
मुख्यमंत्री समाधान ऑनलाइन में आमजन की समस्याओं को सुनेंगे
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव सोमवार शाम 4 बजे समाधान ऑनलाइन में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए अधिकारियों से संवाद करेंगे। कार्यक्रम में मुख्यमंत्री सीएम हेल्पलाइन में दर्ज शिकायतों में से आवेदकों की समस्याएं सुनकर उनका निराकरण करेंगे। इस कार्यक्रम में इस बार मातृ वंदना योजना, किसान सम्मान निधि के पंजीयन व राशि के भुगतान से संबंधित प्रकरणों, हैंडपंप के रखरखाव, संबल योजना, राशन कार्ड, सरपंच सचिव, रोजगार सहायक व अन्य के द्वारा योजना का लाभ दिलाने के लिए अनुचित राशि की मांग और छात्रवृत्ति संबंधित लंबित शिकायतों के निराकरण की भी समीक्षा करेंगे। समाधान ऑनलाइन में सभी जिलों के कलेक्टर, पुलिस अधीक्षक, संभागायुक्त और आईजी शामिल होंगे।
भाजपा विधायक के सामने चल रहा था जुआ वीडियो वायरल
होली मिलन समारोह के दौरान बंडा के भाजपा विधायक वीरेंद्र सिंह लोधी के सामने जुए की फड़ पर हार-जीत के दांव लगने का मामला सामने आया है। पिपरिया चौदा गांव में विधायक के सामने चल रहे इस जुए के फड़ का एक फोटो इंटरनेट मीडिया पर बहुप्रसारित हो रहा है। इसमें आठ से दस लोग फड़ पर बैठे हैं। हाथों में रुपये और ताश की गड्डी नजर आ रही है। फोटो बहुप्रसारित होने के बाद विधायक ने कहा कि मैं होली मिलन समारोह में शामिल होने के लिए पिपरिया चौदा गांव गया था।
लोकायुक्त के प्रभारी डीजीपी बने देशमुख
मध्यप्रदेश सरकार ने 15 आईपीएस अफसरों की नवीन पदस्थापना के आदेश जारी किए हैं। रविवार रात को जारी गृह विभाग के आदेश में योगेश देशमुख को प्रभारी महानिदेशक पुलिस स्थापना लोकायुक्त संगठन की जिम्मेदारी सौंपी गई है। इसके अलावा जयदीप प्रसाद को लोकायुक्त से हटाकर अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक एससीआरबी पुलिस मुख्यालय भोपाल पदस्थ किया गया है। सीएम के ओएसडी राकेश गुप्ता को संचालक, खेल एवं युवक कल्याण बनाया गया है। ए साई मनोहर को इंटेलिजेंस की कमान सौंपी गई है।
विधायक चिंतामणि मालवीय को पार्टी ने थमाया नोटिस
उज्जैन के पूर्व सांसद व वर्तमान में आलोट से बीजेपी विधायक चिंतामणि मालवीय को अपनी ही सरकार की आलोचना भारी पड़ गई है। पार्टी ने उन्हें कारण बताओ नोटिस जारी किया है। उनसे सात दिन में नोटिस का जवाब देने को कहा गया है। बताया जा रहा है कि मामला राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा तक पहुंच गया है और उन्हीं के निर्देश पर मालवीय को नोटिस जारी किया गया है। प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा की ओर से मालवीय को जारी नोटिस में कहा है कि कुछ समय से आपके द्वारा सार्वजनिक स्थानों पर सरकार की आलोचना की जा रही है, आपके वक्तव्यों व कृत्यों से पार्टी की प्रतिष्ठा को आघात पहुंच रहा है, आपके इस आचरण से सरकार और पार्टी की छवि पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ता है, जो अनुशासनहीनता की श्रेणी में आता है। राष्ट्रीय अध्यक्ष के निर्देशानुसार आपको सूचित किया जाता है कि इस पत्र प्राप्ति के सात दिन के अंदर स्पष्टीकरण दें, क्यों न आपके विरुद्ध अनुशासनहीनता की कार्रवाई की जाए।