बिच्छू डॉट कॉम: टोटल रिकॉल/आरोप, विधायक रीवा में हत्या के आरोपी से मिले: सक्सेना

सक्सेना

आरोप, विधायक रीवा में हत्या के आरोपी से मिले: सक्सेना
टिमरी हत्याकांड में 4 युवकों की दुर्दात हत्या के बाद अब सियासत में उबाल आ गया है। रविवार को उत्तर-मध्य विधानसभा के पूर्व विधायक विनय सक्सेना ने दो दर्जन से अधिक कांग्रेस जनों के साथ मीडिया से चर्चा में भाजपा विधायक अभिलाष पाण्डे व उनके समर्थक भाजयुमो नगर उपाध्यक्ष श्रीकांत वर्मा कुक्की पर गंभीर आरोप लगाए। पूर्व विधायक सक्सेना ने स्पष्ट रूप से विधायक अभिलाष पाण्डे पर आरोप लगाया कि पाण्डे कुंभ स्नान के लिए गत दिवस गए हैं और रीवा में एक ढाबे में हत्या के फरार आरोपी अंकित के साथ मुलाकात की और उससे कुंभ में मिलने के लिए भी कहा। वहीं उनके समर्थक श्रीकांत कुक्की वर्मा अपराधी है और कछपुरा में उसका जुआ खिलाने का काम चलता है। टिमरी हत्याकांड के आरोपियों से श्रीकांत की संलिप्तता भी बताई। सक्सेना ने कहा कि विधायक पाण्डे खुद को सेवक कहलवाते हैं। अब ये सेवक व बेटा क्या अपने 15 दिन के कॉल डिटेल सार्वजनिक कर सकता है जिसमें उन्होंने कई बार हत्या के आरोपियों से बातचीत की है।

वन राज्यमंत्री दिलीप अहिरवार ने मांगे रेंजरों के तबादले के अधिकार
वन राज्यमंत्री दिलीप अहिरवार ने मुख्यमंत्री डा. मोहन यादव को पत्र लिखकर रेंजरों के तबादले के अधिकार मांगे हैं। उनके पत्र को मुख्यमंत्री सचिवालय ने ए- श्रेणी में रखकर महत्व दिया है। वन विभाग से इस पर कार्यवाही करने को कहा है। राम निवास रावत के त्यागपत्र के बाद से वन विभाग मुख्यमंत्री के पास है। उन्होंने इस पत्र पर कोई अनुमोदन नहीं दिया है, इसलिए वन विभाग ने यह प्रकरण वापस मुख्यमंत्री की सहमति के लिए भेज दिया है। उनकी सहमति पर ही रेंजरों के तबादले का अधिकार राज्यमंत्री को दिया जाएगा। बता दें नई स्थानांतरण नीति में भी तबादले के अधिकार मंत्रियों को ही दिए गए हैं। अगस्त 2024 को वन राज्यमंत्री को अनुमोदन का अधिकार तथा विधानसभा से संबंधित कार्य आवंटित किया गया था, लेकिन अब छह माह बाद राज्यमंत्री ने रेंजरों के तबादले के भी अधिकार मांगे हैं।

लव जिहाद मामले में  दिग्विजय ने किया कम्युनिस्ट पार्टी का समर्थन
कोर्ट परिसर में बीते दिनों लव जिहाद के आरोप में मुस्लिम युवक की पिटाई के मामले में कम्युनिस्ट पार्टी ने कार्रवाई की मांग की है। वहीं, पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह ने इसका समर्थन किया है। दिग्विजय सिंह ने कम्युनिस्ट पार्टी और राष्ट्रीय सेक्युलर मंच की मांग का समर्थन करते हुए सोशल मीडिया एक्स पर पोस्ट किया है। उन्होंने लिखा मैं भाकपा मप्र के राज्य सह सचिव कॉमरेड शैलेंद्र शैली, राज्य परिषद सदस्य कॉमरेड एएच सिद्दीकी, राष्ट्रीय सेक्युलर मंच के संयोजक वरिष्ठ पत्रकार लज्जा शंकर हरदेनिया व अन्य अनेक संस्थाओं एवं प्रबुद्ध नागरिकों द्वारा जारी की गई विज्ञप्ति का का समर्थन करता हूं। परिसर में कानून हाथ में लेकर इस तरह पीटने की वारदात अक्ष्मय और अशोभनीय है। हमारी मांग है कि मुस्लिम युवक की पीटने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाए। घायल युवक की मेडिकल जांच की जाए।  

सिंधिया के जाते ही जनसुनवाई के आवेदन रद्दी में फेंके, पांच कर्मचारी निलंबित
केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने 8 फरवरी, शनिवार को जिले के पिछोर में जनसुनवाई की और अधिकारियों को लोगों की समस्याओं का त्वरित समाधान करने के निर्देश दिए। हालांकि, जनसुनवाई समाप्त होते ही एक विवाद सामने आया, जब लोगों ने आरोप लगाया कि मंत्री के जाने के बाद उनके सभी शिकायती आवेदनों को रद्दी में फेंक दिया गया। इस मामले की जानकारी मिलते ही केंद्रीय मंत्री सिंधिया ने तत्काल जांच के आदेश दिए। जांच के बाद पंजीयन काउंटर पर ड्यूटी कर रहे पांच कर्मचारियों को निलंबित कर दिया गया। निलंबित कर्मचारियों में पटवारी दीपक शर्मा, पटवारी दीपक दांगी, पटवारी प्रतीक पाराशर, सहायक ग्रेड 3 प्रमोद वर्मा और सहायक ग्रेड 3 प्रशांत शर्मा शामिल हैं। इसके अलावा, पंजीयन काउंटर पर ड्यूटी कर रहे शिक्षकों के खिलाफ भी कार्रवाई का प्रस्ताव एसडीएम द्वारा भेजा गया है।

Related Articles