राहुल गांधी का बयान कुत्सित मानसिकता का परिचायक: सीएम
लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी के संसद में दिए विवादित बयान को मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कुत्सित मानसिकता का परिचायक बताते हुए उसकी घोर भत्र्सना की है। डॉ. यादव ने कहा कि लोकतंत्र के सबसे बड़े मंदिर के अंदर नेता प्रतिपक्ष ने जिस प्रकार से हिंदू समाज को लज्जित करने का बयान दिया है, हिंदुओं को हिंसक बताना उनके कुत्सित मानसिकता के परिचायक के रूप में सामने आया है। उन्होंने कहा कि हिंदुस्तान के अंदर भारत दुनिया का एकमात्र देश है। जहां हिंदुओं की सबसे बड़ी आबादी है। उस देश के अंदर कांग्रेस के नेता प्रतिपक्ष अगर हिंदुओं को इस ढंग से लज्जित करेंगे तो देश कैसे बर्दाश्त कर सकता है, इस बात को लेकर पूरे देश में उबाल है। कांग्रेस के नेता राहुल गांधी को नाक माफी रगडक़र मांगना चाहिए। डॉ. यादव ने कहा कि मुझे गर्व है कि मैं हिंदू हूं, हर कोई जो हिंदू है वो हिंदू होने पर गर्व करता है। ऐसे में राहुल गांधी के बयान से सब की भावना आहत हुई है।
अब विधानसभा अध्यक्ष और नेता प्रतिपक्ष भी भरेंगे अपना आयकर
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव और मंत्री द्वारा स्वयं का आयकर सरकारी खजाने से न भरने की व्यवस्था के बाद अब विधानसभा अध्यक्ष और नेता प्रतिपक्ष भी अपना आयकर स्वयं के खर्च पर भरेंगे। इसकी घोषणा सोमवार को सदन में विधानसभा अध्यक्ष नरेन्द्र सिंह तोमर ने की। उन्होंने कहा कि कहा कि सरकार का यह निर्णय स्वागत योग्य है कि मुख्यमंत्री और मंत्री अब अपना आयकर स्वयं के खर्च पर भरेंगे, इसलिए विधानसभा अध्यक्ष के नाते मैं भी अपना आयकर स्वयं भरूंगा। नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने कहा कि हम भी इसमें शामिल है। प्रदेश सरकार ने मध्य प्रदेश मुख्यमंत्री तथा मंत्री (वेतन और भत्ते) अधिनियम 1972 की धारा नौ क में संशोधन करके वेतन और भत्ते पर सरकार द्वारा आयकर दिए जाने का प्रविधान समाप्त करने का निर्णय लिया है।
मैं गुजरात प्रणाली से शराबबंदी करना चाहती थी : उमा भारती
मध्यप्रदेश सरकार द्वारा प्रदेश के सीमावर्ती जिलों में परिवहन चेक पोस्ट बंद करने के निर्णय को पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती ने स्वागत किया है। उन्होंने कहा है कि इसी गुजरात प्रणाली से वर्ष 2004 में शराबबंदी करना चाहती थी। उमा भारती ने ट्वीट करते हुए लिखा है कि प्रदेश में सीमावर्ती जिलों में परिवहन चेक पोस्टों पर गुजरात प्रणाली लागू करने का फैसला करने के लिए मोहन यादव एवं उनकी सरकार का अभिनंदन। उन्होंने कहा कि इसी प्रणाली के सहारे मैं खुद 2004 में शराबबंदी की तैयारी कर रही थी ,क्योंंिंक शराब वितरण पर नियंत्रण से राजस्व की हानि की भरपाई के लिए रैवेन्यू बढ़ाने के साधन जो मुझे सुझाए गए थे उनमें से यह प्रमुख था।
अब सदन से दूर रहकर कथा करा रहे रामनिवास
लोकसभा चुनाव के दौरान कांग्रेस छोडक़र भाजपा में आए विजयपुर विधायक रामनिवास रावत विधानसभा के मानसून सत्र में शामिल नहीं होंगे। वे अपने गृहनगर श्योपुर जिले के विजयपुर में 6 से 13 जुलाई तक कथा का आयोजन करा रहे हैं। धार्मिक अनुष्ठान की वजह से सत्र में उपस्थित नहीं होंगे। सत्र 19 जुलाई तक निर्धारित है। इससे पहले या बाद में रामनिवास रावत विधायकी से इस्तीफा देकर मंत्री पद की शपथ ले सकते हैं। रावत को मंत्रिमंडल में शामिल कराने को लेकर भाजपा केंद्रीय नेतृत्व की हरी झंडी भी मिल चुकी है। प्रदेश में 7 महीने के भीतर मोहन सरकार के मंत्रिमंडल का आंशिक विस्तार एवं फेरबदल होना लगभग तय माना जा रहा है।