विधायक जंडेल का विवादित बयान युवाओं से बोले- दुकानें जलाओ
आए दिन विवादित बयानों को लेकर सुर्खियों में बने रहने वाले श्योपुर के कांग्रेस विधायक बाबू जंडेल का एक वीडियो वायरल हो रहा है। जिसमें वह युवाओं से कह रहे है कि, दुकानें जलाओ, तोडफ़ोड़ करो, लोकतंत्र और कलेक्टर क्यों है, अगर फ्री हो तो सब करो। उन्होंने राजस्थान के गुर्जर आंदोलन का जिक्र करते हुए कहा कि गुर्जर पटरियां उखाड़ते हैं, यहां भी रणनीति बनाना पड़ेगी, मैं बैठकें लूंगा। उन्होंने सरकार को घेरने की बात भी कही। जानकारी के अनुसार कांग्रेस विधायक बाबू जंडेल सोमवार शाम को कोतवाली थाने के सामने चल रहे धरने में समाजसेवी मुकेश मीणा के समर्थन में अपने समर्थकों के साथ पहुंचे थे। तब उन्होंने यह बयान दिया। विधायक के इस बयान को लेकर अब विपक्षी उन पर हिंसा के लिए भडक़ाने के आरोप लगा रहे हैं।
उद्यमी ही नहीं उद्योग मंत्री भी बनेंगी महिलाएं : सीएम
मुख्यमंत्री मोहन यादव ने महिला उद्योगपति व उद्यमी सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा कि भारतीय संस्कृति में महिलाएं शक्ति और सामथ्र्य का प्रतीक मानी गई हैं। रानी लक्ष्मी बाई, देवी अहिल्या और रानी दुर्गावती ने पराक्रम और अपनी क्षमता के कई उदाहरण आज भी प्रेरणा के स्त्रोत हैं। मुख्यमंत्री ने कहा कि, बहनों का आशीर्वाद और शुभकामनाएं भाईयों के लिए सदैव फलदायी रही है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने महिलाओं की समाज के लिए प्रतिबद्धता को पहचानते हुए ही लोकसभा और विधानसभा में 33 प्रतिशत आरक्षण की व्यवस्था की है।सीएम ने कहा, राज्य सरकार भी स्थानीय निकायों में महिलाओं को 50 प्रतिशत आरक्षण उपलब्ध करा रही है, जो देश में सर्वाधिक है। वह दिन दूर नहीं है जब महिलाएं केवल उद्यमी ही नहीं, अपितु उद्योग मंत्री भी बनेंगी। मुख्यमंत्री ने 99 इकाइयों का लोकार्पण और 12 इकाइयों का वर्चुअली भूमि पूजन किया।
इंदौर और भोपाल बनेंगे वेटलैंड सिटी अधिमान्यता के लिए भेजा प्रस्ताव
देश में भोपाल एवं इंदौर पहले दो शहर हैं, जिन्होंने वेटलैंड सिटी के रूप में अधिमान्यता के लिए प्रस्ताव दिया है। यह जानकारी राज्य वेटलैंड प्राधिकरण की चौथी बैठक में दी गई। पर्यावरण एवं वन मंत्री रामनिवास रावत ने बैठक की अध्यक्षता करते हुए नदी, तालाबों के किनारों पर पौधे लगाने और नदी-तालाब को शहर के सीवेज से प्रदूषित होने से रोकने के निर्देश दिए। मंत्री रावत ने कहा कि मध्यप्रदेश नदी तालाबों से एक संपन्न राज्य है। सरकार और समाज को मिलकर तालाबों का संरक्षण करना चाहिए। उन्होंने कहा कि राज्य शासन तालाबों के समुचित संरक्षण के लिए प्रतिबद्ध है। जल स्रोतों का बचाना राज्य शासन की उच्च प्राथमिकता है। बैठक में पर्यावरण विभाग के प्रमुख सचिव गुलशन बामरा ने प्राधिकरण के कार्यों एवं कार्ययोजना के महत्वपूर्ण बिन्दुओं की जानकारी दी।
बीजपी में पॉवर पॉलिटिक्स को लेकर चल रही खींचतान: पटवारी
भाजपा सरकार के मंत्रियों को जिला का प्रभार वितरण करने पर प्रदेश कांग्रेस जीतू पटवारी ने निशाना साधा है। पटवारी ने कहा कि जिलों के प्रभार वितरण में भी सीएम ने बड़ा रिमोट अपने हाथ में ही रखा है। ट्वीट करते हुए पटवारी ने लिखा सीएम ने 7 महीने बाद मंत्रियों को जिले के प्रभार सौंप दिए हैं। दिल्ली के दखल और देर रात की मशक्कत में फिर यह साबित कर दिया है कि बीजेपी में पॉवर पॉलिटिक्स को लेकर गहरी और गंभीर किस्म की खींचतान बनी हुई है। इंदौर के बीजेपी नेता ही यह सवाल पूछ रहे हैं कि जो व्यक्ति अपने गृह नगर को नियंत्रित नहीं कर पा रहा है, वह महानगर की जिम्मेदारी कैसे निभाएगा। कैलाश विजयवर्गीय और प्रहलाद पटेल जैसे सीनियर मंत्रियों को इंदौर, भोपाल और ग्वालियर जैसे जिलों के प्रभार नहीं देकर गुपचुप हो रही चर्चा को सरेआम कर दिया गया है। चर्चा सिर्फ यह है कि कुलीनों के कुनबे में कलह मची है।