बिहाइंड द कर्टन/जमीन के सौदे से पलटी जया बच्चन, नोटिस जारी

  • प्रणव बजाज
जया बच्चन

जमीन के सौदे से पलटी जया बच्चन, नोटिस जारी
फिल्म अभिनेत्री और सपा की राज्यसभा सदस्य जया बच्चन को अब लालच में आकर जमीन बेचने के सौदे से मुकरने के मामले में न्यायालय द्वारा नोटिस जारी किया गया है। यह नोटिस पूर्व विधायक जितेंद्र डागा के बेटे अनुज डागा की ओर से कोर्ट में दायर की गई याचिका पर जारी किया गया है। मामला ग्राम सेवनिया गौड में पांच एकड़ जमीन बेचने के सौदे से जुड़ा हुआ है। डागा के वकील का कहना है कि जमीन का एक बार सौदा करने के बाद जया बच्चन ने इंटरनेट मीडिया के माध्यम पर उनसे बातचीत की थी। प्रति एकड़ एक करोड़ पांच लाख रुपये में जमीन का सौदा तय हुआ था। रुपये जया बच्चन के खाते में जमा करने से पहले उनसे अनुमति भी ली। इस बीच उन्होंने छह दिन रुपये अपने बैंक खाते में रखने के बाद गुपचुप लौटा दिए। इस पर जया बच्चन का कहना था कि प्रति एकड़ जमीन डेढ़ करोड़ में लेने के लिए ग्राहक मौजूद हंै। अब वह अपनी जमीन दो करोड़ प्रति एकड़ में ही बेचेंगी। इस मामले में जारी नोटिस में जया बच्चन को अपना पक्ष 30 अप्रैल को जिला कोर्ट में रखने को कहा गया है। माना जा रहा है कि इस मामले में उनकी मुश्किलें बढ़ सकती हैं।

राजनीति में सक्रियता के लिए विषयों को उठाना पड़ता है: कुलस्ते
पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती द्वारा मप्र में शराबबंदी की मांग किए  जाने के बारे में केंद्रीय मंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते का कहना है कि हर नेता का सक्रिय रहने का अपना तरीका होता है। उनका कहना  है कि उमाजी बड़ी नेता हैं। राजनीतिक हस्तियों को समय-समय पर सक्रियता के लिए कई विषयों को उठाना पड़ता है। अब वे इसे किस तरह ले रही हैं ये उनका विषय है। राजनीति में नेता सक्रियता के लिए क्या करते हैं या नहीं करते ये आप सभी जानते हैं। कुलस्ते ने कहा कि उनके आंदोलन के विषय में मैं कुछ नहीं कह सकता, क्योंकि हर व्यक्ति का अपनी सोच है चिंतन है। हालांकि इस दौरान उनके द्वारा जिस तरह से हंसते हुए उत्तर दिया गया , उससे उनका लहजा तंज कसने के रूप में प्रगट हो रहा था। हालांकि वे इस दौरान किसी भी तरह की सीधी टिप्पणी करने से बचते रहे।

और आईएएस ने किया खुदकुशी का प्रयास
मप्र कैडर के प्रशिक्षु 29 बर्षीय 2019 बैच के आईएएस अफसर अभिषेक सर्राफ द्वारा किए गए खुदकुशी के प्रयास के मामले में अफसरशाही से लेकर सियासी लोग भी हतप्रभ हैं। दरअसल छिंदवाड़ा जिले के अमरवाड़ा के प्रभारी एसडीएम के पद पर पदस्थ आईएएस अभिषेक सर्राफ ने अपने हाथ की नस काटकर खुदकुशी करने की कोशिश की है। उन्हें गंभीर हालत में जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उनके द्वारा इस तरह से खुदकुशी का प्रयास क्यों किया गया है, फिलहाल इसकी वजह अभी पता नहीं चली है। बताया जा रहा है कि उनकी  हाल ही में शादी भी हुई थी। उनके हाथ में करीब साढ़ तीन इंच का घाव पाया गया है। जिसे चिकित्सकों ने सेल्फ इंफ्लेक्टेड यानी स्वयं कारित बताया है। एक आईएएस अधिकारी के इस तरह से जख्मी होने को लेकर जिला प्रशासन का महकमा भी हतप्रभ नजर आ रहा है।  

पूर्व आईएएस खांडेकर को मिली जनजातीय प्रकोष्ठ की कमान
अनुसूचित जनजातियों से संबंधित मामलों में राज्यपाल मंगू भाई पटेल के निर्देशों के अनुसार काम करने के लिए राज्य सरकार ने रिटायर्ड आईएएस अफसर दीपक खांडेकर की अध्यक्षता में जनजातीय प्रकोष्ठ का गठन किया है। वे बीते साल ही सेवानिवृत्त हुए थे। इसमें राज्य निर्वाचन आयोग के सचिव बीएस जामोद को जहां सदस्य सचिव बनाया गया है , वहीं अतिरिक्त जिला अभियोजन अधिकारी भग्गू सिंह रावत, डॉ. दीपमाला रावत और विक्रांत सिंह कुमरे को बतौर सदस्य शामिल किया गया है। दरअसल महामहिम भी अनुसूचित जनजाति से आते हैं और वे लगातार इस वर्ग की भलाई के लिए प्रयास भी करते रहते हैं।

Related Articles