
पूर्व क्रिकेटर हिरवानी के घर चोरी, कपिल देव का दिया गिफ्ट भी ले गए
इंदौर के हीरा नगर क्षेत्र में रहने वाले पूर्व क्रिकेटर नरेंद्र हिरवानी के घर चोरी हुई है। घटना के वक्त परिवार सो रहा था। सुबह उठने पर चोरी का पता चला। पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर चोरों को तलाश रही है। नमिता पति नरेंद्र हिरवानी ने बताया कि रविवार की रात परिवार सो रहा था। आरोपी सब्बल से दरवाजा तोडक़र अंदर घुसे और अलमारी मे रखे सोने की दो अंगूठी, चांदी के कड़े, बच्चों के खेलने के चांदी का झुनझुना, चांदी की पायल, बिछिया 2 जोड़ी, अन्य चांदी के जेवर चुरा कर ले गए, जिसकी कीमत 1 लाख से अधिक है। चोरी गए सामान में वो तोहफा भी बताया जा रहा है, जो हिरवानी को साथी क्रिकेटर कपिल देव ने दिया था। नरेंद्र हिरवानी दिग्गज स्पिनर रहे हैं और देश के कई गेंदबाजों को प्रशिक्षण दे चुके हैं। आईपीएल में लखनऊ के भी कोच रहे हैं।
अब तहसीलदार पति के खिलाफ सीएसपी पत्नी की शिकायत
दमोह जिले में पदस्थ तहसीलदार द्वारा कटनी एसपी अभिजीत रंजन पर अपनी डीएसपी पत्नी को ब्लैकमेल करने के आरोपों के दूसरे दिन सोमवार को मामले में नया मोड़ आ गया। सीएसपी ख्याति मिश्रा ने अब अपने तहसीलदार पति शैलेंद्र बिहारी शर्मा पर प्रताडऩा के आरोप लगाते हुए डीजीपी से शिकायत की है। डीजीपी को लिखे पत्र में पति पर कुंठित होने का आरोप लगाया है। लिखा है कि शैलेंद्र शर्मा ने मुझसे उच्चतम पद पाने कई बार पीएससी की परीक्षा दी। वह बार-बार असफल साबित हुआ। उद्देश्य था कि मुझसे उच्चतम पद पा सके, लेकिन लक्ष्य प्राप्त नहीं कर पाने से वह कुंठित रहने लगा। पत्र में सीएसपी ख्याति ने पति शैलेंद्र को प्रशासनिक दायित्वों में घोर लापरवाह और भ्रष्ट बताते हुए जांच की मांग की है। ख्याति ने लिखा है कि इस व्यक्ति के द्वारा मेरे वरिष्ठ अधिकारियों और सहकर्मियों को भी अपशब्द प्रयोग किए जाते हैं। एक बेहद आपत्तिजनक पत्र भी वायरल करने का आरोप लगाया। ख्याति ने तहसीलदार पति के खिलाफ उच्च स्तरीय जांच की मांग की है।
आम नहीं, पेड़ गिन रहा है विपक्ष : आशीष अग्रवाल
भाजपा प्रदेश मीडिया प्रभारी आशीष अग्रवाल ने कांग्रेस के विधानसभा के छोटे बजट सत्र के आरोपों पर कटाक्ष करते हुए कहा है कि विपक्ष आम नहीं, पेड़ गिन रहा है। उन्होंने एक्स पर पोस्ट कर लिखा कि विपक्षी मित्रों से आग्रह है कि पूर्वानुमान लगाकर बजट सत्र की समय सीमा पर टिप्पणी करने से पहले, पूर्व के तथ्यों पर नजर डालें। बजट सत्र वर्ष 2022 में आठ बैठकें संपन्न हुई। इसमें 21 घंटे 52 मिनट सत्र चला। बजट सत्र वर्ष 2024 में पांच बैठकें हुई। इसमें 28 घंटे तीन मिनट सत्र चला। वर्तमान बजट सत्र वर्ष 2025, 10 से 24 मार्च तक होगा, जिसमें नौ दिन सदन की कार्यवाही चलेगी और सत्र के घंटों का नया आयाम विपक्ष के सहयोग से बनाया जा सकता है।
जनता की सेवा के लिए नवाचारों को अपनाते रहें: जामवाल
नगरीय एवं ग्रामीण निकायों के जनप्रतिनिधियों का जनता से सीधा जुड़ाव होता है, क्योंकि वे दिनभर जनता के बीच में रहते हैं। केंद्र और राज्यों की योजनाओं को जमीन पर उतारने के अलावा उस क्षेत्र में नवाचारों के माध्यम से किस तरह जनता की सेवा की जा सकती है, इस दिशा में भी तेजी से काम करने की आवश्यकता है जिससे मतदाताओं का भरोसा भाजपा पर बना रहे। स्थानीय निकायों में ढाई साल में अच्छा काम हुआ, जनता की सेवा के लिए नवाचारों को अपनाते रहें। यह बात भाजपा के क्षेत्रीय संगठन महामंत्री अजय जामवाल एवं प्रदेश प्रभारी डा. महेंद्र सिंह ने भाजपा प्रदेश कार्यालय में भोपाल संभाग के नगरीय एवं ग्रामीण निकायों के जनप्रतिनिधियों की बैठक को संबोधित करते हुए कही। जामवाल ने कहा कि आने वाले समय में हमारी पीढिय़ां महापुरुषों के बारे में जानकारी रखें, इसके प्रयास करने होंगे, ताकि हमारे देश का इतिहास और सभ्यता का परिचय आने वाली पीढिय़ों को आसानी से मिल सके।