बिच्छू डॉट कॉम: टोटल रिकॉल/उमंग का आरोप, बिल्ली को सौंपी दूध की रखवाली

हाईकोर्ट

उमंग का आरोप, बिल्ली को सौंपी दूध की रखवाली
हाईकोर्ट के आदेश पर हो रही सीबीआई जांच के बाद विवादों से घिरे नर्सिंग काउंसिल में नई रजिस्ट्रार की नियुक्ति पर भी बवाल मच गया है। नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने इसे बिल्ली को दूध की रखवाली सौंपने वाली स्थिति बताया है। साथ ही इस नियुक्ति को भी कोर्ट में चुनौती देने की चेतावनी दी है। नेता प्रतिपक्ष सिंघार ने नर्सिंग काउंसिल में अनीता चांद को रजिस्ट्रार बनाए जाने पर कड़ी आपत्ति जताते हुए सीएम डॉ. मोहन यादव व स्वास्थ्य मंत्री राजेंद्र शुक्ला को पत्र लिखा है। नेता प्रतिपक्ष ने मांग की है कि रजिस्ट्रार अनीता चांद को तत्काल पद से हटाया जाए, ताकि छात्र- छात्राओं के भविष्य से खिलवाड़ न हो सके। नेता प्रतिपक्ष का आरोप है कि रजिस्टर चांद ने भी घटिया कालेजों को सुटेबल बताया था। जांच चल रही है और फिर से नर्सिंग काउंसिल में दागियों को बैठाने का सिलसिला शुरू हो गया। फर्जीवाड़े को अंजाम देने वाली निरीक्षण अधिकारी पर कार्यवाही की बजाय पुरस्कार से नवाजा जा रहा है।
स्कूलों में चाइनीज सामान खरीदने बदले नियम: कटारे
प्रदेश के सभी जिलों की शालाओं में स्मार्ट क्लासेस में उन्नत शिक्षा के लिए इंटर एक्टिव पैनल खरीदी प्रक्रिया पर कांग्रेस ने सवाल उठाए हैं। विधानसभा में उप नेता प्रतिपक्ष हेमंत कटारे ने आरोप लगाया कि अफसरों ने चायनीज कंपनी का सामान खरीदने के लिए नियमों में बदलाव कर दिया। इसका खुलासा एक ग्लोबल ब्रांड की शिकायत से हुआ है। कटारे ने सवाल उठाया कि इस प्रकार के भ्रष्टाचार न केवल प्रदेश की शिक्षा प्रणाली को कमजोर कर रहे हैं, बल्कि राज्य की छवि को भी बुरी तरह प्रभावित कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि चायनीज घटिया उपकरणों का असर स्कूलों की योजनाओं पर पड़ेगा और छात्रों को इसका लाभ भी नहीं मिलेगा। उन्होंने इस प्रकरण की निष्पक्ष और गहन जांच और दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है।
जो मैं कहता हूं, उसे मेरी पार्टी 10 साल बाद भी सच मानती है: दिग्विजय
हरियाणा चुनाव में मिली करारी हार के बाद पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने ईवीएम पर सवाल खड़े किए हैं। उन्होंने लोकसभा चुनाव की समीक्षा बैठक में सिंह ने कहा हम कहते हैं कांग्रेस को वोट दो, सॉफ्टवेयर कह रहा है भाजपा को वोट दो। हमें लोकसभा का परिणाम (हार) स्वीकार है, लेकिन ईवीएम पर विश्वास नहीं है। मैं जो कहता हूं, उसे मेरी पार्टी और विपक्ष 10 साल बाद सच मानते हैं। बैठक के दौरान राघौगढ़ से आई एक महिला को देखते ही वह बोले-तुम यहां कैसे आ गई? फिर निर्देश दिए कि इसे बाहर करो। इसके बाद उन्होंने सफाई दी कि मेरा इरादा किसी का अपमान करना नहीं है, लेकिन इस महिला का मानसिक संतुलन ठीक नहीं है। महिला से सवाल करने पर अपना नाम बताए बगैर वह बोली कि मैं दिग्विजय सिंह की फैन हूं।
दिग्विजय के भतीजे के केस में विजयवर्गीय की नसीहत, बोले-घर वाले समझाएं
पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह के भतीजे और लक्ष्मण सिंह के बेटे आदित्य विक्रम सिंह के पुलिस अफसरों से बहस वाले वीडियो को लेकर मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने नसीहत दी है। धार में विजयदशमी पर शस्त्र पूजन कार्यक्रम में पहुंचे विजयवर्गीय ने कहा कि वीडियो देखा है। एक खानदानी परिवार के युवक द्वारा इस तरह का काम किया गया। यह निंदनीय है, घरवालों को उन्हें समझाने की जरूरत है। दरअसल, राघौगढ़ में मैं हूं अभिमन्यु अभियान के तहत पुलिस की ओर से जेपी कॉलेज के छात्र चौराहे पर नुक्कड़ नाटक कर रहे थे। इसी दौरान वहां से गुजर रहे आदित्य विक्रम सिंह ने विरोध करते हुए कार्यक्रम रोकने को कहा। इस दौरान उसने महिला पुलिस अधिकारी और एसआई से काफी बदसलूकी की थी। पुलिस ने इस मामले में आदित्य पर एफआईआर  की है।

Related Articles