ऑफ द रिकॉर्ड/टूट गए सारे रिकार्ड, आंकड़ा पहुंचा 4 लाख 12 हजार पार

नगीन बारकिया

कोरोना

टूट गए सारे रिकार्ड, आंकड़ा पहुंचा 4 लाख 12 हजार पार
एक दो दिन की राहत के बाद कोरोना की दूसरी लहर ने फिर भारत में कहर बरपा दिया है। नए मामलों में बड़ी उछाल देखने को मिली है जिसने सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं। इस बार एक दिन में बुधवार को 4.12 लाख से अधिक नए केस और करीब चार हजार मौतें हुई हैं। कोरोना की शुरूआत के बाद से एक दिन में मिलने वाले कोरोना केस और मौतों की यह सर्वाधिक संख्या है। स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि इन नए मामलों के बाद कोविड-19 के कुल मामले बढ़कर 2,10,64,862 हो गए हैं। इससे पहले 30 अप्रैल को एक दिन में चार लाख से अधिक कोरोना केस आए थे। देश में पिछले 24 घंटे के दौरान करीब 71 प्रतिशत मामले महाराष्ट्र, उत्तर प्रदेश और दिल्ली समेत 10 राज्यों से आए हैं। नए मामलों में 70.91 प्रतिशत मामले महाराष्ट्र, उत्तर प्रदेश, दिल्ली, कर्नाटक, केरल, हरियाणा, पश्चिम बंगाल, तमिलनाडु, आंध्र प्रदेश और राजस्थान से सामने आए हैं। इस दौरान महाराष्ट्र से सर्वाधिक 51,880 नए मामले सामने आए, जबकि कर्नाटक में 44,631 और केरल में कोरोना वायरस संक्रमण के 37,190 नए मामलों की पुष्टि हुई है।

अमेरिका देगा भारत को 2 करोड़ वैक्सीन डोज
कोरोना काल में अमेरिका भारत के अच्छे दोस्त के रूप में उभरकर सामने आया है। राष्ट्रपति जो बाइडन ने कहा है कि उनका देश कोविड-19 से निपटने के लिए विभिन्न तरीकों से भारत की काफी सहायता कर रहा है। व्हाइट हाउस की प्रेस सचिव जेन सॉकी ने कहा कि एस्ट्राजेनेका को भारत के लिए विनिर्माण आपूर्ति का आदेश दिया गया है। इससे भारत को दो करोड़ से अधिक डोज मिलेंगे। बाइडन ने व्हाइट हाउस में कहा कि हम ब्राजील के साथ ही भारत की भी मदद कर रहे हैं। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से बात की है। भारत को ऑक्सीजन और वैक्सीन बनाने के काम आने वाली मशीनों के पुरजे भेज रहे हैं। अमेरिका में भारत के राजनयिक तरणजीत सिंह संधू ने अमेरिका के शीर्ष जनस्वास्थ्य विशेषज्ञ डॉ. एंथनी फाउची से डिजिटल मुलाकात की और भारत में कोविड-19 संकट एवं संक्रमण के नए स्वरूपों (स्ट्रेन एवं वेरिएंट) के खिलाफ टीकों के प्रभावी होने को लेकर वार्ता की। राजनयिक अमेरिका में स्वास्थ्यसेवा और वैश्विक महामारी के खिलाफ कार्रवाई से जुड़े लोगों से संपर्क कर रहे हैं। यह पहली बार है, जब किसी शीर्ष भारतीय सरकारी अधिकारी ने फाउची से मुलाकात की है। फाउची वैश्विक महामारी से जुड़े मामलों के लिए अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन के शीर्ष सलाहकार हैं।

12 साल के बच्चों को भी टीका लगाने की हो रही पहल
कनाडा ने बुधवार को 12 साल तक के बच्चों के टीकाकरण के लिए फाइजर-बायोएनटेक की कोरोना वैक्सीन को मंजूरी दे दी है। कनाडा ऐसा करने वाला पहला देश बन गया है। अधिकतर देशों में अभी व्यस्कों को ही कोरोना का टीका लगाया जा रहा है तो कुछ देशों में टीकाकरण की न्यूनतम उम्र 16 वर्ष तक है। इससे कम उम्र के बच्चों को कोरोना का टीका कहीं नहीं लगाया जा रहा है। बताया जाता है कि कनाडा में यह पहली वैक्सीन है जिसे बच्चों को कोविड-19 से बचाने के लिए मंजूरी दी गई है और यह महामारी के खिलाफ कनाडा की जंग में मील का पत्थर है। उत्पादकों की ओर से जमा कराए गए टेस्टिंग रिपोर्ट्स की समीक्षा के बाद जल्द ही ब्रिटेन और यूरोपीय यूनियन में भी इसे मजूरी दी जा सकती है। बताया जा रहा है कि अमेरिका भी अगले सप्ताह तक 12-15 वर्ष तक के बच्चों के लिए इस वैक्सीन को मंजूरी दे सकता है।  

हुआ फटकार का असर, 11 उपचुनाव आगे बढाए
लगता है मद्रास उच्च न्यायालय की फटकार का चुनाव आयोग पर असर होता हुआ दिखाई दे रहा है। शायद यही कारण है कि निर्वाचन आयोग ने बुधवार को लोकसभा की तीन और विधानसभा की आठ सीटों पर होने वाले उपचुनाव को टालने का फैसला लिया है। चुनाव आयोग ने कहा कि महामारी की स्थिति में सुधार होने तक चुनावी प्रक्रिया शुरू करना उचित नहीं होगा। आयोग ने कहा कि लोकसभा की तीन सीटें दादरा नगर हवेली, खंडवा (मध्य प्रदेश) और मंडी (हिमाचल प्रदेश) खाली हैं। वहीं विधानसभा की आठ सीटें कालका और ऐलनाबाद (हरियाणा), वल्लभनगर (राजस्थान), सिंगड़ी (कर्नाटक), राजबाला और मावरिनक्नेंग (मेघालय), फतेहपुर (हिमाचल प्रदेश) और बडवेल (आंध प्रदेश) खाली हैं। आयोग ने अभी तक नई तारीखों का ऐलान नहीं किया है।

Related Articles