बिच्छू डॉट कॉम: टोटल रिकॉल/अधिवेशन से पूरी कांग्रेस में नई ऊर्जा का संचार हुआ: कमलनाथ

कमलनाथ

अधिवेशन से पूरी कांग्रेस में नई ऊर्जा का संचार हुआ: कमलनाथ
गुजरात के अहमदाबाद में शुरू हुए कांग्रेस के दो दिवसीय अधिवेशन में मध्यप्रदेश के 60 से ज्यादा नेता शामिल हुए। संगठन पर्व मना रही कांग्रेस के लिए यह अधिवेशन अहम है। इसमें कई अहम निर्णय भी होना है। जिलाध्यक्षों को पावरफुल बनाए जाने की संभावना है। अधिवेशन में शामिल हुए पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने कहा कि अधिवेशन में पूरी कांग्रेस पार्टी में एक नई ऊर्जा का संचार हुआ है। उन्होंने कहा कि देश के सामने मौजूद परिस्थितियों का सामना सिर्फ कांग्रेस पार्टी के नेतृत्व में किया जा सकता है। उनका कहना है कि दो महान राष्ट्र नायकों महात्मा गांधी एवं सरदार वल्लभ भाई पटेल की स्मृति में कांग्रेस का अधिवेशन इस बार गुजरात की धरती पर हो रहा है। जहां से भारत की आजादी की चेतना और एकता की नींव पड़ी थी। आज हमें इनके विचारों और सिद्धांतों की पहले से कहीं ज्यादा जरूरत है ताकि हम सच्चे लोकतंत्र, एकता और न्याय के रास्ते पर चल सकें।

50 प्रतिशत से कम रिजल्ट देने वाले प्राचार्य और शिक्षकों को करें स्थानांतरित: शाह
जनजातीय कार्य मंत्री डॉ. कुंवर विजय शाह ने कहा है कि कम रिजल्ट देने वाले शिक्षकों के प्रति अपनी नाराजगी जाहिर करते हुए कहा कि बच्चों के परीक्षा में प्राप्तांकों का प्रतिशत यदि 50 प्रतिशत से कम रहता है, तो ऐसे प्रिंसिपल और ऐसे शिक्षकों को उस विद्यालय में रहने का कोई अधिकारी नहीं है। उनका स्थानांतरण तुरंत किया जाए। बच्चों के भविष्य के साथ किसी प्रकार का समझौता नहीं किया जाएगा। मंत्री जनजातीय विभाग के दो दिवसीय  प्रशिक्षण कार्यक्रम के समापन पर अधिकारियों के साथ अनुभव साझा कर रहे थे। मंत्री ने कहा कि अधिकारियों को मोटीवेशनल होना चाहिए। यदि आपको शत प्रतिशत परिणाम चाहिए, तो संवेदनशीलता सकारात्मक सोच भी रखना होगी।  

भाजपा विधायक मालवीय ने दिया संगठन को शोकाज नोटिस का जवाब
आलोट से भाजपा विधायक चिंतामणि मालवीय ने अपनी ही पार्टी से मिले कारण बताओ नोटिस का जवाब दे दिया है। प्रदेश भाजपा अध्यक्ष वीडी शर्मा को लिखे पत्र में मालवीय ने सभी आरोपों को नकार दिया है। उन्होंने कहा कि मैं पार्टी का निष्ठावान कार्यकर्ता हूं। मैंने किसी भी स्थान पर ऐसा कोई वक्तव्य या कृत्य नहीं किया है जिससे पार्टी की प्रतिष्ठा को कोई आघात पहुंचा हो। विधायक मालवीय ने नोटिस मिलने के 27 मार्च को जवाब दिया है। लेकिन उनके जवाब का पत्र मंगलवार को मीडिया में सामने आया। जिसमें उन्होंने कहा-इस स्पष्टीकरण के माध्यम से यह भी आश्वस्त करता हूं कि, भविष्य में मुझे यदि  मेरे वक्तव्यों एवं कृत्यों के संबंध में स्पष्ट अवगत कराया जाता है तो मैं उसका तर्कसंगत, प्रमाणों के साथ स्पष्टीकरण प्रस्तुत करने को तत्पर रहूंगा। गौरतलब है कि मालवीय ने उज्जैन में साल 2028 में होने वाले सिंहस्थ के लिए जमीनों के अधिग्रहण के मामले को 18 मार्च को विधानसभा में उठाया था। जिसके बाद भाजपा ने उन्हें 23 मार्च को कारण बताओ नोटिस जारी कर सात दिनों में जवाब मांगा था।

लोकायुक्त की तरह नहीं बरती ईडी ने चालान पेश करने में लापरवाही  
प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) भोपाल ने आरटीओ के पूर्व आरक्षक सौरभ शर्मा, उसके सहयोगियों शरद जायसवाल, चेतन सिंह गौर के खिलाफ मंगलवार को अदालत में चालान पेश कर दिया। गौरतलब है कि लोकायुक्त द्वारा 60 दिन के भीतर चालान पेश नहीं किए जाने की वजह से इन आरोपियों की जमानत कोर्ट से हो गई थी। ईडी के एडवोकेट हरीश मेहता के अनुसार, चालान में तीनों के यहां छापे के बाद पाई गई अनक्लेम्ड प्रॉपर्टी को राजसात करने के लिए कहा है। ईडी इन तीनों की 100 करोड़ रुपए से अधिक की संपत्ति कुर्क कर चुकी है। आयकर विभाग की जांच में भले ही यह स्वीकार नहीं किया है कि राजधानी के मेंडोरी में इनोवा कार में मिला 52 किलो सोना और 11 करोड़ रुपए कैश उसका नहीं है, लेकिन ईडी की रिपोर्ट में यह सोना और कैश सौरभ का ही बताया गया है।

Related Articles