मंत्री सारंग के कार्यकाल में एक साल में 219 नर्सिंग कॉलेज खोले गए
नर्सिंग घोटाले को लेकर उप नेता प्रतिपक्ष हेमंत कटारे ने सरकार को घेरते हुए कहा कि इस घोटाले की जनक भाजपा सरकार है। नर्सिंग कॉलेजों को नियम विरुद्ध मान्यता दी गई, यह कई जांचों में प्रमाणित हुआ है। 80 प्रतिशत कॉलेजों में सैकड़ों में कमियां हैं। नर्सिंग संस्थाओं के पास स्वयं के भवन, लैब, लायब्रेरी, टीचिंग स्टाफ और अस्पताल नहीं हैं। कागज पर अस्पतालों को लाइसेंस जारी किए गए। उन्होंने कहा कि विश्वास सारंग के चिकित्सा शिक्षा मंत्री रहने के दौरान एक साल में 219 कॉलेज खोले गए। कोविड काल में यह पूरा खेल हुआ। नियम दरकिनार कर सुनीता शिजू को काउंसिल का रजिस्ट्रार बनाया गया, जबकि पेपर लीक मामले में उनके खिलाफ ईओडब्ल्यू में शिकायतें थीं। कटारे ने कहा कि मंत्री सारंग जांच प्रभावित कर सकते हैं। ऐसे में क्या उन्हें मंत्रिमंडल से हटाया जाएगा? उन्होंने कहा कि मेडिकल यूनिवर्सिटी के वीसी व रजिस्ट्रार के खिलाफ कार्रवाई हो। एसीएस जो पहले थे, अभी भी हैं, उनको हटाया जाए।
पहली दफा संसद में भाजपा में घबराहट: कमलनाथ
पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने आंचलकुंड धाम में दर्शन किए। राहुल गांधी के बयान पर उन्होंने कहा कि राहुल गांधी जो कहते हैं, ये बवाल तो इनको (बीजेपी) मचाना ही है। ये घबराए हुए हैं और पहली दफा है, जब संसद में इतनी घबराहट में हैं। पूर्व सीएम ने कहा कि अमरवाड़ा विधानसभा में कांग्रेस के पक्ष में माहौल है। प्रदेश के बजट सत्र में छिंदवाड़ा को क्या मिलेगा ये देखने वाली बात होगी। कमलनाथ ने ट्वीट किया कि राहुल गांधी ने राष्ट्रपति के अभिभाषण पर परिचर्चा में कल (सोमवार) सदन में जो वक्तव्य दिया, उसके कुछ हिस्सों को सदन की कार्यवाही से हटा दिया गया। राहुल ने स्पीकर को पत्र लिखकर उनके भाषण के हिस्से हटाए जाने पर आपत्ति दर्ज की है। अपने लंबे संसदीय अनुभव के आधार पर मैं भी लोकसभा अध्यक्ष से अनुरोध करता हूं कि नेता प्रतिपक्ष के वक्तव्य के हिस्से इस तरह से हटाना संसदीय मर्यादाओं के अनुरूप नहीं है।
हिन्दुओं को हिंसक बताना हिडन एजेंडा: प्रहलाद
राहुल गांधी के संसद में दिए गए बयान को लेकर भाजपा हमलावर रही। मंत्री प्रहलाद पटेल ने मीडिया से चर्चा में कहा कि राहुल की ओर से हिन्दुओं को हिंसक बताना कांग्रेस और इंडी गठबंधन का सनातन विरोधी हिडन एजेंडा है। राहुल के इस संदेश के जो संकेत देश में गए हैं, वे बेहद खतरनाक हैं। निंदा प्रस्ताव लाने के सवाल पर मंत्री प्रहलाद पटेल ने कहा कि संसदीय दल की बैठक में तय किया जाएगा। क्योंकि इस बारे में विधानसभा के नियम- कायदे क्या हैं उसके बारे में स्पष्ट जानकारी अभी नहीं है।
भाजपा विधायक पर हाईकोर्ट ने लगाई 50 हजार की कास्ट
जाति प्रमाण पत्र के विवाद में उलझीं खंडवा की भाजपा विधायक कंचन तन्वे पर हाईकोर्ट ने 50 हजार की कास्ट लगाई है। एक सप्ताह में रजिस्ट्री ऑफिस में जमा करने के आदेश दिए गए हैं। विधानसभा चुनाव में कांग्रेस प्रत्याशी रहे कुंदन मालवीय ने चुनाव याचिका दायर कर कंचन के निर्वाचन को चुनौती दी है। कंचन की पेशी पर उपस्थित नहीं होने और रजिस्ट्री से जारी नोटिस को लेकर संदिग्ध स्थिति को लेकर कोर्ट ने कंचन पर 50 हजार रुपए की कास्ट लगाई है।
राहुल के बयान को लक्ष्मण सिंह ने बताया अशोभनीय
पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह के भाई पूर्व सांसद लक्ष्मण सिंह ने राहुल गांधी के बयान को अशोभनीय बताया है। कहा, सदन या सदन के बाहर देश के विकास, रोजगार पर बात होनी चाहिए। जब भाजपा सांप्रदायिक बात करती थी तो हम विरोध करते थे। कहते थे कि सांप्रदायिकता बात देश को तोड़ती है। हम अगर कोई सांप्रदायिक बात करेंगे तो फिर हम जो कहते थे उसका विरोधाभास हम खुद कर रहे हैं। सिंह ने यहां तक कह दिया कि मैं राहुल भक्त नहीं हूं। मैं भगवान राघौ जी का भक्त हूं।