बिच्छू डॉट कॉम: टोटल रिकॉल/जनपद अध्यक्ष ने फांसी लगाकर की खुदकुशी

जनपद अध्यक्ष

जनपद अध्यक्ष ने फांसी लगाकर की खुदकुशी  
बुरहानपुर जिले की खकनार जनपद अध्यक्ष पूजा दादू ने शनिवार देर रात अपने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली । उन्होंने यह आत्मघाती कदम क्यों उठाया इसका पता नहीं चल सका है। रात करीब 12 बजे उनकी बड़ी बहन और मध्य प्रदेश मंडी बोर्ड की उपाध्यक्ष मंजू दादू उन्हें लेकर रेणुका मार्ग स्थित एक निजी अस्पताल में पहुंची थीं। जहां डॉक्टर ने जांच के बाद उन्हें मृत घोषित कर दिया। पूजा दादू ने खुदकुशी के करीब 11 घंटे पहले फेसबुक पर लिखा था कि मृत्यु अंतिम सत्य है, किंतु असामयिक मृत्यु अति कष्टदायक होती है। दरअसल वे नावरा में गणेश विसर्जन के दौरान डूबे दो बच्चों और रहमानपुरा गांव में एक व्यक्ति के निधन पर परिजनों ने मिलने पहुंची थी। इसके बाद उन्होंने फेसबुक पर पोस्ट कर यह बात लिखी थी।

बोले श्रीमंत, सियासत में बैटिंग फ्रंटफुट पर ही होती है
श्रीमंत ने केंद्रीय मंत्रियों को विधानसभा चुनाव में टिकट देने पर कहा कि सियासत में कोई पीछे नहीं जाता। उन्होंने क्रिकेट का उदाहरण देते हुए कहा जैसे क्रिकेट में कहा जाता है कि बैटिंग सिर्फ फ्रंटफुट पर ही होती है। वैसे ही राजनीति में होता है। उन्होंने कहा कि भाजपा संगठन द्वारा किसी भी कार्यकर्ता को जो निर्देश दिया जाता है, उसका पालन करना उसका कर्तव्य ही नहीं उसका धर्म भी है। पत्रकारों से चर्चा में सिंधिया ने कहा कि डबल इंजन की सरकार मध्य प्रदेश में विकास के नए आयाम स्थापित कर रही है। चंबल में पहली बार पीएम नरेंद्र मोदी के दौरे को लेकर उन्होंने कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी जब ग्वालियर आ रहे हैं, तो लाखों लोगों की सौगात साथ में लेकर आ रहे हैं। प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत बेघर लोगों को आवास देने की योजना की शुरुआत करेंगे।

कमलनाथ बोले, शिवराज दो महीने के मेहमान
कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ ने रविवार को तंज कसा कि शिवराज अब दो महीने के मेहमान हैं, ये बात वो समझ चुके हैं। भाजपा को अब ये कहने में भी शर्मिंदगी होती है, कि शिवराज उनकी पार्टी का मुख्यमंत्री चेहरा हैं।  उन्होंने कहा कि प्रदेश में एक करोड़ नौजवान बेरोजगार हैं। निवेशकों का भरोसा प्रदेश से उठ चुका है। क्योंकि यहां भ्रष्टाचार की कोई सीमा नहीं है। हालत ये है कि 50 एकड़ जमीन ले लो, पैसे दे दो, आपका नाम गरीबी रेखा में आ जाएगा। नाथ ने रजक समाज को अनुसूचित जाति में शामिल करने की मांग का समर्थन किया।

कांग्रेस विधायक और केयर टेकर भिड़े
कांग्रेस के सतना विधायक सिद्धार्थ कुशवाह का रविवार को भोपाल में एमएलए गेस्ट हाउस पर जमकर विवाद हुआ। करीब एक घंटे तक यह बवाल चला। यह सियासी ड्रामा विधायक व उनके परिवार को रूम न देने को लेकर हुआ। मामले में अब केयर टेकर ने चांटे मारने का आरोप लगाया है, जबकि विधायक ने केयर टेकर विजय यादव पर दुर्व्यवहार व बदतमीजी का आरोप लगाकर विधानसभा और पुलिस को शिकायत भेजी है। सिद्धार्थ ने बताया कि वे सतना लौट गए हैं। उनके परिवार को होटल में ठहराया गया है। विधायक सिद्धार्थ समर्थकों के साथ एमएलए गेस्ट हाउस पहुंचे। रूम को लेकर केयर टेकर विजय यादव से विवाद हुआ। उसे मारा। हंगामा इतना बड़ा कि आसपास के रूम में ठहरे लोगों को बीच-बचाव करने के लिए आना पड़ा। करीब एक घंटे के बवाल के बाद मामला शांत हुआ।

Related Articles