राजा-महाराजा के गढ़ में सजा बागेश्वर धाम का दरबार
बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री का दिव्य दरबार राजा- महाराजा के गढ़ों में लगा। बुधवार को गुना में थे तो अगले ही दिन वे राधौगढ़ पहुंच गए। खास बात यह है कि गुना में जहां श्रीमंत हाथ जोड़े खड़े रहे तो राधौगढ़ में दिग्विजय सिंह के पुत्र जयवर्धन और उनके विधायक चाचा लख्मण सिंह बागेश्वर पीठाधीश्वर के चरण धो कर आगवानी करते नजर आए। अब इन दोनों ही नेताओं के फोटो बाबा बागेश्वर के साथ वायरल हो रहे हैं , जिसमें श्रीमंत पर तंज कसा कर कहा गया है कि राजा और महराजा में यही अंतर है। राधौगढ़ पहुंचे पीठाधीश्वर ने दिग्विजय सिंह के पुत्र जयवर्धन सिंह के साथ राघव जी मंदिर में भगवान राम के दर्शन भी किए।
चोरों का शिकार बने पूर्व मंत्री
पूर्व मंत्री शिवनारायण जागीरदार के हरनावदा स्थित पुश्तैनी घर पर चोरों ने धावा बोला। चोर अलमारी में रखे जेवर, चांदी के सिक्के और लाइसेंसी बंदूक ले गए। हालांकि यहां रखी रिवॉल्वर वहीं छोड़ गए हैं। चोरी गए जेवर-नकदी 15 लाख रुपए की बताई जाती है। वारदात के दौरान बदमाश उनकी 9 साल की पोती को एक कमरे में बंद भी कर गए । बताया जा रहा है कि बदमाश घर के पीछे की खिडक़ी की ग्रिल तोडक़र घुसे थे। जागीरदार परिवार में एक माह बाद ही शादी होने वाली है।
तोगडि़ाया हर गांव में खोलेंगे हनुमान चालीसा केंद्र
अंतरराष्ट्रीय हिंदू परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रवीण भाई तोगडिय़ा ने चेतावनी भरे अंदाज में कहा कि जो सरकार हिंदू हित के लिए काम कर रही है। हम उसका समर्थन करते हैं, लेकिन यदि कोई हिंदू संगठनों पर बैन की बात करेगा तो उसका विरोध करेंगे। प्रत्येक गांव में हनुमान चालीसा केंद्र खोला जाएगा। जिससे युवकों को जोड़ा जाएगा। वहीं इन केंद्रों के माध्यम से जेलों में बंद हिंदुओं को नि:शुल्क कानूनी सहायता दी जाएगी। इसको लेकर समिति बनाई गई है। यह योजना शहरों से गांव की ओर ले जाने का हम काम कर रहे हैं । उन्होंने कहा कि वे किसी भी दल के गुलाम नहीं हैं, वे सिर्फ करोड़ों हिंदुओं के न्याय के लिए लगातार देश का भ्रमण कर रहे हैं। यदि सरकार मंदिरों का निर्माण करा रही है तो यह अच्छी बात है, लेकिन मेरा यह मानना है कि मंदिरों के साथ- साथ हिंदुओं को रोजगार दें , क्योंकि उनका आर्थिक विकास जरुरी है।
इच्छित गढ़पाले पर लोकायुक्त ने दर्ज की एफआईआर
छिंदवाड़ा के तत्कालीन नगर निगम आयुक्त इच्छित गढ़पाले व एग्जीक्यूटिव इंजीनियर नूर सिंह बघेल के खिलाफ लोकायुक्त ने पद का दुरुपयोग करने का मामला दर्ज किया है। दरअसल उनके खिलाफ वर्ष 2014 से 2018 के बीच किए गए कार्यों में अनियमितता बरते जाने की शिकायत 4 पार्षदों ने की थी। वर्तमान में गढ़पाले मुरैना में जिला पंचायत सीईओ हैं। दरअसल बस स्टैंड का निर्माण कार्य पब्लिक, प्राइवेट पार्टनरशिप के तहत होना था। गढ़पाले और नूर सिंह बघेल ने पीपीपी मोड को स्ववित्तपोष मोड में तब्दील कर दिया था। 3 एकड़ जमीन में से 20 हजार वर्गफीट जमीन भी फ्री होल्ड कर जमीन ठेकेदार को दुकानें बनाने के लिए आवंटित कर दी। पार्षदों का आरोप है कि जमीन की कीमत करीब 200 करोड़ है।