बिच्छू डॉट कॉम: टोटल रिकॉल/कानून व्यवस्था खराब, टीआई झूठे मुकदमे दर्ज करते हैं: मंत्री कंषाना

मंत्री कंषाना

कानून व्यवस्था खराब, टीआई झूठे मुकदमे दर्ज करते हैं: मंत्री कंषाना
प्रदेश सरकार में  कृषि मंत्री ऐदल सिंह कंषाना ने कहा कि मुरैना शहर की कानून व्यवस्था बदहाल है, सरकार का मंत्री होने के नाते इस बात को स्वीकार करता हूं। मुरैना नगर निरीक्षक (कोतवाली टीआई) का व्यवहार ठीक नहीं है। – वह पैसे (रिश्वत) लेने के बाद भी लोगों को परेशान करते हैं। उन्होंने कहा-मैं आपको बता दूं कि कोतवाली टीआई झूठे मुकदमे भी दर्ज करते हैं। मेरे सामने कई मामले आए हैं, जिनमें कोतवाली टीआई ने द्वेष भावना से झूठे केस दर्ज किए हैं। शहर की कानून व्यवस्था को लेकर मैंने 8 दिन पहले भी उच्च स्तर पर शिकायत की है। मुख्यमंत्री खुफिया जांच करा रहे हैं। जल्द ही आपको परिणाम दिखेंगे। मंत्री ने कहा कि मुरैना नगर निरीक्षक की लापरवाही है और जो बड़े अफसर मॉनिटरिंग करते हैं, उनका कामकाज भी सही नहीं। इस सबकी जानकारी डीजीपी से लेकर सीएम तक को है।

मंत्री परमार बोले, इस सत्र से हो सकते हैं कॉलेज छात्रसंघ चुनाव
उच्च शिक्षा मंत्री इंदर सिंह परमार ने कहा, छात्र संगठनों की मांग पर सकारात्मक तरीके से सरकार विचार कर रही है, जल्द छात्रसंघ चुनाव पर निर्णय करेंगे। इस शैक्षणिक सत्र में चुनाव की संभावना पर मंत्री ने कहा कि यह हो सकते हैं। हालांकि चुनाव किस प्रणाली से होंगे, यह उन्होंने स्पष्ट नहीं किया। मंत्री परमार ने मीडिया से बातचीत में केंद्र और राज्य सरकार की योजनाओं को गिनाने के साथ कालेज में ड्रेस कोड लागू करने व इसके लिए महाविद्यालय स्तर पर सहमति बनाकर निर्णय लेने की बात कही। उनका कहना है कि  ड्रेस कोड पर स्पष्ट मत है कि किसी संस्था का गणवेश अलग होने से वहां के विद्यार्थियों और संस्था की अपनी अलग – पहचान होती है। उससे अनुशासन दिखता है और समानता का भाव आता है।  व्यापक विचार विमर्श और सभी से चर्चा कर ड्रेस कोड लागू करेंगे।

देश को पहली बार अपरिपक्व और गैर जिम्मेदार नेता विपक्ष मिला: पवैया
लोकसभा में नेता विपक्ष राहुल गांधी पर हमला बोलते हुए भाजपा के महाराष्ट्र सहप्रभारी और पूर्व मंत्री जयभान सिंह पवैया ने कहा है कि देश को पहली बार ऐसा गैर जिम्मेदार एवं अपरिपक्व नेता विपक्ष मिला है।  प्रेस कांफ्रेंस में पवैया ने कांग्रेस पार्टी और राहुल को आड़े हाथों लेते हुए कहा- कांग्रेस ऐसी स्थिति में है कि भाजपा का विरोध करते- करते उसके नेता सनातन धर्म और पीएम नरेंद्र मोदी का विरोध करते-करते देश का विरोध करने लगते हैं। रूस का सर्वोच्च नागरिक सम्मान पहली बार भारतीय प्रधानमंत्री के तौर पर नरेंद्र मोदी को मिला है। देश को मिले इस सम्मान पर भी कांग्रेस नेता खुश नहीं हो सके, क्या ये लोग देश का विरोध करते हैं। पवैया ने कहा कि कांग्रेस विपक्ष के रूप में भी लोकतंत्र में मजाक का विषय बन गई है।

बीजेपी विधायकों को  100 करोड़ क्यों
भाजपा सरकार ने अपने विधायकों को संभागवार 100 करोड़ की राशि देने को लेकर कांग्रेस के विधायक जयवर्धन सिंह ने आपत्ति जताते हुए सरकार पर पक्षपात का आरोप लगाया है। कांग्रेस विधायक जयवर्धन सिंह ने कहा कि मुख्यमंत्री बताएं। ये राशि किस मद से देंगे। कांग्रेस विधायकों को राशि कम क्यों? मेरी मुख्यमंत्री से मांग है कि जब वह संभागवार विधायकों को बुलाए। उसमें भेदभाव ना करें। प्रदेश के विकास के लिए कांग्रेसी विधायक भी वचनबद्ध है। विधायक सिंह ने रघुनंदन शर्मा के बयान पर कहा कि वे भाजपा के बहुत वरिष्ठ नेता है। मैं उनका सम्मान करता हूं। 17 सालों में बीजेपी के राज में जो गंदगी पूरे प्रदेश में फैली हुई है, उसे दूर करना जरूरी है। मेरा सीएम से अनुरोध है कि मध्यप्रदेश को स्वच्छ बनाने में सरकार कदम उठाए। व्यापमं 2, नर्सिंग घोटाला समेत अन्य गड़बड़ी की जांच हो, रघुनंदन शर्मा ने सरकार को आईना दिखाया है। सिंह ने सवाल उठाया कि क्या बीजेपी के विधायकों के लिए सरकार ने अलग से योजना शुरू की है ?

Related Articles