बिच्छू डॉट कॉम: टोटल रिकॉल/सरकार का संकल्प है हर हाथ को काम, हर खेत को पानी: मुख्यमंत्री यादव

सरकार का संकल्प है हर हाथ को काम, हर खेत को पानी: मुख्यमंत्री यादव
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा है कि हमारी सरकार किसानों को सिंचाई के लिए पर्याप्त पानी और बिजली उपलब्ध करा रही है। हमारे पूर्व प्रधानमंत्री स्व. अटल बिहारी वाजपेई ने 20 वर्ष पहले जो नदी जोड़ो का सपना देखा था आज वह प्रदेश में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में पूरा हो रहा है। प्रधानमंत्री ने हमें केन-बेतवा लिंक योजना के लिए 1 लाख करोड़ रुपए दिए हैं। इस योजना से पूरे बुंदेलखंड क्षेत्र की तस्वीर बदल जाएगी। एक अन्य 70 हजार करोड़ रुपए की पार्वती-कालीसिंध-चंबल योजना पर भी कार्य शुरू हुआ है। प्रदेश के प्रत्येक के गांव, एक-एक खेत तक पानी पहुंचाया जाएगा। इस बार किसानों के लिए गेहूं का समर्थन मूल्य होगा 2600 रूपए होगा। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि मध्यप्रदेश सरकार का उद्देश्य हर हाथ को काम और हर खेत को पानी देना है। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि हर खेत को पानी और बिजली की सुविधा मिले तो किसान समृद्धशाली होंगे और फसलरूपी सोना जरूर मिलेगा।

मंत्री प्रहलाद का एक्स अकाउंट हैक साइबर सेल में की शिकायत
हैकर्स ने प्रदेश के पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री प्रहलाद पटेल के एक्स अकाउंट को सोमवार रात हैक कर कांग्रेस के नाम का जिक्र कर पोस्ट कर दी। पोस्ट में लिखा कि भारतीय कांग्रेस को यह घोषणा करते हुए खुशी हो रही है कि हम देश के भीतर ब्लॉकचेन तकनीक का लाभ उठाते हुए अपना आधिकारिक डिजिटल टोकन पेश करेंगे। हैकर्स ने इसके अलावा भी कई पोस्टें की। जानकारी लगते ही मंत्री पटेल ने संज्ञान लिया और भोपाल साइबर सेल में शिकायत दर्ज कराई। मंत्री पटेल ने फेसबुक सहित अन्य एक्स अकाउंट से बयान जारी किया कि उनके अकाउंट से आने वाले किसी भी पोस्ट को सही न मानें। यह भी लिखा कि एक्स अकाउंट से कुछ आपत्तिजनक कंटेंट हाल ही में पोस्ट किया गया था, जिससे मेरा कोई संबंध नहीं है।

सिंधिया ने खिलाड़ी के जूते के फीते बांधे
केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया सोमवार को जिलास्तरीय ओपन सांसद खेल प्रतियोगिता के समापन मौके पर खिलाडिय़ों के बीच पहुंचे। इस दौरान उन्होंने एक खिलाड़ी के जूता बंद बांधे, तो पारंपरिक सितौलिया और बैडमिंटन खेल भी खेला। इस मौके पर सिंधिया ने कहा कि हार और जीत खेल का सार होता है। सांसद खेल प्रतियोगिता की शुरुआत प्रधानमंत्री द्वारा की गई थी, जिसका उद्देश्य खेल विधा में ग्रामीण क्षेत्र से हुनर को बाहर लाना था। इस दौरान उन्होंने खिलाडिय़ों से परिचय प्राप्त किया, तो मैदान में रुककर ही खेलों का आनंद लिया। सिंधिया ने कहा कि सभी खेल हमें आपसी सद्भाव के साथ खेलने की प्रेरणा देते हैं। उन्होंने उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले दिव्यांग खिलाडिय़ों को ग्वालियर में प्रशिक्षण दिलाने तथा जूडो खेल के अद्योसंरचना के लिए प्रोजेक्ट रिपोर्ट बनाकर सांसद निधि से राशि देने की बात कही। उन्होंने कहा कि जिला हर क्षेत्र में प्रगति की राह पर आगे बढ़ रहा है।

मप्र-यूपी के बीच अराजकता का डबल-इंजन: पटवारी
प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी ने महाकुंभ 2025 में स्नान के लिए जाने वाले श्रद्धालुओं की भारी भीड़ और घंटों जाम फंसे होने को लेकर सियासी निशाना साधा है। उन्होंने एमपी और यूपी सरकार के अलावा प्रशासन की व्यवस्था को लेकर भी सवाल उठाए हैं। मामले को लेकर उन्होंने सोशल मीडिया एक्स पर महा- कुंभ बनाम महा-जाम शीर्षक से पोस्ट किया है। पटवारी ने लिखा है कि मप्र के रीवा, कटनी, मैहर, चित्रकूट, जबलपुर से ही महाजाम यात्रा बाधित कर रहा है। संगम से 250 किमी पहले श्रद्धालुओं को रोक रहे हैं। मध्य प्रदेश-उत्तर प्रदेश के बीच अराजकता का डबल-इंजन, बुलेट ट्रेन से तेज दौड़ रहा है और सरकारी समन्वय की कमी परेशानी बढ़ा रही है। सडक़ों पर कई किमी कतारें हैं। लोग खाने-पीने की किल्लत का सामना कर रहे हैं। प्राथमिक उपचार भी नहीं मिल पा रहा है।

Related Articles