महाकुंभ में गैर-हिंदुओं की एंट्री बैन हो: शास्त्री
पंडित धरिंद्र शास्त्री ने कहा कि महाकुंभ में गैर-हिंदुओं का प्रवेश बैन किया जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि जो सनातन परंपरा को नहीं जानते, जिन्हें राम से कोई काम नहीं, तो राम के काम से क्या काम। ये लोग एंटी सनातनी है। गौरतलब है कि यूपी के प्रयागराज में 13 जनवरी 2025 से महाकुंभ शुरू होगा। इसमें 40 करोड़ से ज्यादा लोगों के आने का अनुमान है। यहां पूरे देश से लोग दुकानें लगाने आते हैं। इस बार संतों की मांग है कि दुकान का अलॉटमेंट केवल हिंदुओं को किया जाए। गैर हिंदुओं का प्रवेश महाकुंभ में वर्जित कर देना चाहिए। मेरे अंगने में तुम्हारा क्या काम, जो सनातन परंपरा को नहीं जानते, इसकी विचारधारा को नहीं समझते, संतों की महिमा को नहीं जानते, वे संतों का क्या सम्मान करेंगे?
सामाजिक समरता की संकल्पना अंतिम छोर तक पहुंचाएं: भागवत
ग्वालियर के केदारपुर धाम में आयोजित राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के पांच दिवसीय प्रशिक्षण वर्ग में सम-वैचारिक संगठनों के पूर्णकालिक प्रचारकों को संबोधित करते हुए संघ प्रमुख डा. मोहन भागवत ने सामाजिक समरता की संकल्पना को समाज के अंतिम छोर तक पहुंचाने पर बल दिया। अंतिम सत्र के अपने संबोधन में संघ प्रमुख ने कहा कि समाज, के प्रदूषित वातावरण को दूर करने में हमें महत्वपूर्ण भूमिका निभाने की आवश्यकता है। इसके लिए प्रबुद्धजनों से सहयोग लिया जाना चाहिए। प्रशिक्षण वर्ग का सोमवार को समापन हो गया। इसमें संघ के 31 सम-वैचारिक संगठनों के लगभग साढ़े पांच सौ पूर्णकालिक प्रचारकों ने भाग लिया था। यहां से संघ प्रमुख डा. भागवत चित्रकूट में प्रवास करेंगे।
पथराव करने वालों को उल्टा लटकाकर घुमाऊंगा: विजयवर्गीय
छतरीपुरा थाना क्षेत्र में पथराव की घटना के बाद सरकार के दबंग मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने हिंसा भडक़ाने वालों को चेतावनी भरे अंदाज में कहा कि इंदौर की शांति भंग करने वालों को बख्शा नहीं जाएगा। विजयवर्गीय ने कहा, इसमें हमको भी शामिल होना पड़ेगा। सही चेहरा आइडेंटिटी फाइड नहीं हुए तो मैं भी देखूंगा कि कौन अशांति फैलाता है। मेरे हाथ लग गए न तो उल्टा लटका के शहर में घुमाऊंगा। जो यहां दंगा फैलाएगा, रह नहीं पाएगा। विजयवर्गीय का यह बयान तब आया है जब छतरीपुरा में हुए पथराव के बाद भाजपा विधायक मालिनी लक्ष्मण सिंह गौड़ के बेटे, एकलव्य सिंह गौड़ ने कागजीपुरा मस्जिद पर लगे एक पोस्टर का विरोध दर्ज कराया था।
कांग्रेसी भ्रम फैलाकर प्रदेश को बदनाम कर रहे: वीडी
भाजपा प्रदेशाध्यक्ष वीडी शर्मा ने कहा है कि जीतू पटवारी का इन दिनों सिर्फ एक काम है, भ्रम फैलाकर प्रदेश को बदनाम करना। जीतू पटवारी को कांग्रेस शासित प्रदेश और इंडी गठबंधन वाले राज्यों का बुरा हाल क्यों नहीं दिखता। दरअसल, पूरी कांग्रेस असंवेदनशील और अमानवीय हो चुकी है। इन्हें मुद्दों पर बात करने के बजाय प्रोपेगेंडा फैलाने में ज्यादा दिलचस्पी है। पटवारी को पता होना चाहिए कि मप्र में मोहन यादव की सरकार सख्त भी है और संवेदनशील भी। जहां भी घटनाएं हुई हैं, उनके दोषियों को सख्त सजा मिलेगी।
इसी माह डीजीपी सुधीर सक्सेना होंगे रिटायर
प्रदेश के डीजीपी सुधीर सक्सेना इसी माह रिटायर हो रहे हैं। उनके स्थान पर पैनल में भेजे गए नामों में किसी एक स्पेशल डीजी को डीजीपी बनाया जाएगा। वहीं दिसंबर माह में 1992 बैच के आईपीएस एडीजी एसटीएफ पंकज श्रीवास्तव स्पेशल डीजी के पद पर पदोन्नत हो जाएंगे। इनके प्रमोट होने के बाद आगामी 6 माह में 5 स्पेशल डीजी भी रिटायर हो रहे है। उनके रिटायर होने के बाद 1992 बैच के पांच अफसरों को स्पेशल डीजी बनने का मौका मिलेगा। 1992 के जिन अफसरों को स्पेशल डीजी के पद पर प्रमोट होना हैं, उसमें पवन श्रीवास्तव, आदर्श कटियार, डीसी सागर, मनीष शंकर शर्मा और एडीजी जेल जी अखेतो सेमा शामिल है। प्रमोट होने जा रहे सभी अफसर 32 वर्ष का सेवाकाल पूरा कर चुके हैं।