बिच्छू डॉट कॉम: टोटल रिकॉल/एमपी को जल्द मिलेगी नए टाइगर रिजर्व की सौगात: सीएम यादव

एमपी को  जल्द मिलेगी नए टाइगर रिजर्व की सौगात: सीएम यादव
मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने मीडिया से चर्चा में कहा कि जल्दी ही मप्र को नौवें टाइगर रिजर्व की सौगात मिलेगी। इससे बाद चंबल एरिया में रोजगार, विकास और समृद्धि के रास्ते खुलेंगे। एमपी के लोगों को नए टाइगर रिजर्व के रूप में माधव नेशनल पार्क की सौगात मिलेगी। इससे यहां पर्यटकों की आवाजाही बढ़ेगी। मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश के आठ टाइगर रिजर्व में पर्यटकों का आना-जाना लगा रहता है। इन टाइगर रिजर्व के कारण होटल, रिसोर्ट, रुकने के अन्य स्थान हर सीजन में भरे रहते हैं। यह पर्यटकों का एमपी के प्रति प्रेम दशार्ता है। एमपी के जंगल में जीव स्वाभाविक रूप से रह रहे हैं। जंगल की समृद्धि भी इससे दिखाई देती है। चंबल क्षेत्र में नए टाइगर रिजर्व के ऐलान के बाद एमपी में पर्यटकों के लिए नया क्षेत्र खोलेंगे। इससे चंबल में विकास और समृद्धि का नया द्वार खुलेगा। उन्होंने कहा कि डाल्फिन और घडिय़ाल प्रोजेक्ट पर भी चंबल नदी में काम चल रहा है।
कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष पटवारी के खिलाफ जमानती वारंट जारी
एमपी-एमएलए मजिस्ट्रेट कोर्ट ने कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष जीतू पटवारी के खिलाफ 500 रुपए का जमानती वारंट जारी किया है। मामला भिंड के उमरी पुलिस थाने का है, जहां 4 मई 2024 को पूर्व विधायक पटवारी के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। प्रकरण की अगली सुनवाई 7 अप्रैल को होगी। मामला लोकसभा चुनाव के समय का है, जब चुनाव प्रचार के दौरान कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष ने बसपा प्रत्याशी देवाशीष जरारिया पर कथित रूप से भाजपा से सांठ-गांठ करने का आरोप लगाया। बसपा प्रत्याशी के निर्वाचन अभिकर्ता अशोक गुप्ता की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज किया है।
विधायक को धमकी, विस में सवाल पूछा तो खैर नहीं
विधानसभा के बजट सत्र में एक निजी अस्पताल को लेकर सवाल पूछने पर गोहद के कांग्रेस विधायक केशव देसाई को जान से मारने की धमकी मिली है। विधायक देसाई ने सीएम डॉ. मोहन यादव और विधानसभा अध्यक्ष नरेंद्र सिंह तोमर को पत्र लिखकर शिकायत की है। इसमें कहा गया है कि ग्वालियर के एपिल हॉस्पिटल के संचालक डॉ. अमित यादव व भाई अंकित ने उन्हें धमकाया है। कहा कि अस्पताल में घोटाले पर सवाल उठाया तो खैर नहीं।
नेता प्रतिपक्ष ने कहा- नोटिस का जवाब भी देंगे और कोर्ट भी जाएंगे
मंत्री गोविंद सिंह राजपूत ने नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार को 20 करोड़ रुपए का मानहानि का नोटिस भेजा है। सिंघार ने मंत्री पर परिवहन विभाग में घोटाले के आरोप लगाए थे। सिंघार को पंद्रह दिनों में नोटिस का जवाब देना होगा। सिंघार ने नोटिस को लेकर एक्स पर लिखा, नोटिस का जवाब भी देंगे और कोर्ट भी जाएंगे। न डरे हैं, ना डरेंगे। भाजपा सरकार कांग्रेस कार्यकर्ताओं को दबाने की साजिश रच रही है। झूठे केस लगाकर डराने की कोशिश की जा रही है, लेकिन हम पीछे हटने वाले नहीं हैं। मैं कांग्रेस विधायक दल की ओर से कहना चाहता हूं कि हम आपके मान सम्मान के लिए आपके साथ मजबूती से खड़े हैं। प्रदेश में नर्सिंग घोटाला, परिवहन घोटाले पर भाजपा की चुप्पी क्यों है। इन घोटालों में भाजपा के मंत्री और पूर्व मंत्री लिप्त हैं, जिन्हें बचाया जा रहा है। जनता के पैसों की लूट पर सरकार मौन क्यों। जब कांग्रेस जवाब मांगती है, तो झूठे केस लगाकर दबाने की कोशिश होती है।

Related Articles