भाजपा विधायक संजय पाठक को सुरक्षा दी जाए: दिग्विजय
पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव और पुलिस महानिदेशक सुधीर सक्सेना से विधायक संजय पाठक को सुरक्षा देने की मांग की है। सिंह ने पाठक का एक वीडियो पोस्ट कर कहा कि सीएम और डीजीपी इन्हें सुरक्षा देने की पूर्ण व्यवस्था करें। इस वीडियो में पाठक ने कहा है कि उनके खिलाफ कोई प्राणघातक साजिश की जा रही है। उन्होंने अपने भोपाल और कटनी निवास की रैकी किए जानें और अज्ञात लोगों द्वारा फॉलो किए जाने की भी बात कही थी। दिग्विजय सिंह का पोस्ट सामने आने के बाद संजय पाठक ने कहा कि उन्हें किसी भी प्रकार का कोई खतरा नहीं हैं। मुख्यमंत्री मोहन यादव के नेतृत्व में प्रदेश में बच्चा-बच्चा सुरक्षित है। पाठक ने कहा कि पूर्व सीएम व विपक्षी पार्टी के नेता मेरी सुरक्षा की चिंता करने की बजाय अपने बारे में सोचे।
घटना बेहद दुखद हैं, विधायक इस्तीफा न दें: भार्गव
भाजपा के वरिष्ठ विधायक एवं पूर्व मंत्री गोपाल भार्गव ने देवरी विधायक के इस्तीफे के बाद सोशल मीडिया पर पोस्ट कर विधायक पटैरिया को इस्तीफा न देने की सलाह दी है। उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर लिखा उक्त घटनाक्रम दुखद है। शासकीय कर्मचारियों द्वारा मृत्यु प्रमाण पत्र बनाए जाने के लिए पैसे की मांग की जा रही है। भाजपा सरकार गरीबों के लिए ही दिन रात काम कर रही है। पुलिस अधिकारी हों या चिकित्सक, उनकी ऐसी कार्यप्रणाली बर्दाश्त नहीं की जाएगी। मेरे द्वारा विधानसभा देवरी के विधायक एवं वरिष्ठ भाजपा नेता बृजबिहारी पटैरिया से कहा गया है कि हमें क्षेत्र की जनता ने आशा और विश्वास के साथ चुना है। आप इस्तीफा न दें। मैं स्वयं पुलिस प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारियों एवं चिकित्सा विभाग के अधिकारियों से संबंधित पुलिसकर्मी एवं दोषी चिकित्सक के विरुद्ध कार्रवाई के लिए बात कर रहा हूं। इसके बाद मैंने जिले के अधिकारियों से बात कर संबंधित दोषियों के विरुद्ध अविलंब एक्शन लेने को कहा है।
मप्र में न नौकरशाही हावी, न माफिया राज: वीडी
प्रदेश में कांग्रेस नेताओं द्वारा सरकारी तंत्र को लेकर की जा रही अनर्गल बयानबाजी के बीच भाजपा प्रदेशाध्यक्ष वीडी शर्मा ने बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि मध्यप्रदेश में न ही माफिया राज है और न ही अफसरशाही हावी है। शर्मा शुक्रवार को जबलपुर प्रवास पर थे। वहां उन्होंने पत्रकारों से चर्चा में यह बात कही। साथ ही कहा कि मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव के नेतृत्व में गुड गवर्नेस की दिशा में मप्र सरकार काम कर रही है। विपक्ष के पास बोलने के लिए कोई मुद्दा नहीं बचा है। इसलिए कांग्रेस के नेता अनर्गल बयान देते रहते हैं। शर्मा ने पार्टी के स्थानीय कार्यक्रम में भी हिस्सा लिया। विधायकों के बयानों पर उन्होंने कहा कि विधायकों की नाराजगी का तो सवाल ही नहीं होता है। सभी विधायक संगठन के काम में लगे हैं। जनता की सेवा में लगे हैं। संगठन स्तर पर विधायकों से भी चर्चा की गई है।
पटवारी ने मांगा देवड़ा का इस्तीफा
भोपाल में 1814 करोड़ रुपये कीमत की एमडी ड्रग की फैक्ट्री पकड़े जाने के मामले में मुख्य आरोपी हरीश आंजना के उप मुख्यमंत्री जगदीश देवड़ा के साथ फोटो को दिखाते हुए कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी ने शुक्रवार को दिल्ली स्थित अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के कार्यालय में पत्रकारवार्ता की। पटवारी ने मध्यप्रदेश में नशा कारोबार लगातार बढऩे का आरोप लगाते हुए कहा कि भोपाल में एमडी ड्रग की फैक्ट्री पकड़े जाने के मामले में एक आरोपी के तार उप मुख्यमंत्री जगदीश देवड़ा से जुड़े हैं। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को इस पर संज्ञान लेना चाहिए।