बिच्छू टोटल रिकॉल/मप्र में अब लैंड जिहाद, इसे भी रोकें स्वयंसेवक: होसबाले

होसबाले

मप्र में अब लैंड जिहाद, इसे भी रोकें स्वयंसेवक: होसबाले
मध्य प्रदेश में लैंड जिहाद का मुद्दा भी उठाया गया है। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सरकार्यवाह दत्तात्रेय होसबाले ने स्वयंसेवकों से लव जिहाद के साथ ही लैंड जिहाद के विरुद्ध भी काम करने को कहा है। उन्होंने विदिशा में शाखा समागम में स्वयंसेवकों को संबोधित करते हुए कहा कि शिक्षा, स्वच्छता और नशा मुक्ति के लिए तो काम कीजिए ही, लव जिहाद के साथ लैंड जिहाद को रोकने के लिए भी कार्य करें। बोले- शाखा टोलियों को यह काम समाज को साथ लेकर करना चाहिए। सरकार्यवाह होसबाले ने संघ की शाखाओं से समाज के हर वर्ग को जोडऩे के लिए कार्य करने का आह्वान करते हुए कहा कि संघ की शाखाएं, परिवर्तन का केंद्र होती हैं। यह परिवर्तन स्वयंसेवकों और क्षेत्र के लोगों में भी दिखाई देना चाहिए। बोले- हमारा लक्ष्य लोगों को आलसी और निर्बल बनाना नहीं, स्वाभिमानी और समृद्ध बनाना होना चाहिए। उन्होंने कहा कि संघ के स्वयंसेवक हमेशा सेवा के कार्य करते हैं।

पंकज अग्रवाल को केंद्र में सचिव का मिला अतिरिक्त प्रभार
मध्य प्रदेश कैडर के 1992 बैच के आइएएस अधिकारी पंकज अग्रवाल को केंद्र सरकार में अपने वर्तमान दायित्व के साथ-साथ आवास एवं शहरी मामलों के मंत्रालय में सचिव का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है। पंकज अग्रवाल वर्तमान में केंद्र सरकार में ऊर्जा मंत्रालय के सचिव हैं। पंकज अग्रवाल को 18 जनवरी से 25 जनवरी 2025 तक कटिकिथला श्रीनिवास की छुट्टी पर अनुपस्थिति की अवधि के दौरान आवास एवं शहरी मामलों के मंत्रालय में सचिव पद का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है।

उमा समर्थक सरोज राजपूत को  संगठनने दी जिले की कमान
भाजपा ने शनिवार को संगठन चुनाव के अंतर्गत टीकमगढ़ का जिलाध्यक्ष घोषित कर दिया। यहां पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती की समर्थक सरोज राजपूत को जिलाध्यक्ष बनाया गया है। सरोज राज्य महिला आयोग की सदस्य सहित कई पदों पर रह चुकी हैं। उमा भारती जब मुख्यमंत्री थीं, तब 2004 में सरोज राजपूत को महिला आयोग में सदस्य बनाया गया था, वह 2008 तक आयोग में रहीं। यहां केंद्रीय मंत्री वीरेंद्र कुमार खटीक अपने समर्थक को जिलाध्यक्ष बनवाना चाहते थे, इस कारण मामला फंसा हुआ था। वहीं, इंदौर नगर, ग्रामीण, छिंदवाड़ा, नरसिंहपुर और निवाड़ी जिले में अभी जिलाध्यक्ष के नाम पर सहमति नहीं बन पाई है। प्रदेश में भाजपा के जिलाध्यक्षों के नाम की घोषणा दिल्ली से हरी झंडी मिलने के बाद की जा रही है। केंद्रीय नेतृत्व द्वारा जिला स्तर पर हुई रायशुमारी के बाद प्रदेश नेतृत्व द्वारा भेजे गए पैनल में से जिलाध्यक्षों के नाम पर फाइनल निर्णय किया जाना था, लेकिन बड़े नेताओं के दबाव में भाजपा की सारी गाइडलाइन धरी रह गई।

हमारे पीएम ने जो करके दिखाया, वह इनके अब्बा ने कभी नहीं सोचा
प्रदेश के जनजाति कार्य, लोक परिसंपत्ति प्रबंधन, भोपाल गैस त्रासदी राहत एवं पुनर्वास मंत्री डॉ. कुंवर विजय शाह ने रतलाम में कहा कि आज प्रधानमंत्री ने वह कर दिखाया है जो जीतू पटवारी या इनके अब्बा ने देश की आजादी के 77 साल में कभी सोचा नहीं। वे शनिवार को स्वामित्व योजना अंतर्गत भूमि स्वामी अधिकार अभिलेख वितरण के लाइव कार्यक्रम में शामिल होने रतलाम पहुंचे थे। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री ने गरीब के मान सम्मान, उनके बच्चों की पढ़ाई, उनके घर के मकान का सपना पूरा किया है। आजादी के 77 साल तक जिन लोगों ने गरीबों की चिंता नहीं की। वे आज गांव-गांव घूम कर बोल रहे हैं-संविधान बचाओ। शाह ने कहा कि उनके (कांग्रेस) के पास कोई काम नहीं है। उनको कुछ काम दिलाओ। अंबेडकर साहब का हम केवल नाम नहीं लेते, उनका सम्मान करते हैं। मंत्री शाह ने कहा कि मैं छोटे-मोटे मुद्दों पर बात नहीं करता। उनका काम विपक्ष में बैठ हंगामा करना है। हमारा काम हंगामा करना नहीं है।

Related Articles