- रवि खरे
केरल: मंदिर में आतिशबाजी के दौरान जोरदार धमाका, 154 लोग घायल
केरल के एक मंदिर में उस समय एक बड़ा हादसा हो गया जब वहां एक उत्सव के दौरान हजारों की भीड़ जमा थी और मंदिर के पास पटाखों के स्टोरेज में अचानक आग लग गई। ये बड़ा हादसा केरल के कासरगोड जिले में नीलेश्वरम के पास एक मंदिर में हुआ है जहां दिवाली से पहले उत्सव मनाया जा रहा है। पटाखों में आग लगने और फिर उसमें धमाका होने से उत्सव में शामिल 154 लोग घायल हो गए जिनमें से 8 लोगों की हालत गंभीर है, उनका अस्पताल में इलाज चल रहा है। मंदिर के पास ही पटाखों का गोदाम था जिसमें आग लगने से ये हादसा हुआ। मिली जानकारी के अनुसार, पुलिस को संदेह है कि वीरकावु मंदिर के पास आतिशबाजी स्टोरेज में आग लगने के बाद यह दुर्भाग्यपूर्ण दुर्घटना हुई। घायलों को कासरगोड, कन्नूर और मंगलुरु के अस्पतालों में ले जाया गया। हादसे के बाद मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम ने आग पर काबू पाया। आतिशाबाजी के गोदाम में आग कैसे लगी इसका तो पता नहीं चल सका है।
पीएम मोदी आज बांटेंगे 51,000 से ज्यादा ज्वॉइनिंग लेटर, लगेगा रोजगार मेला
पीएम मोदी आज वीडियो कांफ्रेंस के माध्यम से रोजगार मेले के तहत विभिन्न सरकारी मंत्रालयों और विभागों में नियुक्ति हुए युवाओं को 51 हजार से ज्यादा नियुक्ति पत्र बांटेगे। साथ ही उन्हें संबोधित भी करेंगे। पीएमओ ने सोमवार को इसकी जानकारी दी। पीएमओ ने जानकारी देते हुए कहा कि यह मेला रोजगार सृजन को प्राथमिकता देने के पीएम की प्रतिबद्धता को दर्शाता है। साथ ही यह राष्ट्र निर्माण में योगदान करने के सार्थक मौके देकर युवाओं को सशक्त बनाएगा। आगे बयान में कहा गया कि देश में 40 जगहों पर रोजगार मेले का आयोजन होगा और चयनित युवाओं अलग-अलग सरकारी मंत्रालयों और विभागों में नियुक्ति दिए जाएंगे। इनमें गृह मंत्रालय, रक्षा मंत्रालय, उच्च शिक्षा विभाग, राजस्व विभाग, स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय सहित केंद्र सरकार के अन्य विभाग और मंत्रालय शामिल हैं। इन युवाओं को कर्मयोगी प्रारंभ के जरिए ट्रेनिंग दी जाएगी।
दिवाली से पहले राम मंदिर, महाकाल और तिरुपति को बम से उड़ाने की धमकी
दिवाली से पहले आतंकी हमलों की धमकियों ने देशभर की सुरक्षा एजेंसियों को अलर्ट कर दिया है। दीपावली के मौके पर आतंकियों के टारगेट पर अयोध्या का राम मंदिर, उज्जैन का महाकाल मंदिर और तिरुपति का ईस्कॉन है। पुलिस को ईमेल और चि_ी के जरिए मंदिरों पर आतंकी हमला करने की धमकी मिली है जिसके बाद मंदिरों में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है। साथ ही मंदिर आने वाले हर श्रद्धालु की कई लेयर में सुरक्षा जांची जा रही है। छोटी से छोटी संदिग्ध चीज को कब्जे में लिया जा रहा है। सीसीटीवी की मदद से मंदिरों के अंदर और बाहर पैनी नजर रखी जा रही है। अयोध्या में दो दिन बाद दीपोत्सव है। 500 सालों के बाद अयोध्या में अपने घर लौटे भगवान रामलला दीपोत्सव मनाएंगे। यह पहली बार होगा जब रामलला अपने घर पर दीपावली मनाएंगे। इस पल का गवाह बनने के लिए पूरी दुनिया से भगवान राम के भक्त छोटी दिवाली को अयोध्या पहुंच रहे हैं।
दुनियाभर में बड़ा संकट, हर साल 50 लाख लोगों की हो रही है मौत
स्ट्रोक एक मेडिकल इमरजेंसी है जिसमें ब्रेन के किसी हिस्से में या तो खून का प्रवाह कम हो जाता है जिसे हम इस्केमिक स्ट्रोक कहते हैं या नस के फटने से रक्त का बहाव होता है जिसे हम ब्रेन हेमरेज कहते हैं। स्ट्रोक को हम सामान्य भाषा में मस्तिष्क आघात या ब्रेन अटैक कह सकते हैं। हार्ट अटैक तो आपने सुना होगा लेकिन ये ब्रेन अटैक होता है। स्ट्रोक दुनिया में मौत का तीसरा सबसे बड़ा कराण है और स्ट्रोक की वजह से जिंदा बचने वाले करीब 50 लाख लोग हर साल स्थाई रूप से विकलांग हो जाते हैं। दुनियाभर में हर साल करीब डेढ़ करोड़ लोगों को स्ट्रोक की बीमारी होती है। जिसमें से 50 लाख लोगों की स्ट्रोक के कारण मौत हो जाती है। इसलिए ये जानना बेहद जरूरी है कि स्ट्रोक के क्या कारण है? सीनियर कंसल्टेंट न्यूरोसर्जन डॉ संजीव झा (ग्लोबल मेडीक्लीनिक नई दिल्ली) के मुताबिक, दुर्भाग्यवश स्ट्रोक के मामले साल दर साल बढ़ते जा रहे हैं। इसकी मुख्य वजह है हाई ब्लड प्रेशर, डायबिटीज, कम फिजिकल एक्टिविटी, खराब लाइफस्टाइल, हाई कोलेस्ट्रॉल, हाई ट्राइग्लिसराइड्स, शराब, धूम्रपान, अनहेल्दी खाना और स्ट्रेस के कारण स्ट्रोक आने का खतरा बढ़ जाता है।