बिच्छू डॉट कॉम: टोटल रिकॉल/यूपीए सरकार के कार्यकाल को याद कर लें रमेश: बोले वीडी

वीडी शर्मा

यूपीए सरकार के कार्यकाल को याद कर लें रमेश: बोले वीडी
कांग्रेस महासचिव एवं पूर्व केंद्रीय मंत्री जयराम रमेश द्वारा मध्यप्रदेश में जल जीवन मिशन को लेकर की गई टिप्पणी पर प्रदेश भाजपा अध्यक्ष वीडी शर्मा ने पलटवार करते हुए उन्हें यूपीए सरकार के कार्यकाल को याद करने की बात कही है। शर्मा से पत्रकारों ने रमेश के ट्वीट के बारे में उनकी प्रतिक्रिया जानना चाही तो उन्होंने कहा कि जयराम रमेश अपने कार्यकाल को याद करें जनता कैसे पानी के लिए तरसती थी। आज भाजपा की सरकार है। प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में हर घर नल से जल पहुंच रहा है। शर्मा ने कहा कि जयराम रमेश आपके ट्वीट करने से कुछ नहीं होता, मध्यप्रदेश आइए, गांव-गांव घुमिए और देखिए नल से कैसे लोग पानी पीते हैं। आज मध्यप्रदेश में 71 लाख पांच हजार घरों में नल से जल उपलब्ध कराया जा चुका है। हम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संकल्प को पूरा करने के लिए प्रतिबद्ध है और लगातार काम कर रहे हैं।

मंत्री कैलाश बोले, राजनीतिक वजन कम नहीं होना चाहिए
दमोह के सिंग्रामपुर में हुई कैबिनेट बैठक में नगरीय प्रशासन मंत्री कैलाश विजयवर्गीय नहीं पहुंचे। बैठक के समय शनिवार को वे अपने विधानसभा क्षेत्र के आयोजनों में शामिल हो रहे थे। इस दौरान मीडिया से चर्चा में वजन को लेकर सवाल पर मंत्री विजयवर्गीय विनोदपूर्ण लहजे में बोले, शरीर का वजन कम हो जाए, राजनीतिक वजन कम नहीं होना चाहिए। शरीर का वजन तो कभी भी बढ़ाया-घटाया जा सकता है। लोग इस बयान के भी अलग-अलग मायने निकाल रहे हैं।

धार कलेक्टर  प्रियंक वर्मा के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी
इंदौर हाईकोर्ट के आदेश का पालन नहीं करना धार कलेक्टर प्रियंक वर्मा को भारी पड़ गया। कोर्ट ने उनके खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी किया है। कोर्ट ने रोजगार सहायक को पिछले 50 प्रतिशत वेतन के साथ फिर नौकरी पर रखने के कहा था। कलेक्टर के अलावा जिला पंचायत के कार्यपालन अधीकारी श्रृंगार श्रीवास्तव के खिलाफ भी गिरफ्तारी वारंट जारी हुआ है। मामला वर्ष 2017 का है। धार के नालछा गांव के रोजगार सहायक मिथुन चौहान को तबीयत खराब होने की वजह से नौकरी पर न आने की वजह से  हटा दिया गया था। उसने वर्ष 2019 में हाईकोर्ट में नौकरी से हटाने के आदेश के खिलाफ याचिका लगाई। कोर्ट ने उसकी सेवा समाप्ति का आदेश रद्द कर फिर नौकरी पर रखे जाने के आदेश जारी किए थे। इस पर अमल न होने की वजह से बीते माह 20 सितंबर को कोर्ट ने कहा कि आदेश का पालन करे और 4 अक्टूबर को कोर्ट में अफसर हर हाल में मौजूद रहेंं, लेकिन न आदेश का पालन हुआ और न ही अफसर कोर्ट में मौजूद रहे। इसके बाद हाईकोर्ट ने कलेक्टर और सीईओ के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी कर दिया।

बुधनी उपचुनाव के लिए अरुण यादव  समिति के संयोजक बने
बुधनी और विजयपुर में होने वाले विधानसभा उप चुनावों के प्रबंधन और प्रत्याशी चयन के लिए  एआईसीसी ने शनिवार को दो अलग-अलग कमेटियों का गठन कर दिया है।  इसमें बुधनी के लिए तीन सदस्यीय कमेटी बनाई है। इसमें पूर्व केंद्रीय मंत्री अरुण यादव को संयोजक और पूर्व मंत्री सज्जन वर्मा और पूर्व विधायक शैलेंद्र पटेल को सदस्य नियुक्त किया है। विजयपुर की कमेटी में राज्यसभा सांसद अशोक सिंह को संयोजक नियुक्त किया है। पूर्व मंत्री जयवर्धन सिंह, लाखन सिंह और सत्यपाल सिंह नीट सिकरवार को सदस्य बनाया है। यह कमेटियां पार्टी के भीतर टिकट के दावेदारों का तीन नामों का पैनल अपने सुझावों के साथ एआईसीसी को सौंपेगी।

Related Articles