बिच्छू डॉट कॉम: टोटल रिकॉल/आईपीएस चक्रवर्ती की चार साल बाद वापसी

आईपीएस चक्रवर्ती

आईपीएस चक्रवर्ती की चार साल बाद वापसी
मप्र में डीआईजी अफसरों की भरमार के बीच इसी रैंक पर एक और अधिकारी दिल्ली से लौट आए हैं। वे चार साल पहले प्रतिनियुक्ति पर गए थे। वर्ष 2020 में सीबीआई में प्रतिनियुक्ति पर गए डी. कल्याण चक्रवर्ती की वापसी हो गई है। वे सीबीआई में बतौर एसपी के रूप में पदस्थ थे। मप्र में तीन साल पहले तक डीआईजी रैंक के अफसरों की खासी कमी हो गई थी, लेकिन तीन साल में यह कमी दूर होकर अब इस रैंक पर अफसरों की भरमार हो गई है। प्रदेश में इस रैंक पर वर्ष 2007 से लेकर 2010 तक के आईपीएस अफसर पदस्थ थे। पद नहीं होने के कारण 2010 के 11 अफसर अब भी डीआईजी नहीं बन सके हैं। ये सभी अफसर राज्य पुलिस सेवा से आईपीएस हुए हैं, जबकि डी कल्याण चक्रवर्ती वर्ष 2010 बैच के डायरेक्ट आईपीएस अफसर हैं। प्रदेश में इस वक्त 41 डीआईजी है, वही चक्रवर्ती के आने के बाद अब यह संख्या 42 हो जाएगी।

पचौरी बने भाजपा के स्टार प्रचारक
करीब 18 दिन पूर्व कांग्रेस छोडक़र भाजपा में शामिल होने वाले नेता सुरेश पचौरी को भाजपा ने अपना स्टार प्रचारक बनाया है। चुनाव आयोग को प्रदेश के लिए सौंपी 40 सदस्यीय स्टार प्रचारक की सूची में पचौरी का नाम भी शामिल है। गौरतलब है कि पचौरी ने विगत 9 मार्च को पूर्व विधायक संजय शुक्ला, विशाल पटेल सहित कई समर्थकों के साथ कांग्रेस से चार दशक से अधिक पुराना नाता तोड़ लिया था। सूची में पीएम नरेंद्र मोदी, राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, नितिन गडकरी के अलावा पार्टी संगठन के वरिष्ठ नेता शिवप्रकाश, मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव, प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदत्त शर्मा के अलावा कई प्रदेशों के मुख्यमंत्री एवं उपमुख्यमंत्री के साथ प्रदेश सरकार के कई मंत्रियों के नाम शामिल हैं।

भाजपा परिवार भाव से करती है काम: शर्मा
भाजपा परिवार भाव के साथ कार्य करती है। हमारे भाजपा परिवार में काम करने वाले कर्मचारियों को कर्मचारी नहीं परिवार का ही सदस्य माना जाता है।  भाजपा का हर कार्यकर्ता मोदी जी का परिवार है। यह बात पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने प्रदेश कार्यालय के स्वच्छता कर्मी, किचन स्टाफ वाहन चालक एवं अन्य समस्त सदस्यों के साथ होली मिलन में शामिल होकर गुलाल लगाते हुए कही।  इस अवसर पर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री जगदीश देवड़ा, प्रदेश महामंत्री व विधायक भगवानदास सबनानी, प्रदेश महामंत्री हरिशंकर खटीक, लोकसभा चुनाव प्रबंधन समिति के प्रदेश संयोजक हेमंत खण्डेलवाल, प्रदेश कार्यालय मंत्री डॉ. राघवेंन्द्र शर्मा एवं प्रदेश मीडिया प्रभारी आशीष अग्रवाल उपस्थित रहे।

केजरीवाल अनशन नमक-पानी से नहीं बीयर से तोड़ेंगे
पूर्व विधायक और पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह के छोटे भाई लक्ष्मण सिंह ने सोशल मीडिया पर दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल पर निशाना साधा है। सिंह ने एक्स पर लिखा केजरीवाल ने सत्याग्रह कर पानी और नमक से अपना अनशन तोड़ा था और पार्टी बनाकर सरकार दो प्रदेशों में बनाई थी। दुख की बात है कि वो शराब घोटाले के आरोप में जेल में बंद हैं। अब शायद अनशन नमक पानी से नहीं बीयर से तोड़ेंगे। यह ट्वीट उस समय आया है, जब कांग्रेस का केन्द्रीय नेतृत्व केजरीवाल के समर्थन में खड़ा हुआ है। एक अन्य ट्वीट कर उन्होंने सिस्टम की कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े किए हैं। सिंह ने एक्स पर लिखा फिल्म कागज देखी, जिसमें जिंदा आदमी को शासकीय कागजों में मृत घोषित किया गया है। ऐसे कई प्रकरण मेरे अपने गुना जिले में भी है। यह हमारी नौकरशाही पर तमाचा है।

Related Articles