों पर भारत विरोधी नारे लिखे गए। पिछले कुछ महीनों में यह इस तरह की दूसरी घटना है। बीएपीएस स्वामीनारायण मंदिर प्रबंधन ने इसकी पुष्टि करते हुए बताया कि हिंदू समुदाय के खिलाफ नफरत का एक और प्रदर्शन करते हुए कैलिफोर्निया के चिनो हिल्स में उनके मंदिर को निशाना बनाया गया। इसने आगे कहा कि समुदाय कभी भी नफरत को जड़ नहीं जमाने देगा। अमेरिका में एक बार फिर हिंदू मंदिर पर हमला किया गया है। इस बार दक्षिणी कैलिफोर्निया के सबसे बड़े हिंदू मंदिरों में से एक श्री स्वामीनारायण मंदिर को अपवित्र किया गया और इसकी दीवारों पर भारत विरोधी नारे लिखे गए। पिछले कुछ महीनों में यह इस तरह की दूसरी घटना है।