बिच्छू राउंडअप/भाषा की लड़ाई में अब जान पर बन आई महाराष्ट्र और कर्नाटक ने रोकीं बस सेवाएं

  • रवि खरे

भाषा की लड़ाई में अब जान पर बन आई महाराष्ट्र और कर्नाटक ने रोकीं बस सेवाएं
कर्नाटक में महाराष्ट्र के बस कंडक्टर से मारपीट का मुद्दा अब धीरे-धीरे तूल पकड़ने लगा है। पुणे शहर के स्वर्गेट इलाके में शिवसेना (यूबीटी) के कार्यकर्ताओं ने विरोध प्रदर्शन किया। इस दौरान शिवसेना (यूबीटी) के कार्यकर्ताओं ने कर्नाटक नंबर प्लेट वाली बसों पर कालिख पोत दी। इससे पहले महाराष्ट्र सरकार ने महाराष्ट्र से कर्नाटक जाने वाली सभी स्ञ्ज बस सर्विसेज बंद कर दी। महाराष्ट्र से कर्नाटक लगभग 50 से ज्यादा सरकारी बस जाती हैं। इस विवाद की शुरुआत कर्नाटक के बलगावी से हुई।  बेलगावी में राज्य सडक़ परिवहन निगम के एक बस कंडक्टर बसवराज महादेव हुक्केरी और कुछ यात्रियों के बीच भाषा को लेकर विवाद हुआ। कंडक्टर ने कन्नड में बात की, जबकि यात्री मराठी भाषा में बात करने की मांग कर रहे थे। बहस बढऩे के बाद तीन लोगों और एक नाबालिग ने कथित रूप से कंडक्टर पर हमला किया। पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया और एक नाबालिग को हिरासत में लिया। इसके बाद नाबालिग ने कंडक्टर पर यौन उत्पीडऩ का आरोप लगाते हुए पॉक्सो अधिनियम के तहत शिकायत दर्ज कराई।

रेलवे भर्ती घोटाला: सीबीआई की बड़ी कार्रवाई, तीन अफसरों पर मामला दर्ज
रेलवे भर्ती परीक्षा में हेरफेर कर 15 लाख रुपये की रिश्वत लेकर एक व्यक्ति को नौकरी दिलाने के मामले में सीबीआई ने तीन रेलवे अधिकारियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है। यह मामला रेलवे की सतर्कता विभाग की शिकायत के आधार पर दर्ज किया गया है। रिपोर्ट के मुताबिक सीबीआई ने पश्चिम मध्य रेलवे के कोटा मंडल में तैनात गुड्स ट्रेन मैनेजर राजेंद्र कुमार मीणा, सहायक टीआरडी हेल्पर सपना मीणा, टेक-२ चेतराम मीणा और एक निजी व्यक्ति लक्ष्मी मीणा को इस घोटाले में आरोपी बनाया है। सीबीआई के अनुसार, सपना मीणा और अन्य आरोपियों ने मिलकर एक उम्मीदवार को रेलवे में नौकरी दिलाने के लिए परीक्षा में धांधली की। इस दौरान लक्ष्मी मीणा नाम की महिला ने असली उम्मीदवार की जगह परीक्षा दी।

महाकुंभ में महाशिवरात्रि से पहले श्रद्धालुओं का सैलाब, 25 किमी तक महा-जाम
प्रयागराज महाकुंभ में 26 फरवरी यानि कि महाशिवरात्रि के दिन आखिरी स्नान है। ऐसे में श्रद्धालुओं के बीच संगम में पुण्य की डुबकी लगाने की होड़ मच गई है। जिसके चलते यहां बड़ी संख्या में भीड़ उमड़ रही है। 23 फरवरी को मेला खत्म होने से पहले का आखिरी वीकेंड है। ऐसे में रविवार को भी बड़ी संख्या में श्रद्धालु पुण्य की डुबकी लगाने पहुंचे हैं। हालांकि इस दौरान उन्हें जाम का सामना करना पड़ रहा है। प्रयागराज महाकुंभ में लोग अपने पर्सनल वाहन से भी पहुंचे हैं। जिसके चलते यहां करीब 25 किलोमीटर का जाम लग गया है। ऐसे में वाहन सडक़ पर रेंग रहे हैं। जाम के चलते सबसे ज्यादा बुजुर्ग, बच्चों और महिलाओं को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। महाकुंभ में जाने वाले श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए पुलिस प्रशासन पूरी तरह से सतर्क है। प्रयागराज जोन के आईजी प्रेम गौतम, एसपी बृजेश कुमार श्रीवास्तव, एएसपी राजेश सिंह सहित भारी पुलिस बल हाईवे पर ट्रैफिक को व्यवस्थित करने के लिए तैनात किया गया है।

जीत से शुरुआत कर चुकी भारतीय टीम की निगाह अब सेमीफाइनल पर
आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी के महामुकाबले का मंच तैयार है। रविवार को भारत और पाकिस्तान की टीमें आमने-सामने होंगी। रोहित शर्मा की अगुवाई वाली भारतीय टीम की निगाह सेमीफाइनल पर होगी तो मोहम्मद रिजवान के नेतृत्व वाली पाकिस्तानी टीम पर अपनी ही मेजबानी में होने वाले टूर्नामेंट से बाहर होने का खतरा मंडरा रहा है। भारत ने पहले मैच में बांग्लादेश को हराया था तो पाकिस्तान को न्यूजीलैंड से हार मिली थी। चिर-प्रतिद्वंद्वी टीमों के बीच चैंपियंस ट्रॉफी में पिछली भिड़ंत 2017 के फाइनल में हुई थी जिसमें पाकिस्तान की टीम ने जीत हासिल की थी।

Related Articles