
- रवि खरे
शेयर बाजार की मजबूत शुरुआत, सेंसेक्स 850 अंक उछला, निफ्टी 24000 के करीब
हफ्ते के पहले कारोबारी दिन सोमवार को शेयर बाजार की मजबूत शुरुआत हुई है। बीएसई सेंसेक्स 850.12 अंक उछलकर 79,483.32 अंक पर खुला है। वहीं एनएसई निफ्टी 115.80 अंकों की तेजी के साथ 23,967.45 अंक पर ट्रेड कर रहा है। आपको बता दें कि पिछले हफ्ते शेयर बाजार में शानदार तेजी रही थी। पिछले हफ्ते सेंसेक्स 3,395.94 अंक चढ़ा था। वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 1,023.1 अंक उछला था। स्थानीय शेयर बाजार में बृहस्पतिवार को लगातार चौथे कारोबारी सत्र में तेजी का सिलसिला जारी रहा था और बीएसई सेंसेक्स 1,509 अंक उछला था। वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज के निफ्टी में 414 अंक की बढ़त रही थी। शुरुआती कारोबार में टेक महिंद्रा, इन्फोसिस, आईसीआईसीआई बैंक, एचडीएफसी बैंक, इंडसइंड बैंक आदि शेयरों में शानदार तेजी है।
कुशीनगर में ब्रेजा की हुई पेड़ से भयानक टक्कर, 6 लोगों की मौके पर ही हुई मौत
उत्तर प्रदेश के कुशीनगर जिले एक कार का खतरनाक एक्सीडेंट हो गया है। एक्सीडेंट इतना खतरनाक था कि हादसे में 6 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई है। मामला नेबुआ नौरंगिया थानाक्षेत्र के भुजौली चौराहे का है। यहां एक तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर सडक़ के किनारे लगे पेड़ से टकरा गई। कार की रफ्तार इतनी तेज थी कि कार की बॉडी पूरी तरह से पिचक गई। घटना में कार सवार 6 लोगों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई जबकि 2 लोग घायल हो गए। मिली जानकारी के मुताबिक, यूपी 32 जेसी 6660 नंबर की ब्रेजा कार पडरौना से खड्डा की ओर जा रही थी। कार में 8 लोग सवार थे। कार चालकर गाड़ी काफी तेज चला रहा था। कार नेबुआ नौरंगिया थाने के भुजौली चौराहे पर पहुंची तभी तेज रफ्तार के कारण गाड़ी अनियंत्रित हो गई जिससे कार सडक़ के किनारे लगे अशोक के पेड़ से टकरा गई। पेड़ से टकराने के बाद कार की बॉडी आगे से पूरी तरह पिचक गई यहां तक कि एयरबैग भी काम नहीं किया।
नाबालिग को ले गई होटल, कई दिनों तक किया बलात्कार, 20 साल की सजा
राजस्थान के बूंदी जिले से हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। बूंदी की एक पोक्सो अदालत ने एक महिला को 20 साल कैद की सजा सुनाई है। महिला पर अक्टूबर 2023 में 17 वर्षीय लडक़े का अपहरण करने और उसका यौन उत्पीडऩ करने के आरोप था। वह इस मामले में दोषी पाई गई और अब कोर्ट ने सजा सुनाई है। जज सलीम बद्र की पीठ ने दोषी महिला पर 45,000 रुपये का जुर्माना भी लगाया है। बूंदी के लोक अभियोजक मुकेश जोशी ने रविवार को बताया कि बूंदी स्थित किशोर न्याय अदालत के आदेश पर पुलिस ने 7 नवंबर 2023 को लालीबाई मोगिया (30) के खिलाफ नाबालिग लडक़े का अपहरण कर यौन उत्पीडऩ करने का मामला दर्ज किया था। पीडि़त नाबालिग लडक़े की मां ने आरोप लगाया था कि मोगिया ने उसके बेटे को बहला-फुसलाकर जयपुर ले गई, जहां वे एक होटल के कमरे में रुके। जोशी ने बताया कि उसने लडक़े को शराब पिलाई और छह-सात दिनों तक उसका यौन शोषण किया। मां की शिकायत के आधार पर भारतीय दंड संहिता की धारा 363 (अपहरण), किशोर न्याय (बच्चों की देखभाल और संरक्षण) अधिनियम और यौन अपराधों से बच्चों का संरक्षण अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया।
बोकारो में सुरक्षाबलों के साथ मुठभेड़ में 9 नक्सली ढेर, रुक-रुककर गोलीबारी जारी
झारखंड के बोकारो जिले में केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल के कोबरा कमांडो के साथ सोमवार को मुठभेड़ में 6 नक्सली मारे गए हैं। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। अधिकारियों ने बताया कि यह मुठभेड़ जिले में लालपनिया इलाके के लुगु हिल्स में सुबह करीब साढ़े पांच बजे हुई। उन्होंने बताया कि ‘209 कमांडो बटालियन फॉर रेजोल्यूट एक्शन’ (कोबरा) के जवानों के साथ मुठभेड़ में चार नक्सली मारे गए और एक इंसास राइफल एवं एक ‘सेल्फ लोडिंग राइफल’ जब्त की गई। उन्होंने बताया कि सुरक्षा बलों एवं नक्सलियों के बीच मुठभेड़ अभी जारी है। कोबरा सीआरपीएफ की विशेष इकाई है जो जंगल युद्ध संबंधी रणनीति में दक्षता के लिए जानी जाती है। सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच हो रही मुठभेड़ अब भी रुक-रुककर जारी है वहीं मारे गए नक्सलियों के शव बरामद कर लिए गए हैं। जवानों को शव के साथ ही राइफलें भी मिली है। सीआरपीएफ और राज्य पुलिस मिलकर नक्सलियों के खिलाफ संयुक्त अभियान चला रही है और नक्सलियों के खात्मा कर रही है।