वीरेंद्र खटीक को सता रहा विस चुनाव का डर
भाजपा की दूसरी सूची में जिस तरह से अप्रत्याशित रुप से कई केन्द्रीय मंत्रियों व सांसदों को प्रत्याशी बनाया गया है, उससे अब एक और केन्द्रीय मंत्री वीरेन्द्र खटीक को भी विधानसभा चुनाव में प्रत्याशी बनाए जाने का डर सता रहा है। शायद सही वजह है, कि इस फैसले के बीच टीकमगढ़ से सांसद एवं केंद्रीय मंत्री वीरेंद्र खटीक ने मीडिया से चर्चा में कहा कि विधानसभा चुनाव लडऩे की मेरी बिल्कुल भी इच्छा नहीं है। दरअसल, दूसरी सूची आने के बाद चर्चाएं थी कि बीजेपी टीकमगढ़ सांसद खटीक सहित अन्य सांसदों को मैदान में उतारने के कयास लगाए जा रहे हैं।
आरोपियों को संरक्षण देने का विधायक पर आरोप
दबंगों ने जमीन विवाद के चलते एक महिला के साथ बेरहमी से मारपीट की। घटना पिपट थाना इलाके के ग्राम किशनगढ़ की है। महिला की हालत गंभीर बनी हुई है। पीडि़ता का आरोप है कि उसकी जमीन हड़पने के इरादे से गांव के सरपंच चरण सिंह ने अपने बेटों के साथ मिलकर उसके साथ मारपीट की है। महिला का आरोप है कि आरोपियों को विधायक राजेश बबलू शुक्ला का संरक्षण है। इस कारण पुलिस कार्रवाई नहीं कर रही । वहीं विधायक राजेश शुक्ला ने कहा है कि उनका आरोपियों से कोई संबंध नहीं हैं। पीडि़ता ने इस मामले को लेकर विधायक बबलू शुक्ला को भी अवगत कराया, लेकिन उन्होंने केवल आश्वासन दिया। महिला ने यह भी बताया कि आरोपी मेरे साथ ही नहीं बल्कि गांव के अन्य लोगों के साथ अक्सर मारपीट करते हैं।
18 साल बाद आयी बहनों की सुध: नकुलनाथ
मध्यप्रदेश में विधानसभा चुनाव जैसे-जैसे नजदीक आ रहे हैं, नेताओं के बीच जुबानी जंग और एक-दूसरे पर तंज तेज होते जा रहे हैं। प्रदेश में कांग्रेस के इकलौते लोकसभा सांसद नकुलनाथ ने सीएम शिवराज पर तंज करते हुए ट्वीट किया। उन्होंने लिखा कि- शिवराज सिंह चौहान जी 18 वर्षों में आपने बहनों की सुध नहीं ली, बहनोई बेरोजगार घूम रहे है, गरीब महंगाई की मार झेल रहे हैं उनका क्या? आगामी चुनाव में अपनी हार सामने देख अंतिम समय में आप महिला हितेषी बनने का छलावा कर रहे हैं, लेकिन जनता सब जान चुकी है। आपके बहकावे और लालच में नहीं आएगी। जल्द ही प्रदेश की जनता कांग्रेस को जनाधार देकर मजबूत सरकार बनाएगी।
संजय गुप्ता को सचिव जीएडी का जिम्मा
राज्य सरकार ने भारतीय प्रशासनिक सेवा के पांच अफसरों के तबादले किए हैं। बाबू सिंह जामोद सचिव जनजातीय प्रकोष्ठ राजभवन को हटा दिया गया है, उनके स्थान पर अब अमरपाल सिंह को ये जिम्मेदारी दी गई है। जामोद को सचिव योजना एवं सांख्यिकी विभाग एवं सदस्य सचिव राज्य योजना आयोग भोपाल की जिम्मेदारी गई है। इधर संजय गुप्ता एमडी मप्र राज्य कृषि उद्योग विकास निगम भोपाल को सचिव सामान्य प्रशासन विभाग पदस्थ किया गया है। दिलीप कुमार अपर सचिव लोक निर्माण विभाग को एमडी मप्र राज्य कृषि उद्योग विकास निगम, भोपाल की कमान सौंपी गई है। सुश्री संजना जैन उप सचिव लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग को उप सचिव भोपाल गैस त्रासदी, राहत एवं पुनर्वास पदस्थ किया गया है।