प्रज्ञा ठाकुर के खिलाफ एनआईए कोर्ट का दूसरा वारंट जारी
पूर्व सांसद और भाजपा नेता प्रज्ञा सिंह ठाकुर के खिलाफ मुंबई एनआईए की स्पेशल कोर्ट ने नया जमानती वारंट जारी किया है। 16 साल पुराने मालेगांव ब्लास्ट केस की अंतिम सुनवाई के दिन बुधवार को प्रज्ञा गैरहाजिर रहीं। इसीलिए कोर्ट ने उनके खिलाफ वारंट जारी किया। 8 दिन में यह दूसरा वारंट है। विशेष न्यायाधीश एके लाहोटी ने कहा-प्रज्ञा बुधवार को अदालत में पेश नहीं हुईं, जैसा कि पहले के आदेश (वारंट) में उन्हें निर्देश दिया गया था। मामले में विशेष लोक अभियोजक अविनाश रसाल और अनुश्री रसाल ने कोर्ट को बताया कि जिस पते पर पहले जमानती वारंट जारी हुआ, वहां प्रज्ञा नहीं रह रहीं। इस वजह से वारंट उन तक नहीं पहुंच सका। वजह जानने के बाद कोर्ट ने प्रज्ञा सिंह ठाकुर के खिलाफ नया वारंट जारी किया है। स्पेशल जज लाहोटी ने कहा कि अभियुक्त नंबर- 1 (प्रज्ञा ठाकुर) के खिलाफ उनके वकील द्वारा दिए गए नए पते के अनुसार 10000 रुपए का नया जमानती वारंट जारी करें। इसे 2 दिसंबर, 2024 को वापसी योग्य बनाएं।
सनातन जागरण के लिए धीरेंद्र शास्त्री की पदयात्रा 21 से
छतरपुर के बागेश्वर धाम के पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री 21 नवंबर से 160 किलोमीटर की पदयात्रा शुरू करेंगे। पदयात्रा बागेश्वर धाम से शुरू होकर 29 नवंबर को ओरछा में संपन्न होगी। इस दौरान कई स्थानों पर भजन संध्या जैसे कार्यक्रम होंगे। 26 नवंबर को पदयात्रा निवाड़ी जिले की सीमा में प्रवेश करेगी। जिले के घूघसी में प्रवेश कर रात्रि विश्राम होगा। यहां से 27 नवंबर की सुबह यात्रा प्रारंभ होगी। 28 नवंबर को सुबह यात्रा प्रारंभ होकर ओरछा के पहले रात्रि विश्राम करेगी। 29 नवंबर को ओरछा में श्री राम राजा दरबार में पहुंच कर यात्रा समाप्त होगी। यह पदयात्रा सनातन के जागरण और हिंदुओं को आवाज उठाने के लिए प्रोत्साहित करने के लिए शुरू की गई है।
अतिरिक्त कलेक्टर के खिलाफ हाईकोर्ट ने की चार्जशीट निरस्त
मध्यप्रदेश हाईकोर्ट ने अतिरिक्त कलेक्टर के खिलाफ जारी चार्जशीट व जांच को अनुचित पाते हुए निरस्त कर दिया। जस्टिस संजय द्विवेदी की एकलपीठ ने कहा कि शासन ने निष्पक्षता से काम नहीं किया और अधिकारी को परेशान करने अपनी शक्तियों का दुरुपयोग किया है, जोकि न्यायालय को स्वीकार नहीं है। कोर्ट ने कहा कि याचिकाकर्ता के खिलाफ जारी आरोप पत्र कानूनी तौर पर स्वीकार्य नहीं किया जा सकता, क्योंकि वह न्यायिक अधिकारी के रूप में कार्य कर रहा था। नियमानुसार एक – न्यायाधीश होने के नाते उनके कृत्य पर सवाल नहीं उठाया जा सकता। कोर्ट ने निर्देश दिए कि याचिकाकर्ता को आईएएस कैडर में पदोन्नत करने पर विचार करें। भोपाल निवासी कैलाश बुंदेला की ओर से वरिष्ठ अधिवक्ता संजय के अग्रवाल ने पक्ष रखा।
राणे बने पीडब्ल्यूडी नेशनल हाईवे के नए चीफ इंजीनियर
पीडब्ल्यूडी की प्लानिंग शाखा में रहे आनंद प्रकाश राणे को अब पीडब्ल्यूडी के नेशनल हाईवे परिक्षेत्र का चीफ इंजीनियर बनाया गया है। इससे पहले नेशनल हाईवे परिक्षेत्र के चीफ इंजीनियर की जिम्मेदारी कृष्णपाल सिंह राणा के पास थी। हाल ही में कृष्णपाल को पीडब्ल्यूडी का प्रमुख अभियंता (बिल्डिंग व रोड) बनाया गया था। इस संबंध में उप सचिव पीडब्ल्यूडी ने आदेश जारी कर दिए हैं। इसके अलावा प्रमुख अभियंता राणा ने प्रभारी कार्यपालन यंत्री नेशनल हाइवे अवनींद्र सिंह को एक और जिम्मेदारी दी है। अब उन्हें मौजूदा काम के साथ-साथ कार्यालय प्रमुख अभियंता की सामान्य शाखा को भी संभालना होगा।