जंगल बचाने के लिए महंत का चिपको आंदोलन
जतारा के बैदपुर गांव में डायस्पोर पत्थर की खदान स्वीकृत होने के बाद से लगातार जारी पेड़ों की कटाई रोकने के लिए धजरई मंदिर के महंत सीताराम दास महाराज ने शनिवार को मौके पर पहुंचकर चिपको आंदोलन शुरू किया। दोपहर एक बजे महंत पहाड़ी पर पहुंचे और खजुराहो मिनरल्स कंपनी के द्वारा की जा रही फेंसिंग को उखाड़ दिया। इसके बाद खजुराहो मिनरल्स में पार्टनर व छतरपुर के पूर्व विधायक आलोक चतुर्वेदी उर्फ फज्जन सैकड़ों समर्थकों को लेकर मंदिर पहुंचे और महंत से अभद्रता करने लगे। महंत ने शिष्यों के साथ डंडा लेकर सभी को खदेड़ दिया और रोड पर जाम लगा दिया। महंत पूर्व विधायक की गिरफ्तारी और खदान की स्वीकृति निरस्त करने की मांग पर अड़े रहे। उधर, जतारा विधायक हरिशंकर खटीक ने बताया कि डायस्पोर पत्थर खदान की स्वीकृति निरस्त करवाने सीएम डॉ. मोहन यादव से बात की है। हमने पूर्व विधायक द्वारा की गई अभद्रता से सीएम को भी अवगत कराया है।
कार्तिकेय बोले, दिल्ली भी पिता के सामने नतमस्तक
पूर्व मुख्यमंत्री तथा केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान के पुत्र कार्तिकेय चौहान ने कहा है कि उनके पिता के सामने दिल्ली भी नतमस्तक है। कार्तिकेय ने बीते रोज भैरूंदा में शिवराज सिंह चौहान की आभार सभा में क्षेत्र की जनता का आभार मानते हुए कहा कि भारत में बहुत गजब का संदेश भेजने का काम किया है आप लोगों ने। हमारे नेता शिवराज सिंह चौहान को लोग जानते तो पहले भी थे। इससे पहले मुख्यमंत्री के रूप में हमारे नेता लोकप्रिय थे। लेकिन पता नहीं आजकल ऐसा क्यूं लगता है कि जब मुख्यमंत्री नहीं रहे तो और ज्यादा लोकप्रिय हो गए। इतनी प्रचंड जीत के बाद जब हमारे नेता दिल्ली गए हैं तो आज पूरी दिल्ली भी नतमस्तक है। उन्होंने कहा कि दिल्ली क्या कश्मीर से लेकर कन्याकुमारी तक देश में किसी बड़े नेता की गिनती की जाती है तो हमारे नेता शिवराज सिंह चौहान की जाती है।
अलग पार्टी बनाएंगे विधायक डॉडियार
रतलाम जिले की सैलाना विधानसभा सीट से भारत आदिवासी पार्टी के विधायक कमलेश्वर डोंडियार पार्टी द्वारा की जा रही उपेक्षा से नाराज हैं। उनका कहना है कि पार्टी की ओर से उन्हें कोई जिम्मेदारी नहीं दी जा रही है। पार्टी की ओर से लिए जा रहे फैसलों में उनकी राय भी नहीं ली जा रही है। पार्टी के अध्यक्ष से बात की ,तो उन्होंने कहा कि बाप पार्टी को मेरी जरूरत नहीं हैं। इसलिए वे नई पार्टी का गठन करने जा रहे हैं। वहीं पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मोहन लाल रौत का कहना है कि डोडियार अभी पार्टी का हिस्सा हैं। जरूरत के हिसाब से काम दिया जाएगा।
देवड़ा ने मप्र के लिए मांगी 1 फीसदी अतिरिक्त लोन की अनुमति
वित्त मंत्री जगदीश देवड़ा ने केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण से प्री बजट चर्चा की। उन्होंने केंद्र से नवंबर 2023 की जीएसटी की रुकी हुई आईजीएसटी सैटलमेंट के 417.60 करोड़ रुपए रिलीज करने का अनुरोध किया। देवड़ा ने केन बेतवा लिंक परियोजना एवं वर्ष 2028 में होने वाले उज्जैन सिंहस्थ के प्रबंधन के लिए अधिकतम राशि भी मांगी। मप्र के लिए जीएसडीपी का 1 प्रतिशत अतिरिक्त लोन भी मांगा। देवड़ा ने कहा कि राज्य को जीएसटी के अंतर्गत नवंबर 2023 की आईजीएसटी सैटलमेंट की राशि 1878.94 करोड़ रुपए प्राप्त होनी थी। इसमें से 1461.34 करोड़ राशि ही मप्र को प्राप्त हुई। शेष राशि जल्द दी जाए।