- रवि खरे
ट्रंप ने शुरू किया ट्रेड वार! कनाडा, चीन और मेक्सिको पर लगाया भारी टैरिफ
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने (1 फरवरी) को तीन देशों को तगड़ा झटका दिया है। ये तीन देश, मैक्सिको, कनाडा और चीन हैं। ट्रंप ने मैक्सिको और कनाडा से आने वाले सामानों पर 25 फीसदी और चीन से इंपोर्ट पर 10 फीसदी का टैरिफ लगाने का फैसला किया है। उन्होंने इस फैसले को लेकर एग्जीक्यूटिव ऑर्डर भी साइन कर दिए हैं। यह फैसला अमेरिका की घरेलू मैन्युफैक्चरिंग को बढ़ावा देने और अवैध आप्रवासन व नशीले पदार्थों की तस्करी पर नियंत्रण के लिए लागू करने के लिए लिया गया है। हालांकि, इससे अमेरिकी उपभोक्ताओं पर असर पड़ सकता है क्योंकि महंगे आयात से सामानों की कीमतें बढ़ सकती हैं। अमेरिका प्रतिदिन 4.6 मिलियन बैरल तेल कनाडा से और 563,000 बैरल तेल मैक्सिको से इम्पोर्ट करता है। वहीं, चीन से इंपोर्ट की जाने वाली इलेक्ट्रॉनिक्स, कपड़े, और अन्य उपभोक्ता वस्तुएं महंगी हो जाएंगी। ट्रंप के फैसले से जस्टिन ट्रूडो आग बबूला हो उठे। उन्होंने कहा कि हमारा देश अमेरिकी टैरिफ का सामना करने के लिए तैयार है।
इंडियन इकोनॉमी की रफ्तार अब होगी तेज टैक्स राहत से बढ़ेगी मांग और रोजगार
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने सुस्त पड़ती आर्थिक वृद्धि को गति देने के मकसद से एक तरफ जहां मध्यम वर्ग को बड़ी राहत देते हुए 12 लाख रुपये की सालाना आय पर कर छूट की घोषणा की है, वहीं दूसरी तरफ बीमा क्षेत्र में एफडीआई सीमा बढ़ाने समेत अगली पीढ़ी के सुधारों को तेज करने का प्रस्ताव किया है। बजट में विकसित भारत के लक्ष्य के लिए चार इंजन कृषि, एमएसएमई, निवेश और निर्यात को चिन्हित किया गया है। अर्थशास्त्री और उद्योग जगत के जानकारों का कहना है कि सरकार के इस कदम से इंडियन इकोनॉमी की रफ्तार अब तेज होगी। दरअसल, बजट से मांग बढ़ेगी जो जीडीपी की रफ्तार तेज करने का काम करेगा। आम आदमी के हाथ में पैसा आने से बाजार में मांग बढ़ेगी जो जीडीपी की रफ्तार तेज करने का काम करेगा। वेदांता लिमिटेड के चेयरमैन अनिल अग्रवाल ने कहा कि बजट ने सही दिशा में कदम बढ़ाया है, जिसमें मध्यम वर्ग को बड़ी राहत प्रदान करते हुए 12 लाख रुपये प्रति वर्ष तक की आय को पूरी तरह कर-मुक्त कर दिया गया है।
आप कार्यकर्ताओं पर हो रहे हमले… केजरीवाल ने चुनाव आयुक्त को लिखी चिट्ठी
दिल्ली विधानसभा चुनाव को लेकर चुनाव प्रचार के लिए दो दिन बचे हैं। प्रमुख राजनीतिक दल प्रचार के दौरान एक-दूसरे पर धनबल का इस्तेमाल करने का आरोप लगा रहे हैं। इसी क्रम में आम आदमी पार्टी (आप) के राष्ट्रीय संयोजक व पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने रविवार को मुख्य चुनाव आयुक्त को चिट्ठी लिखी है। इसमें उन्होंने नई दिल्ली विधानसभा क्षेत्र में आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं पर हो रहे कथित हमले का जिक्र किया है। आप संयोजक ने अपनी चिट्ठी में चुनाव आयोग से चार मांगे की हैं। आप ने कहा कि भाजपा हार के डर से गुंडागर्दी पर उतर आई है। विधायक और आप प्रत्याशी महेंद्र गोयल पर इसीलिए भाजपा के लोगों ने हमला कराया है। आप संयोजक अरविंद केजरीवाल व सीएम आतिशी सहित पार्टी के अन्य नेताओं ने शनिवार घटना का वीडियो एक्स पर पोस्ट किया। एक्स पर केजरीवाल ने लिखा कि अपनी हार से डरी भाजपा अब आप प्रत्याशियों की जान लेने पर उतर आई है।
विदेशों में बढ़ रहा सनातन का क्रेज, 150 से अधिक विदेशी नागरिकों ने कुंभ में ली दीक्षा
सनातन धर्म की आध्यात्मिक शक्ति और जीवनशैली से प्रभावित होकर दुनिया भर के लोग भारतीय संस्कृति की ओर आकर्षित हो रहे हैं। इसका प्रत्यक्ष प्रमाण इस वर्ष 150 से अधिक विदेशी नागरिकों के सनातन धर्म की दीक्षा लेना है। शक्तिधाम आश्रम में मकर संक्रांति के अवसर पर 62 विदेशी नागरिकों ने दीक्षा ग्रहण की थी। इसके बाद से यह संख्या लगातार बढ़ रही है और अभी यह क्रम जारी है। सनातन धर्म की ओर झुकाव केवल आध्यात्मिक साधकों तक सीमित नहीं है बल्कि विज्ञान, कला और संगीत से जुड़े लोग भी इसे अपनाने में रुचि दिखा रहे हैं। इस वर्ष दीक्षा लेने वालों में इंजीनियर, शोधार्थी, संगीतकार और कलाकार शामिल हैं, जो भारत के प्राचीन ज्ञान और संस्कृति से प्रभावित होकर सनातन परंपराओं को अपना रहे हैं। वसंत पंचमी के अमृत स्नान के लिए एक फरवरी को 60 विदेशी नागरिकों का एक दल शक्तिधाम आश्रम पहुंचेगा।