
गृह मंत्री अमित शाह आज नीमच में, भूपेंद्र 18 को भोपाल में
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह बुधवार को नीमच आएंगे। रात्रि विश्राम कर गुरुवार को सीआरपीएफ के कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे। केंद्रीय केन्द्रीय वन मंत्री भूपेंद्र यादव 18 अप्रैल को भोपाल आएंगे। वे जनजातीय क्षेत्रों में वन पुनर्स्थापन, जलवायु परिवर्तन और आजीविका जैसे विषयों पर दो दिनी राष्ट्रीय कार्यशाला का शुभारंभ करेंगे। यह प्रशासन अकादमी में होगा। सीएम डॉ. मोहन यादव भी मौजूद रहेंगे। अंतिम दिन राज्यपाल मंगुभाई पटेल समापन करेंगे।
शरबत विवाद पर बोले दिग्विजय- बाबा रामदेव पर दर्ज हो प्रकरण
शरबत विवाद में राज्यसभा सदस्य दिग्विजय सिंह की एंट्री हो गई है। उन्होंने भाजपा और आरएसएस को आड़े हाथ लेते हुए तीखा हमला बोला। आरोप लगाया कि भाजपा शासित राज्यों में अल्पसंख्यकों के साथ दुश्मन जैसा व्यवहार हो रहा है। झूठे मामलों में फंसाया जा रहा है। वक्फ विधेयक को लेकर कहा कि जिस दिन बिल पास हुआ उसके अगले दिन भाजपा सरकार ने चर्च पर हमला शुरू कर दिया। जिन्होंने भी वक्फ विधेयक के खिलाफ बोला, उसे देशद्रोही करार दिया गया। इसमें दिग्जिय सिंह भी है। मंगलवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस में दिग्विजय ने बाबा रामदेव को व्यापारी कहते हुए कहा कि अपने शरबत को बेचने दूसरे शरबत को हिन्दू-मुस्लिम विवाद में डाल दिया। मोहब्बत के शरबत को शरबत जिहाद का नाम दे दिया।
1000 करोड़ की अवैध माइनिंग की जांच करने पीएस को पत्र
बहुचर्चित सहारा जमीन गड़बड़ी की जांच के बीच आर्थिक अपराध प्रकोष्ठ (ईओडब्ल्यू) में पूर्व मंत्री संजय पाठक से जुड़ा एक और मामला सामने आया है। इस बार पाठक की कंपनियों द्वारा जबलपुर के सिहोरा में तय मापदंड से अधिक माइनिंग कर सरकारी खजाने को 1000 करोड़ का नुकसान पहुंचाने की शिकायत की गई है। ईओडब्ल्यू ने खनिज साधन विभाग के प्रमुख सचिव को मामले की जांच के लिए पत्र लिखा गया है। सभी दस्तावेज भी विभाग को दिए गए हैं। शिकायतकर्ता आशुतोष मनु दीक्षित ने ईओडब्ल्यू को दिए शिकायती पत्र में लिखा है कि संजय पाठक की तीन कंपनियों द्वारा स्वीकृत तय मात्रा से अधिक उत्खनन किया गया है। इसमें मेसर्स आनंद माइनिंग कॉरपोरेशन, मेसर्स निर्मला मिनरल्स एवं पैसिफिक एक्सपोर्ट शामिल हैं। तीनों कंपनियों के खिलाफ मध्यप्रदेश प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड द्वारा नियम विरुद्ध अत्यधिक उत्पादन करने का मुकदमा भी दायर किया गया था।
सिंहस्थ से जुड़े कामों में गुणवत्ता और प्रगति जरूरी
मुख्य सचिव अनुराग जैन ने 2028 में होने वाले सिंहस्थ को लेकर उज्जैन और आसपास के जिलों में किए जा रहे कामों की मंगलवार को समीक्षा की। दो टूक कहा- माइक्रो स्तर पर काम करें। तभी गुणवत्ता और प्रगति दिखेगी। किसी तरह की कोई कमी नहीं रहनी चाहिए। सीएस ने दोपहर 12 से 2 बजे के बीच बारी-बारी से कामों की समीक्षा की। बैठक में नगरीय निकाय, निर्माण विभाग, पंचायत एवं ग्रामीण विकास, लोक स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा, जल संसाधन समेत सिंहस्थ से जुड़े काम की जिम्मेदारी वाले विभागों के अपर मुय सचिव, प्रमुख सचिव, सचिव शामिल थे। उज्जैन संभागायुक्त, कलेक्टर, एसपी समेत तमाम अधिकारी भी थे। सूत्रों के मुताबिक सीएस को जिन कामों में लक्ष्य के अनुरूप प्रगति नहीं दिखी, उनके प्रमुखों से कहा है कि अगली बैठक तक अच्छी प्रगति होनी चाहिए। लक्ष्य हो कि सिंहस्थ की सफलता अच्छी हो। यह तभी होगा, जब श्रद्धालुओं को असुविधा न हो।