बिच्छू डॉट कॉम: टोटल रिकॉल/रीवा की तरह पूरे प्रदेश की चिंता करें उप मुख्यमंत्री : रीती पाठक

रीवा की तरह पूरे प्रदेश की चिंता करें उप मुख्यमंत्री : रीती पाठक
सीधी विधायक रीति पाठक ने सीधी में प्रस्तावित चिकित्सा महाविद्यालय को पीपीपी कॉडल के बजाय पूरी तरह सरकारी बनाए जाने की मांग की है। सोमवार को विधानसभा में एक पूरक प्रश्न के जरिए उन्होंने उप मुख्यमंत्री एवं स्वास्थ्य मंत्री राजेन्द्र शुक्ल से यह मांग की। उन्होंने महाविद्यालय के लिए स्वीकृत सभी पदों को भरने का भी आग्रय किया और कहा कि उप मुख्यमंत्री रीवा की तरह पूरे प्रदेश के स्वास्थ्य की चिंता करें। पीपीपी मॉडल पर चिकित्सा महाविद्यालयों के कांग्रेस की ओर से विरोध के बीच मंत्री शुक्ला ने पूरा काम पारदर्शी और ई-टेंडरिंग से होने की बात कही। अजय सिंह ने ई-टेंडर घोटाले की बात कही तो शुक्ल ने कहा कि एक भी घोटाला साबित नहीं हुआ। इस दौरान खाद्य मंत्री गोविंद सिंह ने कहा कि जिस समय सरकार गिरी उस समय राहुल भैया नहीं थे, इसलिए गिर गई। आप रहते तो शायद नहीं गिरती।
ऊर्जा मंत्री  प्रद्युम्न सिंह तोमर की श्रीमंत को चेतावनी
ऊर्जा मंत्री  प्रद्युम्न सिंह तोमर ने ग्वालियर को औद्योगिक नगरी बनाने की मांग की है। केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के सामने मांग रखते हुए कहा, एक समय ग्वालियर चारों महानगर में सबसे बड़ी औद्योगिक नगरी थी। अब ग्वालियर पीछे जा रहा है। निवेदन है, विनती है, कुछ मजबूरियां होंगी, लेकिन आगे आना होगा, नहीं तो मुझे आपके दरवाजे पर बैठना पड़ेगा।  सोमवार को केंद्रीय मंत्री सिंधिया राजमाता विजयाराजे सिंधिया गर्ल्स कॉलेज के वार्षिकोत्सव में शामिल होने पहुंचे थे। मंच से संबोधन में उन्होंने मांग रखी। बाद में मीडिया से कहा, उन्होंने अपने मन की बात रखी है। यह कोई राजनीतिक मुद्दा नहीं है ग्वालियर के विकास के लिए जो बात कहनी चाहिए थी वह खुलकर कही है।
परिवहन घोटाले को लेकर सुप्रीम कोर्ट जाएगा कांग्रेस विधायक दल : सिंघार
नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने मीडिया से चर्चा में कहा कि कांग्रेस विधायक दल ने निर्णय लिया है कि वह परिवहन घोटाले की जांच की मांग को लेकर सुप्रीम कोर्ट जाएगा। उन्होंने कहा कि सरकार परिवहन घोटाले को लेकर लीपापोती करने में लगी है। इसमें शामिल बड़े मगरमच्छों पर कोई कार्रवाई नहीं हो रही है। हमने इस मामले में सीबीआई जांच की मांग की थी, जिससे सरकार भाग रही है। परिवहन घोटाले में कई केंद्रीय एजेंसियां भी जांच कर रही हैं, लेकिन वे यह पता नहीं कर पाईं की सोने की ईंटें किसकी हैं। ऐसे में कांग्रेस विधायक दल ने तय किया है कि परिवहन घोटाले की जांच की मांग को लेकर वो सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाएगा। विधायक चिंतामणि मालवीय को नोटिस जारी करने के सवाल पर उन्होंने कहा कि यह भाजपा का अंदरूनी मामला है, लेकिन अगर कोई जनप्रतिनिधि किसानों का मुद्दा उठा रहा है, वह भी मुख्यमंत्री के गृह जिले का, तो सरकार को तत्काल किसानों की बात सुननी चाहिए।
किसानों की बात उठाने वाले को नोटिस दे रही भाजपा : पटवारी
भाजपा द्वारा आलोट विधायक चिंतामणि मालवीय को नोटिस देने पर पीसीसी चीफ जीतू पटवारी ने इसे दलित विरोधी बताया है। उन्होंने कहा कि नोटिस देना था आम जनता को भिखारी कहने वाले प्रहलाद पटेल को। भ्रष्टाचार में लिप्त गोविंद राजपूत को और नर्सिंग वाले बच्चों को करियर खराब करने वाले विश्वास सारंग को। कैलाश विजयवर्गीय ऐसा बोलते तो क्या नड्डा नोटिस देते। लेकिन दलित ने आवाज उठाई तो नोटिस दे दिया। मालवीय को इसलिए नोटिस दिया गया कि उन्होंने सिंहस्थ के नाम पर जमीन हड़पने की साजिश उजागर की। 

Related Articles