प्याज, बासमती चावल पर निर्यात शुल्क में राहत : शिवराज
केंद्रीय कृषि और ग्रामीण विकास मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है केंद्र सरकार द्वारा प्याज से निर्यात शुल्क घटाने और बासमती चावल पर खत्म करने के फैसले से किसानों को चावल और प्याज निर्यात करने का मौका मिलेगा। इसके साथ ही खाद्य तेलों के आयात शुल्क और रिफायनरी आयल की बेसिक ड्यूटी बढ़ाने से किसानों को फायदा पहुंचेगा। चौहान ने कहा कि किसान हितैषी मोदी सरकार ने किसान भाइयों-बहनों के हित में निर्णय लेते हुए खाद्य तेलों के आयात शुल्क को 0 प्रतिशत से बढ़ाकर 20 प्रतिशत कर दिया है। अन्य उपकरणों को जोडने पर कुल प्रभावी शुल्क 27.5 प्रतिशत हो जाएगा। आयात शुल्क बढ़ाने से सोयाबीन के फसल की कीमतों में वृद्धि होगी और खाद्य तेल निर्माता भी घरेलू किसानों से फसल खरीदने के लिए प्रेरित होंगे जिससे किसानों को उनकी फसल के ठीक दाम मिल सकेंगे।
जो पैसे देकर जा रहे हैं वे अपने हिसाब से काम करेंगे: सिंघार
नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने कहा कि मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव के पास गृह विभाग भी है। लेकिन यहां कानून व्यवस्था कमजोर है और सरकार असक्षम है। राजनीतिक रूप से अगर एसपी कलेक्टर की पोस्टिंग होगी तो जो पैसे देकर जा रहे हैं वे अपने हिसाब से काम करेंगे, वे मुख्यमंत्री की भी नहीं सुनेंगे। नेता प्रतिपक्ष ने भोपाल में मीडिया से चर्चा में कहा कि छतरपुर और उज्जैन में हुई घटना असंवैधानिक कार्यवाही का साक्ष्य है। अपराधिक मामलों में संवैधानिक कार्यवाही होना चाहिए। इन दोनों ही जिलों के मामले में सुप्रीम कोर्ट ने जो टिप्पणी की है, उसका मान रखना चाहिए। मुख्यमंत्री सुप्रीम कोर्ट से तो बड़े नहीं हैं। उन्होंने कहा कि उज्जैन और छतरपुर के एसपी को क्यों नहीं हटाया गया? सरकार को निष्पक्ष रूप से काम करना चाहिए। कलेक्टर और एसपी की पोस्टिंग कैसे हो रही है, यह सबको पता है।
अब प्रदेश की हारी हुई विधानसभा सीटों पर होगा फोकस: वीडी
बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने कहा है कि हम कांग्रेस के दो गढ़ोंं को जीत चुके हैं अब हम सैलाना भी जीतेंगे। पार्टी का फोकस अब हारी हुई विधानसभा सीटों पर है। यह बात उन्होंने रतलाम में सदस्यता अभियान को लेकर बुलाई बैठक के पहले मीडिया से चर्चा में कही। उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी मध्य प्रदेश ने संगठन के पर्व और सदस्यता के अभियान के लिए कल 15 सितम्बर का दिन अधिकतम सदस्यता का दिन तय किया है। इस दिन पार्टी की अधिकतम सदस्यता होगी। किसान और ग्रामीण क्षेत्र में बड़े पैमाने पर मेम्बरशिप करेंगे। शर्मा ने कहा कि किसान मोर्चे के सभी पदाधिकारी, बूथों तक. काम करने कार्यकर्ता, को-ऑपरेटिव बैंक में काम करने वाली सभी कार्यकर्ता, जिला पंचायत के अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, जिला पंचायत के सदस्य, जनपद अध्यक्ष उपाध्यक्ष और सदस्य ग्रामीण क्षेत्र के जनप्रतिनिधि के साथ हमारा सभी संगठनात्मक तंत्र मैदान में उतरेगा।
निवेश को लेकर सीएम डॉ. मोहन यादव का अगला पड़ाव कोलकाता
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव द्वारा मध्यप्रदेश में निवेश को लेकर किए जा रहे प्रयासों के चलते जहां एक ओर प्रदेश में रीजनल इंडस्ट्री कॉन्क्लेव की श्रृंखला जारी है, वहीं प्रदेश के बाहर बड़े शहरों में उद्योगपतियों को मध्यप्रदेश में निवेश के लिए आकर्षित करने रोड-शो किए जा रहे हैं। मुख्यमंत्री डॉ. यादव का निवेश के लिए अगला पड़ाव कोलकाता है, जहां वे 20 सितंबर को होने वाले ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट में देश-विदेश से आने वाले उद्योगपतियों से रूबरू होंगे। इस दौरान सीएम उद्योगपतियों से वन-टू-वन चर्चा भी करेंगे। मध्यप्रदेश को आर्थिक रूप से सबल बनाने के लिए निरन्तर किए जा रहे नवाचारों से औद्योगिक विकास को गति मिलेगी और रोजगार के अवसर बढ़ेंगे।