राज्यसभा सांसद विवेक तन्खा बोले- हम सोए जरूर हैं ,मगर मृत नहीं हैं
प्रदेश का पहला डेयरी साइंस कॉलेज जबलपुर की जगह उज्जैन में खुलने को लेकर कांग्रेस के राज्यसभा सांसद विवेक तन्खा ने अपने एक्स अकाउंट पर प्रदेश के सीएम डॉ. मोहन यादव से कहा कि आप पूरे प्रदेश के मुखिया हैं, जबलपुर की अस्मिता का सम्मान भी आपका कर्तव्य है। हम सोए जरूर हैं, मगर मृत नहीं है। यह तो अन्याय की हद है। जबलपुर और महाकौशल के साथ यह खेल कब तक चलेगा। उन्होंने लिखा कि कांग्रेस सरकार द्वारा स्वीकृत डेयरी साइंस कॉलेज अब उज्जैन जाएगा। दरअसल इस कॉलेज को उज्जैन ले जाने की तैयारी कर ली गई है।
मुझे टिकट मिले, इस मंशा से कभी काम नहीं किया : कार्तिकेय
बुदनी विधानसभा क्षेत्र से बीजेपी ने विदिशा के पूर्व सांसद रमाकांत भार्गव को उम्मीदवार बनाया है। यह सीट मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की परंपरागत सीट है और उम्मीद की जा रही थी कि इस बार शिवराज के बेटे कार्तिकेय सिंह चौहान को टिकट मिल सकता है। लेकिन अब पार्टी द्वारा भार्गव को उम्मीदवार बनाए जाने के बाद कार्तिकेय सिंह चौहान की प्रतिक्रिया सामने आई है। कार्तिकेय ने मीडिया से बातचीत में कहा, मैंने कभी इस मंशा से काम नहीं किया कि मुझे टिकट मिले। बुधनी के लोगों के पास जाने के लिए मुझे टिकट की आवश्यकता नहीं है। मैंने हमेशा एक आम कार्यकर्ता की तरह उनके लिए काम किया है। हम एक विचारधारा से जुड़े हुए लोग हैं। यहां व्यक्तिगत इच्छाओं का कोई महत्व नहीं है। हमारे लिए केवल विचारधारा मायने रखती है, जो पार्टी के हर कार्यकर्ता को एक सूत्र में बांधकर रखती है। इसी विचारधारा के लिए हम काम करते हैं और करते रहेंगे। उन्होंने कहा, मेरे लिए इससे बड़ा कोई सौभाग्य नहीं हो सकता कि पार्टी के मेरे सभी साथियों ने मेरा नाम पैनल तक पहुंचाया।
21वीं सदी महिलाओं की सदी : कृष्णा गौर
पिछड़ा वर्ग एवं अल्पसंख्यक कल्याण राज्यमंत्री कृष्णा गौर ने कहा है कि 21वीं सदी महिलाओं की सदी है और हम मानते हैं कि 21वीं सदी महिलाओं के लिए एक नए अवसर, एक नई ऊर्जा का संचार करने के लिए आई है। राज्य मंत्री गौर रविवार को टीटी नगर मॉडल स्कूल के सभागार में भारतीय जैन मिलन संस्था के 19वें राष्ट्रीय मातृशक्ति सम्मेलन कार्यक्रम को संबोधित कर रही थी। उन्होंने कहा कि इस प्रकार के आयोजन मातृशक्ति की योग्यता और प्रतिभा को निखारते है। उन्होंने मातृ शक्तियों को अखंड सौभाग्य और असीम समर्पण के पावन पर्व करवा चौथ की शुभकामनाएं दी और कहा कि यह पावन पर्व आप सबके जीवन में खुशहाली, सुख समृद्धि व इस बंधन को अटूट बनाने वाला नई ऊर्जा का संचार करने वाला पर्व हो। उन्होंने कहा कि आप भारतीय सनातन संस्कृति की परंपरा के अनुसार जन्मों-जन्मों तक पीढिय़ों तक अपने परिवार के लिए सेवा भाव के समर्पण के साथ काम करती रहे।
निवेश के लिए प्रस्तावित जमीन पर विधायक का विरोध
भारत आदिवासी पार्टी से सैलाना विधायक कमलेश्वर डोडियार ने रतलाम क्षेत्र में निवेश के लिए दी जा रही जमीन का विरोध किया है। मुख्यमंत्री के नाम लिखे पत्र में कहा कि बिबडोद, सरवानी खुर्द, जामथुन, जुलवानिया, पलसोड़ी, रामपुरिया की जो 1666 हेक्टेयर सरकारी व निजी भूमि निवेश के लिए दिए जाने की योजना है, उससे नागरिकों का हित जुड़ा है, वे उस जमीन के माध्यम से जीवन यापन कर रोजी-रोटी चलाते हैं इसलिए उक्त जमीन को निवेश योजना से बाहर रखा जाए।