बिच्छू डॉट कॉम: टोटल रिकॉल/पाक रक्षा मंत्री के बयान पर अपना पक्ष स्पष्ट करें कांग्रेस अध्यक्ष: सीएम

सीएम

पाक रक्षा मंत्री के बयान पर अपना पक्ष स्पष्ट करें कांग्रेस अध्यक्ष: सीएम
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा कि आज पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ जम्मू-कश्मीर से धारा 370 और 35 ए हटाने के मसले पर खुलकर कह रहे हैं कि पाकिस्तान, कांग्रेस और नेशनल कॉन्फ्रेंस की एक राय है, तो क्या यह गठबंधन पाकिस्तान ने कराया है? इस बात के लिए कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष अपना पक्ष स्पष्ट करें। यह घोर निंदनीय है, अगर कांग्रेस पाकिस्तान के एजेंडे को लागू कर रही है, तो यह बहुत दुर्भाग्यपूर्ण होगा। मुख्यमंत्री ने कहा कि जम्मू कश्मीर में शांतिपूर्ण तरीके से चुनाव हुए हैं, लेकिन आज भी यह दंश अगर सामने आ रहा है। भाजपा ने हमेशा यह बात सामने रखी है कि धारा 370 एक कलंक है, आज पीएम मोदी के नेतृत्व में कश्मीर सामान्य राज्यों की श्रेणी में खड़ा हुआ है, तो कांग्रेस केवल चुनावी राजनीति के लिए देश के दुश्मनों से हाथ मिलाना चाह रही है, यह शर्म की बात है।

राष्ट्रपति महिला उत्पीडऩ रोकने सरकारों को निर्णायक पहल करने  को कहें :  जीतू
प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी ने राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू को फिर से पत्र लिखा है। पत्र में उन्होंने कहा, 17 सितंबर को पत्र के द्वारा मैंने आपसे मिलने के लिए समय मांगा था। यह अनुरोध भी किया था कि आपके मप्र आगमन पर मैं कांग्रेस पार्टी की अपनी दलित, पिछड़ी और आदिवासी विधायक बहनों के साथ भेंट करना चाहता हूं और मप्र में महिलाओं की अंतहीन बेहाली, बदहाली का ब्यौरा प्रस्तुत करना चाहता हूं। संभवत: आपकी पूर्व निर्धारित व्यस्तताओं के कारण हमें समय नहीं मिल पाया। यही कारण है कि महिला सुरक्षा और सम्मान से जुड़े एक महत्वपूर्ण मसले पर आपसे संवाद भी नहीं हो पाया। मैं विश्वास करता हूं इस आधार पर आप सार्थक समाधान के लिए ईमानदार प्रयास करेंगी व मप्र के साथ केंद्र सरकार को इस दिशा में निर्णायक पहल करने के लिए प्रेरित करेंगी।

एक साथ  पूरे देश में चुनाव व्यावहारिक नहीं: कमलनाथ
पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने भाजपा नेताओं के विपक्ष के नेता राहुल गांधी पर दिए बयान पर कहा कि भाजपा के पास बोलने को कुछ नहीं बचा है। इसलिए वे राहुल गांधी की आलोचना कर रहे हैं। जनता देख रही है कि भाजपा नेता कैसे भाषा और मर्यादा लांघ रहे हैं। उनका कहना है कि देश में वन नेशन वन इलेक्शन अव्यावहारिक है। यह मोदी सरकार का खिलौना है, जिसे महंगाई, बेरोजगारी, अपराध से भटकाने व जनता को उलझाने के लिए लाया गया है।

पाक मंत्री अपने देश की बात करें, भारत की नहीं: दिग्विजय
पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ख्वाजा एम. आसिफ के उस बयान पर भी जवाब दिया, जिसमें आसिफ ने कश्मीर चुनाव को लेकर कहा था कि कांग्रेस और नेशनल कॉन्फ्रेंस गठबंधन के पास अनुच्छेद 370 और 35 ए की बहाली के लिए एक मजबूत मौका है। दिग्विजय सिंह ने कहा कि पाकिस्तान के मंत्री अपने देश की बात करें, भारत की बात क्यों करते हैं, इसको लेकर सिंह ने भाजपा पर भी निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि उनके पास कोई काम ही नहीं है। धर्म के नाम पर वोट मांगो, हिन्दू मुस्लिम करो, हिंदुस्तान पाकिस्तान के नाम पर सब झूठ बोलते है।

Related Articles