बिच्छू डॉट कॉम: टोटल रिकॉल/सबके जीवन में खुशहाली लाना ही हमारा मूल लक्ष्य: मुख्यमंत्री यादव

सबके जीवन में खुशहाली लाना ही हमारा मूल लक्ष्य: मुख्यमंत्री यादव
मुख्यमंत्री डा. मोहन यादव ने कहा कि सुख और दु:ख मनुष्य के जीवन से उसी तरह जुड़े हैं, जैसे दिन के बाद रात। लोक कल्याणकारी राज्य का प्रथम कर्तव्य है कि वह अपने नागरिकों के जीवन में खुशहाली लेकर आए। हमारी सरकार इसी दिशा में कार्य कर रही है। सबका कल्याण ही हमारा मूल लक्ष्य है। उन्होंने आनंद विभाग की दो दिवसीय नेशनल हैप्पीनेस कार्यशाला को संबोधित करते हुए यह बात कही।  डा. यादव ने कहा, हमारी सरकार जनहितैषी योजनाओं के माध्यम से प्रदेश के हर वर्ग को लाभान्वित कर रही है। नागरिकों के जीवन में  खुशहाली और संतोष ही हमारी सबसे बड़ी सफलता है। कष्ट सहकर भी जीवन देने का सुख पाए, वो है माता और साधक बनकर भी जीवन का असीम सुख पाए, वो है संन्यासी। कष्ट में भी सुख है, इसलिए जीवन का मर्म समझिए कि परमात्मा ने हम सबको आनंद में जीवन जीने के लिए इस धरा पर भेजा है, इसलिए जीवन को आनंदमय होकर ही जिएं।
गुजरात में साहित्य वाचस्पति से सम्मानित होंगे विजयदत्त श्रीधर
हिन्दी साहित्य सम्मेलन प्रयाग का 76 वां अधिवेशन 21 से 23 मार्च तक आणंद गुजरात में होने जा रहा है। इसमें सप्रे संग्रहालय के संस्थापक विजयदत्त श्रीधर को राष्ट्रभाषा परिषद के सभापति का दायित्व सौंपा गया है। इसके साथ ही शनिवार 23 मार्च को अधिवेशन के समापन पर श्री श्रीधर को राष्ट्रीय सम्मान साहित्य वाचस्पति से सम्मानित किया जाएगा। सप्रे संग्रहालय के निदेशक अरविंद श्रीधर ने बताया कि भारत में हिन्दी भाषा और देवनागरी लिपि के व्यापक प्रचार-प्रसार के उद्देश्य से स्थापित हिन्दी साहित्य सम्मेलन प्रयाग के अधिवेशन में विजयदत्त श्रीधर को  उक्त सम्मान के लिए आमंत्रित किया गया है। पत्रकारिता इतिहास के गहन अध्येयता और भारतीय भाषा सत्याग्रह के सूत्रधार विजयदत्त श्रीधर को 2011 में भारतेन्दु हरिश्चंद्र पुरस्कार, 2012 में पद्मश्री अलंकरण, 2013 में मध्यप्रदेश का महर्षि वेदव्यास सम्मान और 2015 में छत्तीसगढ़ का माधवराव सप्रे राष्ट्रीय रचनात्मकता सम्मान मिल चुका है। उन्होंने कई किताबें लिखी हैं। 2005 से 2010 तक माखनलाल चतुर्वेदी पत्रकारिता एवं जनसंचार विवि के शोध निदेशक भी रहे हैं।
केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान के विशेष सहायक बने प्रवीण सिंह
सीहोर कलेक्टर रहे प्रवीण सिंह अढ़ायच को केंद्रीय कृषि और ग्रामीण विकास मंत्री शिवराज सिंह चौहान का विशेष सहायक बनाया गया है। वर्ष 2012 बैच के आईएएस अधिकारी अढ़ायच को विशेष सहायक बनाने के आदेश कार्मिक मंत्रालय के डीओपीटी (डिपार्टमेंट ऑफ पर्सनल एंड ट्रेनिंग) द्वारा जारी किए गए हैं। प्रवीण की पोस्टिंग केंद्र में उप सचिव स्तर के अधिकारी के रूप में की गई है। इसी तरह से एमपी कैडर के  2011 बैच के आईपीएस अधिकारी आदित्य प्रताप सिंह को केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर पदस्थ किया गया है। सिंह को नवीन व नवीकरणीय ऊर्जा विभाग में डायरेक्टर पद पर पांच साल के लिए प्रतिनियुक्ति पर भेजा गया है। सिंह को रिलीव करने के आदेश राज्य शासन जल्द ही जारी करेगा।
कार्य संचालन नियम से चलती है विधानसभा सुप्रीम कोर्ट से नहीं: विजयवर्गीय
प्रदेश में कथित परिवहन घोटाले पर ध्यानाकर्षण पर चर्चा के दौरान कांग्रेस के सदस्यों ने संविधान के अपमान का आरोप लगाते हुए इस मामले को उठाया। उनके आरोपों पर संसदीय कार्य मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने औचित्य का प्रश्न उठाया तो नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने कहा कि मैं फिर सुप्रीम कोर्ट की गाइड लाइन पढ़ाऊंगा, जिसमें कहा है कि जो जनप्रतिनिधि विधानसभा में बोलना चाहता है, पूरा बोलें, उसे रोका नहीं जाएगा। इस पर संसदीय कार्य मंत्री विजयवर्गीय ने कहा कि विधानसभा, मध्य प्रदेश विधानसभा प्रक्रिया तथा कार्य संचालन संबंधी नियमों से चलती है, सुप्रीम कोर्ट से नहीं। पहले तो सदस्य को यह समझना पड़ेगा। संसदीय कार्य मंत्री के बार-बार औचित्य का सवाल उठाने पर उमंग सिंघार ने कहा कि सदन में सुप्रीम कोर्ट का अपमान कर रहे हैं।

Related Articles