सावरकर पर बयान से राहुल की बढ़ी मुसीबत, शिंदे गुट ने दर्ज कराई एफआईआर
दिवंगत विनायक दामोदर सावरकर पर राहुल गांधी के बयान के बाद बवाल बढ़ता ही जा रहा है। उद्धव ठाकरे ने एक ओर जहां राहुल गांधी के बयान पर असमहति जताई है, वहीं दूसरी ओर शिवसेना (शिंदे गुट) की वंदना सुहास डोंगरे ने सावरकर पर टिप्पणी को लेकर राहुल गांधी के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है। शिंदे गुट की नेता वंदना की शिकायत के आधार पर पुलिस ने धारा 500 और 501 आईपीसी के तहत असंज्ञेय अपराध का मामला दर्ज किया है। पुलिस शिकायत में शिंदे गुट की नेता वंदना ने कहा, राहुल गांधी ने स्वतंत्रता सेनानी को बदनाम किया और स्थानीय लोगों की भावनाओं को आहत किया है। इतना ही नहीं, सावरकर के पौत्र ने भी पुलिस में राहुल गांधी के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है। बता दें कि जब से राहुल गांधी ने वीडी सावरकर पर बयान दिया है, तब से ही सियासत तेज हो गई है। एमवीए सरकार में शामिल शिवसेना ने कांग्रेस से अलग राय रखी है और उनके लिए भारत रत्न सम्मान दिलाने की मांग की है। शिवसेना के नेता संजय राउत ने कहा कि भाजपा को यह सुनिश्चित करना चाहिए कि दिवंगत वी डी सावरकर को देश का सर्वोच्च नागरिक सम्मान भारत रत्न मिले।
कर्मचारियों के सामूहिक इस्तीफे से झुके मस्क, अब कर रहे हैं अपील
ट्विटर में काम को लेकर एलन मस्क के रवैये से नाराज आकर अब सैंकड़ों कर्मचारियों के नौकरी छोड़ने की खबर सामने आई है। ट्विटर 2।0 के निर्माण के लिए बोझिल कार्य संस्कृति और लंबे समय तक काम करने की मांग से ये एम्पलाइज नाराज थे। इस बारे में एलन मस्क की ओर से आधी रात को भेजे ईमेल के बाद सैकड़ों कर्मचारियों ने कथित तौर पर इस्तीफा दे दिया है। हालांकि, खबर है कि इन सामूहिक इस्तीफों के बाद एलन मस्क के तेवर में नरमी आई है और वे नाराज कर्मचारियों से वापस काम पर आने की अपील कर रहे हैं। इन कर्मचारियों ने सामूहिक इस्तीफा ऐसे समय में दिया है जब एलन मस्क पहले से ही कंपनी में कर्मचारियों की छंटनी और अन्य बदलावों को लेकर आलोचना का सामना कर रहे हैं। 44 अरब डॉलर की डील में ट्विटर को खरीदने के बाद मस्क सीनियर मैनेजमेंट समेत 3,700 पूर्व कर्मचारियों को नौकरी से निकाल चुके हैं। दरअसल बुधवार को एलन मस्क ने कंपनी के कर्मचारियों को देर रात एक ईमेल भेजा था।
दिल्ली सरकार के थिंक टैंक डीडीसीडी के उपाध्यक्ष जैस्मीन शाह बर्खास्त…
दिल्ली के उपराज्यपाल विनय सक्सेना ने जैस्मीन शाह को दिल्ली संवाद एवं विकास आयोग के उपाध्यक्ष पद से बर्खास्त कर दिया है। उन पर राजनीतिक उद्देश्यों को पूरा करने के लिए अपने पद का दुरुपयोग करने का आरोप है। कुछ दिन पहले जैस्मीन शाह पर आरोप लगे थे कि वह बतौर आम आदमी पार्टी के प्रवक्ता भी बयान जारी कर रहे हैं और मीडिया से बात कर रहे हैं। इसी को लेकर उपराज्यपाल कार्यालय ने उन पर सवाल उठाए थे और नोटिस भेजकर जवाब तलब किया था। उपराज्यपाल ने डीडीसीडी के वाइस चेयरमैन जैस्मीन शाह को मिलने वाली सभी सरकारी सेवाओं और सुविधाओं पर तत्काल प्रभाव से रोक लगा दी है। उन्होंने अफसरों को शाह के दफ्तर पर तुरंत ताला लगाने का निर्देश दिया है। उनका सरकारी वाहन और स्टाफ भी तुरंत वापस लेने का आदेश एलजी ने अधिकारियों को दिया है। डायलॉग एंड डेवलपमेंट कमीशन दिल्ली सरकार का थिंकटैंक है। दिल्ली की सत्ता में आने के बाद अरविंद केजरीवाल सरकार ने इसका गठन किया था।
यूपी की लड़की संग दरिंदगी, पिता-चाचा पर रेप का आरोप, दादा ने भी की छेड़खानी
महाराष्ट्र के पुणे में बलात्कार का एक सनसनीखेज मामला सामने आया है, जहां एक लड़की ने अपने परिवार वालों पर ही दरिंदगी का आरोप लगाया है। उत्तर प्रदेश की रहने वाली 17 वर्षीय एक किशोरी ने अपने पिता और चाचा पर उसके साथ बार-बार बलात्कार करने और दादा पर छेड़खानी करने का आरोप लगाया है। पुणे पुलिस के एक अधिकारी ने इसकी जानकारी दी। पुलिस अधिकारी के मुताबिक, पीड़ित किशोरी ने हाल ही में पुणे के अपने कॉलेज में यौन शोषण पर बनी विशाखा समिति के सदस्यों को अपनी तकलीफें बताईं, जिसके बाद पूरी बात सामने आई है। अधिकारी ने बताया कि रेप के इस हैरान करने वाले मामले में पीड़ित किशोरी के पिता को शहर से ही गिरफ्तार कर लिया गया है। पुणे शहर के एक पुलिस थाने में बुधवार को इस संबंध में भारतीय दंड संहिता और पॉक्सो कानून की संबंधित धाराओं में मामला दर्ज कर लिया गया है। पीड़िता ने अपनी शिकायत में कहा है कि 2016 से 2018 के बीच जब वह उत्तर प्रदेश में थी, उसके चाचा ने कई बार उसके साथ बलात्कार किया और उसके दादा ने उसके साथ छेड़खानी की।