
विक्रमोत्सव में शामिल होंगी राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मु
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने दिल्ली में 12-13 और 14 अप्रैल को होने जा रहे विक्रमोत्सव कार्यक्रम के लिए राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह को आमंत्रित किया है। डॉ. यादव ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी भारतीय ज्ञान परम्परा से विरासत से विकास के ध्येय को देश में साकार कर रहे हैं। भगवान श्रीराम के बाद सम्राट विक्रमादित्य का शासन ही सुशासन की मिसाल स्थापित करता है। प्रदेश सहित देश के विभिन्न भागों में विक्रमोत्सव अंतर्गत हो रहे कार्यक्रम सम्राट विक्रमादित्य के जीवन के विभिन्न पहलुओं और उनकी शासन व्यवस्था से जन-जन को प्रेरित कराएंगे। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने बताया कि इसी दिन से जल गंगा जल संवर्धन अभियान पूरे प्रदेश में शुरू किया जाएगा जो तीन महीने तक चलाया जाने वाला है। उन्होंने बताया कि इसी समय विक्रम विश्वविद्यालय में दीक्षांत समारोह का भी आयोजन किया जाना है।
जातिवाद के कारण आत्महत्या कर रहे छात्र: लक्ष्मण
कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह के छोटे भाई लक्ष्मण सिंह ने सोशल मीडिया एक्स पर जातिवाद को छात्रों की आत्महत्या का बड़ा कारण बताया है। लक्ष्मण सिंह के पोस्ट से कांग्रेस ने दूरी बना ली है और इस पोस्ट को निजी विचार बताया है। लक्ष्मण सिंह ने एक्स पर लिखा कि छात्रों में आत्महत्या के प्रकरण बढ़ रहे हैं, जो चिंता का विषय है। एक सर्वेक्षण के अनुसार मुख्य कारण जातिवाद है अथवा जाति सूचक शब्दों का अनावश्यक प्रयोग है। क्या नेता इस पर चिंतन करेंगे? कांग्रेस नेता शैलेन्द्र पटेल ने कहा कि यह उनका निजी विचार है। भाजपा सरकार के राज में युवा बेरोजगार हैं, बेरोजगारों को रोजगार की चिंता है। ऐसे ही कई अलग- अलग बातों को लेकर छात्र और युवा परेशान हैं, जिस पर सरकार को ध्यान देने की जरूरत है। वहीं मप्र भाजपा मीडिया प्रभारी आशीष अग्रवाल ने कहा कि ये पोस्ट केवल अपनी राजनीति चमकाने के लिए की गई है। हमारी सरकार कभी भी जाति और भाषा में भेद नहीं करती है।
नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार के खिलाफ घरेलू हिंसा का केस दर्ज
मप्र विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार की पत्नी प्रतिभा मुद्गल ने पटियाला हाउस कोर्ट में घरेलू हिंसा का मामला दर्ज कराया है। उसी मामले में कोर्ट ने सिंघार को समन जारी किया है। सिंघार की पत्नी प्रतिभा ने कोर्ट में कहा कि उनकी जान पर खतरा है। उन्होंने कहा कि सिंघार ने पूर्व में दो शादियां की थीं और एक रोका किया था। मेरे साथ भी बिना पूरी जानकारी के शादी की थी। मुझसे पहले दो शादियां हो चुकी थीं। आरोप लगाया कि उनको सिंघार से जान का खतरा है और लगातार धमकी भरे कॉल आते हैं। पुलिस में उनके बड़े अधिकारी रिश्तेदार हैं। उनके माध्यम से भी हमें धमकाने की कोशिश की गई है। इसलिए हमने न्यायालय की शरण लेकर सुरक्षा मांगी है।
भाजपा विधायक के भतीजे ने 3 दलित युवकों को बेरहमी से पीटा
गोराघाट थाना क्षेत्र के ग्राम सुनारी में इंदरगढ़ रोड पर सेंवढ़ा के भाजपा विधायक प्रदीप अग्रवाल के भतीजे ने अपने साथियों के साथ दलित युवकों को लात-घूसों से जमकर पीटा। घटना 14 मार्च होली के दिन की है, कार बैक करने पर गाली-गलौज करने से झगड़ा शुरू हुआ। यह वीडियो देर रात सोशल मीडिया पर विवाद और मारपीट के तीन वीडियो वायरल हुए हैं। वीडियो में सेंवढ़ा विधायक के बड़े भाई सुधीर अग्रवाल का बेटा अंबर अपने दोस्तों के साथ 3 युवकों को पीटते दिखाई दे रहा है। वीडियो में पिट रहे युवक दलित बताए गए हैं। विधायक के भतीजे अंबर का कहना है कि कार से दोस्तों के साथ सुनारी होते हुए जा रहे थे। सुनारी में एक कार रास्ते में खड़ी थी। उसे हटाने के लिए कहा तो कार सवार तीन युवक से उतरे और गाड़ी बैक करने की कहकर गाली-गलौज करने लगे। गोराघाट टीआई कमल गोयल ने बताया कि होली के उल्लास बीच दो पक्षों के बीच विवाद हुआ था। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर दोनों पक्षों को समझाइश दी, जिसके बाद किसी ने भी शिकायत दर्ज नहीं कराई।