बिच्छू डॉट कॉम: टोटल रिकॉल/सीएम ने पीएम मोदी का आभार जताया

सीएम ने पीएम मोदी का आभार जताया
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का माधव राष्ट्रीय उद्यान को देश का 58वां और मप्र का 9वां टाइगर रिजर्व की सौगात प्रदान करने के लिए आभार माना है। मुख्यमंत्री ने सोशल मीडिया एक्स पर केन्द्र सरकार के इस निर्णय को प्रदेश के वन्य जीव संरक्षण प्रयासों के लिए ऐतिहासिक कदम बताया है। उन्होंने कहा कि यह मप्र को वन्यजीव संरक्षण के क्षेत्र में मिली एक और बड़ी उपलब्धि है। माधव राष्ट्रीय उद्यान शिवपुरी जिले में स्थित है। यह ऐतिहासिक और प्राकृतिक दृष्टि से बेहद समृद्ध है। टाइगर रिजर्व घोषित करने से यहां वन्यजीवों के संरक्षण के साझा प्रयासों को और अधिक मजबूती मिलेगी।
ग्रीन स्कूल की तर्ज पर विकसित हो रहे  प्रदेश में 730 पीएमश्री स्कूल
प्रदेश में सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाले विद्यार्थियों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा के साथ सभी मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध हों, इस उद्देश्य से प्रदेश के 730 स्कूलों को पीएम श्री स्कूल के रूप में विकसित किया जा रहा है। राज्य के 313 विकासखंडों में 626 (प्रति विकासखंड 2) और नगरीय निकायों में 104 स्कूल विकसित किए जा रहे हैं। केन्द्र सरकार द्वारा पहले चरण में प्रदेश के स्कूल शिक्षा विभाग को 219 करोड़ रुपए की योजना स्वीकृत की गई है। इन स्कूलों को ग्रीन स्कूल की तर्ज पर विकसित किया जा रहा है। इनमें लैब, लाइब्रेरी, व्यावसायिक शिक्षा, आईसीटी लैब, अटल टिंकरिंग लैब आदि की सुविधा दी जा रही है।
सरकार के मंत्रियों के 2500 से ज्यादा जवाब हवा हवाई : पटवारी का आरोप
मध्य प्रदेश विधानसभा में मंत्रियों के 2500 से ज्यादा जवाब में केवल आश्वासन मिला है। इस मामले पर पीसीसी चीफ जीतू पटवारी ने कहा है कि कि मोहन सरकार, शिवराज की तरह सदन में झूठ के पांव पर सरकार चला रहे हैं। मध्यप्रदेश विधानसभा में सदस्यों द्वारा पूछे गए प्रश्नों और सरकार की ओर से दिए गए जवाब केवल आश्वासन हैं। मामले को लेकर उन्होंने  सोशल मीडिया एक्स पर कार्टून कैरिकेचर के साथ पोस्ट किया है। जीतू पटवारी ने एक्स पर लिखा-भाजपा नहीं, ये आश्वासन सरकार है! मप्र विधानसभा में जनता से जुड़े सवालों पर मुख्यमंत्री मंत्रियों के 2500 से ज्यादा जवाब सिर्फ आश्वासन बने हुए हैं! मतलब साफ डॉ. मोहन यादव की सत्ता भी शिवराज सरकार की तरह ही सदन में झूठ के पांव पर सरक रही है। झूठ की ऐसी झूठी राजनीति सरकार के हर विभाग की है।
सरकार बजट सत्र के दूसरे दिन लेगी फिर कर्ज  
मध्य प्रदेश सरकार बजट सत्र के दूसरे दिन 11 मार्च को 4 हजार करोड़ रुपए का कर्ज लेगी। सरकार को रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया से कर्ज लेने की स्वीकृती मिल गई है। इस महीने में सरकार का यह दूसरा कर्ज होगा। इससे पूर्व गत 4 मार्च को सरकार ने 6 हजार करोड़ रुपए का कर्ज लिया था।  वित्त विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक वित्तीय वर्ष 2024-25 में सरकार की कर्ज लेने की अधिकतम सीमा 64 हजार 700 करोड़ रुपए है। मप्र सरकार इससे पूर्व 47  हजार करोड़ रुपए का लोन ले चुकी है। चार हजार करोड़ का कर्ज लेने के बाद कर्ज की राशि बढक़र 51 हजार करोड़ रुपए हो जाएगी। एक अप्रैल से नया वित्तीय वर्ष शुरू हो जाएगा। नए वित्तीय वर्ष में लोन लेने के लिए केंद्र राज्य सरकारों को नए सिरे से अनुमति जारी करेगा। मप्र सरकार ने चालू वित्तीय वर्ष का पहला लोन अगस्त में लिया था।
भाजपा समर्थकों को कांग्रेस से कब निकालेंगे राहुल गांधी : दिग्विजय
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता एवं मप्र के पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह ने राहुल गांधी से भाजपा समर्थकों के खिलाफ कार्रवाई की अपील की है, खासकर कांग्रेस में शामिल भाजपा समर्थकों को निष्कासित करने की बात की है। राहुल गांधी ने गुजरात में पार्टी कार्यकर्ताओं से भाजपा समर्थकों को अलग करने की बात कही थी। दिग्विजय सिंह ने अपने बयान में आरएसएस पर भी हमला किया। मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने  विपक्ष के नेता राहुल गांधी से चौंकाने वाली अपील की है। उन्होंने रविवार को राहुल गांधी से पार्टी के भीतर भाजपा समर्थकों के खिलाफ कार्रवाई करने की बात कही है।  

Related Articles