बिच्छू डॉट कॉम:टोटल रिकॉल/आखिर सेडमैप की कार्यकारी संचालक अनुराधा सिंघई हुई सस्पेंड

अनुराधा सिंघई

आखिर सेडमैप की कार्यकारी संचालक अनुराधा सिंघई हुई सस्पेंड
राज्य शासन ने उद्यमिता विकास केंद्र (सेडमैप) की कार्यकारी संचालक अनुराधा सिंघई को निलंबित कर दिया है। उनके खिलाफ अनियमितताओं के मामले में जांच चल रही है। वे जांच दल को सहयोग नहीं कर रही हैं और जांच के लिए जरूरी दस्तावेज तक उपलब्ध नहीं करा रही हैं । इसी तरह से वे जांच दल के सामने भी पेश नहीं हो रही हैं। इसे देखते हुए उन्हें निलंबित करने की कार्रवाई की गई है। गौरतलब है कि पिछले साल जुलाई में अनुराधा के खिलाफ धोखाधड़ी की धाराओं में एफआईआर भी दर्ज हो चुकी है। उन पर आरोप था कि पद पर काबिज होने के लिए उन्होंने षड्यंत्रपूर्वक कूटरचित दस्तावेज प्रस्तुत किए थे। इस मामले में फर्जी दस्तावेज तैयार कर नौकरी प्राप्त करने की शिकायत न्यायालय में हुई थी। जिला अदालत ने इस मामले में तथ्यों की सुनवाई के बाद एमपीनगर थाना पुलिस को एफआईआर दर्ज करने के लिए निर्देशित किया था। बाद में वे हाईकोर्ट चली गई थीं और एफआईआर रद्द हो गई।

लक्ष्मण सिंह का राहुल पर तंज, वे नहीं समझते किसानों का दुख-दर्द
पूर्व विधायक लक्ष्मण सिंह ने एक बार फिर से अपनी ही पार्टी के नेता राहुल गांधी पर तंज कसा है। उन्होंने कहा कि राहुल गांधी किसान नहीं हैं। वे किसानों का दुख-दर्द नहीं समझते। जातिगत आरक्षण का विरोधी हूं। इससे समाज में विसंगति होगी। कांग्रेस के नेता ऊपर बैठकर जो तय करते हैं, उन्हें उस क्षेत्र का ज्ञान होना चाहिए। इसके साथ ही उनके द्वारा प्रदेश सरकार भी हमला किया गया है। उन्होंने कहा है कि प्रदेश सरकार किसान विरोधी और निष्क्रिय रही है। इसके चलते प्रदेश में कांग्रेस ब्लॉक स्तर पर धरना प्रदर्शन कर रही है। भारी वर्षा, खाद-बीज की कमी से फसलें खराब हो गई हैं। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार फसलों को दस वर्ष पुराने भाव में खरीद रही है। बिजली बिल जमा न करने से मीटर, काटने एवं मोटर पंप जब्त तक की कार्रवाई की जा रही है।

मुख्यमंत्री ने सुबह पुत्रधर्म और शाम को राजधर्म निभाया
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने पिता जी के निधन पर सुबह जहां पुत्र धर्म का पालन करते हुए अंतिम संस्कार किया , वहीं शोक के बीच शाम को राजधर्म का पालन करते हुए ग्वालियर, धार, झाबुआ जिलों में हुई घटनाओं के संबंध में तीनों जिलों के कलेक्टर से फोन पर चर्चा कर जानकारी प्राप्त की और आम नागरिकों की राहत के लिए आवश्यक निर्देश दिए। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कलेक्टर झाबुआ को निर्देश दिए कि जो दो बच्चियों बह गई उनके परिवार को चार-चार लाख रुपए की सहायता राशि प्रदान की जाए। ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति ना हो यह भी ध्यान रखा जाए। वहीं मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने ग्वालियर कलेक्टर से चर्चा कर ट्रामा सेंटर की घटना की जानकारी प्राप्त की। हालांकि इस घटना में कोई जनहानि नहीं हुई है लेकिन मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कलेक्टर को निर्देश दिए कि भविष्य में ऐसी घटना ना हो इस संबंध में सतर्कता रखी जाए और समस्त स्टाफ सजग रहकर अपना दायित्व निर्वहन करे।

हाईराइज बिल्डिंग में बनेंगे पोलिंग बूथ
मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी सुखवीर सिंह ने कहा-भारत निर्वाचन आयोग द्वारा रिहायशी कॉलोनियों, बड़ी सोसायटियों और बहुमंजिला इमारत (कॉलोनियों) में भी आवश्यकतानुसार मतदान केंद्र बनाने का निर्णय लिया गया है। उन्होंने कहा कि कॉलोनियों के कम्युनिटी हॉल या फिर सोसायटी के ऑफिस को मतदान केंद्र बनाया जा सकता है। सीईओ ने बुधवार को सभी कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारियों के साथ वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए बैठक की। उन्होंने मतदाता सूची के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण – 2025 के तहत जिलों में चल रही प्री-रिवीजन गतिविधियों के संबंध में चर्चा की और आवश्यक निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि बीएलओ अनिवार्य रूप से मतदाताओं के घर-घर जाकर सर्वे करें और प्रतिदिन की प्रगति की रिपोर्ट दें।

Related Articles