
महाकुंभ की वायरल साध्वी हर्षा रिछारिया ने दी खुदकुशी की धमकी
प्रयागराज महाकुंभ से देशभर में सनसनी बनीं भोपाल की हर्षा रिछारिया ने खुदकुशी की धमकी दी है। हर्षा ने इंटरनेट मीडिया पर एक वीडियो अपलोड किया है, जिसमें वह कह रही हैं कि उन्हें बदनाम करने की कोशिश की जा रही है। कुछ धर्म विरोधी लोग एआई के जरिए अभद्र वीडियो बना रहे हैं। इन वीडियो को लेकर उन्हें रोजाना फोन व मैसेज आ रहे हैं। हर्षा ने कहा महाकुंभ से प्रतिज्ञा ली थी कि हिंदुत्व के लिए काम करूंगी। युवाओं को जागरूक करूंगी। धर्म संस्कृति को आगे बढ़ाने का काम करूंगी। मुझे महादेव ने जिस हद तक हिम्मत दी है, उस हद तक सनातन के लिए काम करूंगी, लेकिन जिस दिन टूट गई, उस दिन सबका नाम लिखकर जान दूंगी। मंगलवार शाम को हर्षा ने इंस्टाग्राम पर वीडियो साझा किया।
मंत्री पटेल बोले- स्वच्छता पर बनाएं रील, पाएं 2 लाख का इनाम
राज्य सरकार युवाओं को रील प्रतियोगिता के तहत दो लाख रुपए तक की प्रोत्साहन राशि देगी। इसके लिए प्रतिभागियों को 15 अप्रैल तक गांवों में कचरे से जुड़ी जागरूकता पर रील बनाकर सरकार द्वारा निर्धारित लिंक पर अपलोड करनी होगी। पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री प्रहलाद सिंह पटेल ने प्रतियोगिता की घोषणा करते हुए कहा कि प्रदेशभर से प्राप्त रीलों में से सर्वश्रेष्ठ पांच प्रतिभागियों को नकद पुरस्कार दिया जाएगा। मंत्री प्रहलाद पटेल ने कहा कि गांवों में कचरा न फैले, इसके लिए कचरा प्रबंधन पर सभी को मिलकर काम करना होगा। इस उद्देश्य से स्वच्छ एमपी रील प्रतियोगिता शुरू की जा रही है। प्रतियोगिता के तहत नौजवान बेटे-बेटियां और अभिभावक स्वच्छता व अच्छी आदतों पर रील बनाकर भेज सकते हैं। उन्होंने कहा कि इस पहल से न केवल प्रतिभागी आर्थिक पुरस्कार प्राप्त करेंगे, बल्कि समाज को जागरूक करने में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगे।
बोलीं उमा- नेहरू और गांधी के विकास मॉडल को अपनाएं मुख्यमंत्री
महाशिवरात्रि पर महाकाल दर्शन के लिए उज्जैन आईं पूर्व सीएम उमा भारती ने पूर्व प्रधानमंत्री पं. जवाहरलाल नेहरू की नीति की सराहना की। उन्होंने इसे सीएम डॉ. मोहन यादव को अपनाने की सलाह दी। बोलीं- हमें नेहरू और गांधी के विकास मॉडल का संतुलित मेल करना होगा जैसे प्रधानमंत्री मोदी में यह संतुलन दिखता है। वैसे ही सीएम इसे अपनाएं तो एमओयू जमीन पर उतरेंगे, निवेश का लाभ मिलेगा। वे बोलीं-देश में दो विकास मॉडल रहे। पहला, नेहरू का उद्योगों पर केंद्रित था, दूसरा महात्मा गांधी का ग्रामीण अर्थव्यवस्था और स्वाबलंबन पर आधारित था।
आईएएस पंकज जैन दिल्ली के लिए रिलीव, विशेष सहायक बने
राज्य शासन ने केंद्रीय खनन मंत्री जी. किशन रेड्डी के निज सचिव बनाए गए मप्र भवन विकास निगम के प्रबंध संचालक डॉ. पंकज जैन को रिलीव कर दिया है। पंकज जैन खान मंत्रालय में उप सचिव स्तर के अधिकारी के रूप में बतौर निज सचिव कार्य करेंगे। शासन ने उनकी सेवाएं 5 साल की अवधि अथवा केंद्रीय मंत्री के कार्यकाल की अवधि के को-टर्मिनस आधार अथवा जब तक जैन केंद्रीय मंत्री के निज सचिव के रूप में कार्य करना समाप्त कर दें, तब तक अथवा अन्य आगामी आदेश जो भी पहले हो के लिए भारत सरकार को सौंपी हैं।