सीहोर एसपी मयंक अवस्थी के खिलाफ वारंट जारी
मध्य प्रदेश मानवाधिकार आयोग ने सीहोर के पुलिस अधीक्षक मयंक अवस्थी के खिलाफ 5000 का जमानती वारंट जारी किया है। साथ ही उन्हें 29 जनवरी 2025 को आयोग के समक्ष व्यक्तिगत रूप से उपस्थित होने का भी निर्देश दिया है। मध्य प्रदेश मानव अधिकार आयोग समय-समय पर प्रदेश में घटने वाली घटनाओं को लेकर जिम्मेदार अधिकारियों से जवाब तलब करता रहता है। ऐसे ही एक मामले में आयोग ने साल 2023 के एक मामले में अब तक जवाब न देने के कारण सीहोर के पुलिस अधीक्षक मयंक अवस्थी को वारंट जारी करते हुए पेश होने को कहा है। मानव अधिकार आयोग के अनुसार 14 मार्च 2023 को आवेदक कमल सिंह ने उनकी पुत्री को बहला- फुसलाकर भगाकर ले जाने के संबंध में गोपाल नामक युवक के खिलाफ आयोग में शिकायत दर्ज कराई थी। आयोग ने मामला दर्ज कर पुलिस अधीक्षक, सीहोर से मामले की जांच कराकर रिपोर्ट मांगी। आयोग ने मामले में निरंतर सुनवाई की। मामले में आयोग ने पुलिस अधीक्षक, सीहोर को अलग अलग तारीखों- 10 अप्रैल 2023, 18 जुलाई 2023, 17 अक्टूबर 2023, 05 जनवरी 2024 एवं 5 अप्रैल 2024 को पत्र एवं स्मरण पत्र जारी किए।
पारस सकलेचा बोले- मगरमच्छों को बचा रही सरकार, सीबीआई जांच हो
पूर्व विधायक एवं कांग्रेस नेता पारस सकलेचा ने परिवहन विभाग में भ्रष्टाचार का गंभीर आरोप लगाते हुए परिवहन नाकों की सीबीआई जांच कराने की मांग की है। उन्होंने कहा,केंद्रीय परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने तत्कालीन मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को पत्र लिखकर कहा था- अवैध वसूली से मध्य प्रदेश का नाम खराब हो रहा है। गुजारिश है कि आप स्वयं इस मामले में सख्त और उचित कार्रवाई करें। इस पत्र के आधार पर कार्रवाई करने की जगह उसे नस्तीबद्ध कर दिया। उन्होंने कहा कि सौरभ शर्मा कांड में शासन तथ्यों को छुपा रही है, ताकि चेक पोस्टों पर हजारों करोड़ की अवैध वसूली के सूत्र उजागर ना हों। इस कांड में मगरमच्छों को बचाया जा रहा है। उन्होंने यह बात मीडिया से बातचीत में कही है।
कचरे से अगली पीढ़ी पर पड़ेगा असर: पटवारी
कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी ने गुरुवार को इंदौर की पूर्व सांसद एवं पूर्व लोकसभा अध्यक्ष श्रीमती सुमित्रा महाजन से भेंट कर पीथमपुर के रामकी कंपनी में डंप किए गए यूनियन कार्बाइड के कचरे और इससे इंदौर, धार, पीथमपुर सहित आसपास के क्षेत्रों में पड़ने वाले दुष्प्रभाव पर चर्चा की। श्री पटवारी ने कहा कि इससे इंदौर सहित अन्य क्षेत्रों की जनता के स्वास्थ्य पर गहरा प्रभाव पड़ेगा। उन्होंने कहा कि ताई से इस संबंध में बात हुई इसे राजनीतिक मुद्दा नहीं बनना चाहिए। पटवारी ने कहा कि इतना कचरा जलेगा या डिस्पोजल होगा या वैज्ञानिक विधि से इसका डिस्पोजल होगा तो इससे यशवंत सागर तालाब का पानी दूषित होगा।
खुद पर लगे आरोपों को लेकर बोले राघवजी सरकार तो अपनी थी, किसे दोषी कहें?
भाजपा के वरिष्ठ नेता व पूर्व वित्त मंत्री राघवजी ने खुद पर यौन शोषण का मामला दर्ज होने के मामले में लंबे समय बाद चुप्पी तोड़ी है। गुरुवार को उन्होंने मीडिया से चर्चा में कहा कि सरकार तो अपनी थी, किसको दोषी कहें। सरकार ने ही केस चलाया था। राघव जी इस केस में 2023 में बरी हो चुके हैं। वहीं उन्होंने लाड़ली बहना जैसी योजनाओं को गलत ट्रेंड बताते हुए कहा कि इसमें अगर सरकार की गलती है, तो मतदाताओं की भी गलती है। उन्होंने यह भी कहा कि कर्ज लेकर सरकार चलाने से विकास कार्य प्रभावित होते हैं। राघव जी गुरुवार को भोपाल में प्रदेश भाजपा कार्यालय पहुंचे। यहां उन्होंने जिलाध्यक्षों के चुनाव को लेकर हो रही बैठक के बीच पार्टी नेताओं से मुलाकात की। मीडिया से चर्चा में उन्होंने कहा कि शासन ने 2013 में मेरे ऊपर केस लगाया था। 2016 में मैंने एफआईआर क्लैश करने के लिए हाईकोर्ट में पिटीशन लगाई थी। इसका फैसला 2023 में हुआ।