कांग्रेसियों का इतिहास अत्याचार, अनाचार अहंकार और शोषण से भरा : अग्रवाल
जोबट की कांग्रेस विधायक सेना पटेल के बेटे पुष्पराज सिंह पटेल उर्फ भय्यू की गिरफ्तारी पर भाजपा प्रदेश मीडिया प्रभारी आशीष अग्रवाल ने कांग्रेस को घेरा है। अग्रवाल ने सोशल मीडिया अकाउंट एक्स पर कहा है कि कांग्रेसी ये भूल जाते हैं कि प्रदेश में भाजपा की मोहन सरकार है, यहां अपराधियों को संरक्षण नहीं, बल्कि सलाखों के पीछे डाल दिया जाता है। प्रियंका-राहुल, जीतू पटवारी, उमंग सिंघार, कमलनाथ और दिग्विजय सिंह जैसे नेता जो महिलाओं के मुद्दे पर सलेक्टिव होकर बोलते हैं, वो अपने इस कांग्रेसी विधायक के काले कारनामों व अपराधी बेटे के कृत्यों पर तब भी चुप थे और अब गिरफ्तारी पर भी चुप्पी साधेंगे। महिला अपराध पर दोहरा चस्त्रि रखने वाले कांग्रेसियों का इतिहास अत्याचार, अनाचार, अहंकार और शोषण से भरा है। समय-समय पर घटने वाली इस प्रकार की दुर्घटनाएं, कांग्रेस को आईना दिखाने के साथ प्रदेश की जनता को महिला विरोधी कांग्रेस के असली चरित्र चित्रण से अवगत कराती हैं।
रावण की आत्मा आ जाए तो क्या करें: मंत्री करण सिंह वर्मा
राजस्व मंत्री करण सिंह वर्मा अपने एक बयान के कारण चर्चा में हैं। जनता को होने वाली देरी के सवाल पर उन्होंने कहा कि हमारे अधिकारी अच्छा काम कर रहे हैं, मेहनत से कर रहे हैं… अब किसी में रावण की आत्मा आ जाए तो चाहे वह मंत्री भी हो तो वह भी वैसा ही करेगा। अगर 45 दिन में नामांतरण नहीं होता है और मुझे किसी ने शिकायत या रिकॉर्ड दिया तो संबंधित अधिकारी नौकरी करने लायक नहीं रहेगा। वर्मा ने यह बात मंगलवार को मीडिया से चर्चा में कही है।
विधायकों को बात रखने का मौका मिले: सिंघार
नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने विधानसभा के शीतकालीन सत्र को पूरा चलाने की मांग की है। उन्होंने कहा कि विधानसभा अध्यक्ष नरेंद्र सिंह तोमर और सीएम डॉ मोहन यादव को ऐसी व्यवस्था करना चाहिए कि सत्र अपने पूरे समय तक चले। विधायकों को अपनी बात रखने का पर्याप्त समय दिया जाए। जब विधायक सदन में अपनी बात रख सकेंगे, तभी विधानसभा सत्रों की सार्थकता भी साबित होगी। गौरतलब है कि मप्र विधानसभा का शीतकालीन सत्र 16 दिसम्बर से शुरू होने वाला है। यह 20 दिसंबर तक चलेगा। सिंघार ने एक्स पर किए गए ट्वीट के माध्यम से विधानसभा अध्यक्ष और सीएम मोहन यादव को इस मामले को गंभीरता से लेने का आग्रह किया है। सिंघार ने लिखा-अध्यक्ष ऐसे इंतजाम करें कि सत्र अपना कार्यकाल पूरा करे। भाजपा के 20 साल के राज में विधानसभा के ज्यादातर सत्र कई दिनों के बजाए घंटों में निपट गए। साल भर में बजट, मानसून और शीतकालीन सत्र मिलाकर कम से कम 60 दिन विधानसभा चलना चाहिए। लेकिन ये 15-20 दिन ही चल पा रहे हैं।
जोबट विधायक का बेटा गुजरात में गिरफ्तार
जोबट की कांग्रेस विधायक सोना पटेल के पुत्र पुष्पराज पटेल को पुलिस ने गुजरात से गिरफ्तार किया है। वह 25 वर्षीय युवती की आत्महत्या के मामले में फरार चल रहा था। आरोप है कि पुष्पराज की धमकियों से तंग आकर बीते साल 13 सितंबर को युवती ने आत्महत्या कर ली थी। हालांकि पुलिस अभी कुछ भी कहने से बच रही है। उधर, पुष्पराज की गिरफ्तारी के बाद भाजपा ने कांग्रेस पर महिलाओं के मुद्दों पर दोहरे मापदंड अपनाने का आरोप लगाया।