बिच्छू राउंडअप/भूकंप से तबाह म्यांमार में फिर लगे झटके, एक हजार से अधिक लोगों की मौत, 2670 जख्मी

  • रवि खरे
भूकंप

भूकंप से तबाह म्यांमार में फिर लगे झटके, एक हजार से अधिक  लोगों की मौत, 2670 जख्मी
म्यांमार में शुक्रवार को आए 7.7 तीव्रता के विनाशकारी भूकंप के बाद से रह-रहकर झटके महसूस हो रहे हैं। अब तक अध्पिाकृत रुप से एक हजार से अधिक  लोगों की मौत की पुष्टि की जा चुकी है, जबकि 2670 लागों के घायल होने की जानकारी दी गई है। इस दौरान न केवल इमारतें ढह गई, बल्कि कई जगहों पर सडक़ें भी टूट गई हैं। अभी कई जगहों पर क्षतिग्रस्त इमारतों में सैकड़ों लोगों के फंसे होने की जानकारी मिल रही है, जिन्हें निकालने का काम जारी है। इससे मृतकों की संख्या में तेजी से से इजाफा होने की संभावना बनी हुई है। राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र के अनुसार, शुक्रवार रात 11:56 बजे  म्यांमार में रिक्टर पैमाने पर 4.2 तीव्रता का एक और भूकंप आया। एनसीएस के अनुसार, नवीनतम भूकंप 10 किलोमीटर की गहराई पर आया था, जिससे इसके बाद झटके आने की आशंका बनी हुई है। वहीं अफगानिस्तान में भी शनिवार सुबह 5:16 बजे भूकंप के झटके महसूस किए गए। जमीन से 180 किमी की गहराई में आए भूकंप की तीव्रता रिक्टर स्केल पर 4.7 मापी गई।  यह भूकंप म्यांमार और थाईलैंड में आए शक्तिशाली भूकंप के एक दिन बाद आया है, जिसमें सैकड़ों लोग मारे गए और इमारतें, बौद्ध स्तूप, सडक़ें और पुल बुरी तरह नष्ट हो गए। म्यांमार और पड़ोसी थाईलैंड में आए क्रमश: 7.7 और 7.2 तीव्रता के शक्तिशाली भूकंप में इमारतें, पुल और बौद्ध मोनेस्ट्री नष्ट हो गए। म्यांमार में कम से कम 144 लोग मारे गए।

रुपये की जोरदार वापसी, डॉलर के मुकाबले 6 साल की सबसे बड़ी तेजी
विदेशी निवेशकों की वापसी के बाद रुपये ने गिरावट को पीछे छोड़ते हुए जोरदार वापसी की है। मार्च में भारतीय रुपये में डॉलर की तुलना में छह साल की सबसे बड़ी मासिक तेजी देखने को मिली। इस दौरान यह 2.17 फीसदी बढक़र 85.50 के स्तर पर बंद हुआ। इससे पहले नवंंबर, 2018 में रुपये में पांच फीसदी से ज्यादा की बढ़ोतरी रही थी। भारतीय मुद्रा शुक्रवार को 24 पैसे बढ़त में बंद हुई। आंकड़ों के मुताबिक, चालू वित्त वर्ष में रुपया दो फीसदी से अधिक टूट गया है। 2 अप्रैल, 2024 को यह डॉलर की तुलना में 83.42 पर था। विदेशी मुद्रा कारोबारियों ने बताया, पूंजी बाजार में विदेशी निवेशकों की मार्च में वापसी हुई है। इससे घरेलू मुद्रा में उल्लेखनीय वृद्धि देखी गई है। पिछले छह लगातार कारोबारी सत्रों में विदेशी निवेशकों ने 32,000 करोड़ रुपये से अधिक का निवेश किया है।शुक्रवार को अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में भारतीय मुद्रा 85.64 के स्तर पर खुली। दिन के कारोबार के दौरान इसने 85.40 का उच्चतम स्तर और 85.70 का निम्नतम स्तर छुआ। मार्च के पहले और दूसरे सप्ताह तक शेयर बाजार में भारी बिकवाली करने वाले विदेशी संस्थागत निवेशकों ने अब निकासी बंद कर दी है।

गंगा समेत यूपी की 11 नदियों में होगा जल परिवहन, रूट तैयार
उत्तर प्रदेश की 11 नदियों में जल परिवहन की शुरुआत होगी। पहले चरण में प्रदेश में 761 किलोमीटर का रूट तैयार किया गया है। विभिन्न विभागों के अभियंताओं की टीम इन नदियों में जल परिवहन की व्यवहारिकता रिपोर्ट तैयार करेगी। घाटों पर प्लेटफार्म व अन्य व्यवस्थाएं दुरुस्त की जाएंगी। यूपी सरकार की ओर से राज्य में जल परिवहन एवं जल पर्यटन को विकसित करने के लिए उत्तर प्रदेश अंतर्देशीय जलमार्ग प्राधिकरण का गठन किया जा चुका है। उत्तर प्रदेश में गंगा, यमुना सहित 11 राष्ट्रीय जलमार्ग हैं, जो नदियों के जरिए उत्तर प्रदेश से अन्य राज्यों को जोड़ते हैं। ऐसे में जल परिवहन के लिए प्रदेश की 11 नदियों में नए सिरे से संभावनाएं तलाशी जाएंगी। इसमें गंगा नदी में प्रयागराज, वाराणसी से गाजीपुर होते हुए हल्दिया तक का रूट तैयार है। अगले चरण में इसे कानपुर के रास्ते फर्रूखाबाद तक बढ़ाने की तैयारी है। उत्तर प्रदेश अंतरदेशीय जलमार्ग प्राधिकरण संचालन संबंधी नियमानवली को कैबिनेट से मंजूरी मिल चुकी है।

छत्तीसगढ़ में सुरक्षाबलों का फिर बड़ा ऑपरेशन… एनकाउंटर में 16 नक्सली ढेर
छत्तीसगढ़ के सुकमा और दंतेवाड़ा बॉर्डर एरिया पर नक्सलियों और सुरक्षाबलों के बीच लगातार फायरिंग हो रही है। जानकारी के मुताबिक मुठभेड़ में माओवादियों को भारी नुकसान हुआ है और 16 नक्सली ढेर कर दिए गए हैं। सुरक्षाबलों द्वारा क्षेत्र में मुठभेड़ और सर्च ऑपरेशन जारी है। खबर है कि सुरक्षाबलों ने एनकाउंटर में 16 नक्सलियों को मार गिराया है और दो जवानों को मामूली चोटें आई हैं। बता दें कि छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले में शनिवार सुबह सुरक्षा बलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ शुरू हो गई। पुलिस के अनुसार, यह मुठभेड़ केरलापाल थाना क्षेत्र के एक जंगल में हुई, जहां सुरक्षा बलों की संयुक्त टीम नक्सल विरोधी अभियान पर निकली थी। एक अधिकारी ने बताया कि जिला रिजर्व गार्ड और केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल के जवान इस ऑपरेशन में शामिल हैं। अभियान को शुक्रवार रात उस क्षेत्र में माओवादियों की मौजूदगी की खुफिया सूचना मिलने के बाद शुरू किया गया था। इससे पहले मंगलवार को दंतेवाड़ा जिले में सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में तीन नक्सली मारे गए थे।

Related Articles