बिच्छू राउंडप/दिल्ली से जबलपुर जा रहे स्पाइस जेट विमान की इमरजेंसी लैंडिंग

  • नगीन बारकिया
स्पाइस जेट विमान

दिल्ली से जबलपुर जा रहे स्पाइस जेट विमान की इमरजेंसी लैंडिंग
दिल्ली से जबलपुर जा रहा स्पाइसजेट का विमान शनिवार सुबह उड़ान के थोड़ी देर बाद वापस दिल्ली हवाई अड्डे पर लौट आया। स्पाइसजेट के प्रवक्ता की ओर से जानकारी दी गई है कि फ्लाइट के टेक आॅफ करने के बाद जब विमान 5 हजार फीट की ऊंचाई पर पहुंचा तो पायलट के केबिन में धुआं देखा गया। इसके बाद विमान को वापस दिल्ली एयरपोर्ट पर लैंड कराया गया। एक न्यूज एजेंसी की ओर से जारी किए गए एक वीडियो में दिख रहा है कि विमान में धुआं भरा हुआ है। अंदर बैठे यात्रियों को धुएं से काफी परेशानी हो रही है। विमान की इमरजेंसी लैंडिंग के बाद यात्रियों को फिलहाल एयरपोर्ट पर ही रखा गया है। बताया जा रहा है कि दूसरे विमान से यात्रियों को जबलपुर भेजा जाएगा। बता दें कि 19 जून को भी स्पाइस जेट के विमान की इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई थी। विमान में आग की खबर के बाद दिल्ली जा रही विमान को पटना एयरपोर्ट पर लैंड कराया गया था। इस विमान में 185 लोग सवार थे। विमान पटना के जयप्रकाश इंटरनेशनल एयरपोर्ट से 12 बजतक 10 मिनट पर उड़ा था। टेक आॅफ के कुछ ही मिनट के बाद इस विमान के एक पंखे में आग लग गई थी।

अयोध्या के महंत ने जलाया ओवैसी का पोस्टर, कहा- अगली बार जिंदा जलाएंगे
उदयपुर में टेलर कन्हैया लाल की हत्या से आक्रोशित अयोध्या के महंत परमहंस दास ने एआईएमआईएम चीफ असदुद्दीन ओवैसी का पोस्टर जलाया। इतना ही नहीं अयोध्या के तपस्वी छावनी के महंत परमहंस दास ने ओवैसी को देशविरोधी बताया। परमहंस दास बाराबंकी के सिरौली में पहुंचे थे। परमहंस दास ने उदयपुर की घटना के विरोध में मुख्य चौराहे पर असदुद्दीन ओवैसी पोस्टर जलाया। हालांकि, वहां मौजूद पुलिस ने परमहंस के हाथ से पोस्टर छीन लिया और आग बुझा दी। इतना ही नहीं परमहंस दास ने भड़काऊ भाषण देने वाले नेताओं को चेतावनी दी है कि आज पोस्टर जलाया है, कल जिंदा जला देंगे।  इतना ही नहीं परमहंस दास ने कांग्रेस पार्टी और राहुल-प्रियंका गांधी पर भी सवाल उठाए। उन्होंने कहा, चाहें कोई आतंकवादी ही क्यों न हो, फिर भी कांग्रेस पार्टी विशेष समुदाय का विरोध नहीं करती। उन्होंने कहा, जिन प्रदेशों में कांग्रेस की सरकार नहीं है, वहां छोटी सी घटना होने पर भी कांग्रेस के नेता विरोध प्रदर्शन शुरू कर देते हैं। लेकिन राजस्थान में इनकी सरकार होने के बावजूद सोनिया-प्रियंका अब तक नहीं गए। उधर, पोस्टर जलाने की घटना के बाद पुलिस ने परमहंस को हिरासत में ले लिया। इसके बाद उन्हें जिले की सीमा के बाहर पहुंचा दिया गया।

भूकंप से कांपी ईरान की धरती, तीन की मौत
ईरान में आज तेज भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं। भूकंप होर्मोजगन प्रांत के बंदरगाह शहर बंदर अब्बास के दक्षिण-पश्चिम में 100 किलोमीटर (60 मील) नीचे था। रिक्टर पैमाने पर भूकंप की तीव्रता 6.0 रही। टाइम्स ऑफ़ इजराइल के अनुसार भूकंप के झटके इतने तेज थे कि इसके परिणामस्वरूप तीन लोगों की मौत हो गई और कई घायल भी हुए हैं। ईरान में यह 7 दिनों में आया दूसरा भूकंप है। बीते शनिवार को भी ईरान में 5.6 तीव्रता का भूकंप आया था। रिपोर्ट के अनुसार, भूकंप किश प्रांत से 30 किमी उत्तर पूर्व में आया था और इसका केंद्र 10.0 किमी की गहराई पर था। हालांकि उस समय किसी भी जान माल के नुकसान की कोई जानकारी नहीं मिली थी।

मुंबई में आफत बनी बारिश, बिहार में डूबने से 10 और वज्रपात से नौ की मौत
उत्तर भारत में मानसून की बारिश ने जनजीवन अस्त-व्यस्त कर दिया है। मुंबई में भारी बारिश के कारण कई इलाकों में पानी भर गया है। वहीं, बिहार में भारी बारिश के कारण नदियां उफान पर हैं और पानी गांवों तक पहुंच गया है। पानी में डूबने से अब तक बिहार में 10 लोगों की मौत हो चुकी है। इधर दिल्ली-एनसीआर में भी लगातार हो रही बारिश के कारण तापमान में गिरावट दर्ज की गई है। हिमाचल में कई जिलों के लिए येलो अलर्ट जारी किया गया है। मौसम विभाग की मानें तो अगले एक हफ्ते तक उत्तर भारत में बारिश का दौर जारी रहेगा। मुंबई में मूसलधार वर्षा से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया। सड़कों पर इतना पानी जमा हो गया कि लोगों के वाहन बंद हो गए। ऐसे हालात में लोगों को पानी में उतरकर वाहन के साथ बाहर निकलना पड़ा।

Related Articles