- रवि खरे

यूएस से टकराव के लिए तैयार है ईरान, रेडी टू लॉन्च मोड में कर दी गईं मिसाइलें…
ईद की खुशियों के बीच ईरान पर अमेरिकी बॉम्बिंग का खतरा मंडरा रहा है। लेकिन ईरान ने साफ कर दिया है कि वो किसी अमेरिकी दबाव में नहीं झुकेगा। अमेरिकी धमकियों से निपटने के लिए तेहरान ने अपने मिसाइलों को लॉन्च मोड में तैनात कर दिया है। ईरानी न्यूज एजेंसियों ने कहा है कि ईरान ने अपने मिसाइलों को लॉन्चर पर लोड कर दिया है। इसका मतलब है कि महज एक बटन दबाने से मिसाइल लॉन्च हो सकती है। तेहरान टाइम्स ने बताया है कि ईरान के सशस्त्र बलों ने अमेरिका से संबंधित ठिकानों पर हमला करने की क्षमता वाली मिसाइलें तैयार कर ली हैं। डोनाल्ड ट्रम्प ने धमकी दी है कि यदि तेहरान उनकी शर्तों पर नए परमाणु समझौते पर सहमत नहीं हुआ तो वह सैन्य कार्रवाई कर सकता है। ईरान ने ऐसे किसी संकट का सामना करने के लिए रेडी टू लॉन्च मिसाइलें तैयार रखी हैं। ये मिसाइलें देश भर में अंडरग्राउंड रखी गई हैं और ये मिसाइलें एयर स्ट्राइक का सामना करने के लिए डिजाइन की गई हैं। ईरानी सशस्त्र बलों के चीफ ऑफ स्टाफ ने विरोधियों को कड़ी चेतावनी दी है कि इस्लामिक गणराज्य के खिलाफ किसी भी गलत अनुमान या आक्रामकता का जवाब शक्तिशाली और गंभीर प्रतिक्रिया के साथ दिया जाएगा। इस्लामिक गणतंत्र दिवस के अवसर पर एक संदेश में चीफ ऑफ स्टाफ ने कहा, इस्लामिक गणराज्य हमेशा से क्षेत्रीय और अंतर्राष्ट्रीय शांति और सुरक्षा का अग्रदूत रहा है।
नई कर व्यवस्था में 12.75 लाख तक की कमाई कर मुक्त, कल से होगी लागू
एक अप्रैल 2025 यानी मंगलवार से नए वित्त वर्ष 2025-26 की शुरुआत हो रही है। इसके साथ ही वित्तीय और गैर-वित्तीय सेवाएं से जुड़े कई नियमों में बदलाव हो रहा है। इनमें आयकर और बचत पर मिलने वाले ब्याज से जुड़े नियमों में बदलाव प्रमुख है। इन बदलावों का सीधे आपकी जेब पर असर पड़ेगा। इसके अलावा यूपीआई से जुड़े नियम में बदलाव से आपका लेनदेन प्रभावित हो सकता है। यह रिपोर्ट एक अप्रैल 2025 से करदाओं के लिए नई कर प्रणाली भी लागू हो रही है। एक फरवरी के बजट में पेश की गई इस कर प्रणाली में स्लैब की संख्या और आय की सीमा बढ़ाई गई है। हालांकि, यह नई कर प्रणाली करदाताओं के लिए स्वैच्छिक होगी। एक अप्रैल से शुरू होने वाले नए वित्त वर्ष में वेतनभोगियों को 12.75 लाख रुपये तक की आय पर कोई टैक्स नहीं देना होगा। सरकार ने वित्त वर्ष 2025-26 से नई कर प्रणाली का विकल्प चुनने वाले सभी करदाताओं की 12 लाख रुपये तक की आय पर कोई टैक्स नहीं लेने की घोषणा की है। वेतनभोगियों को 75 हजार रुपये का अतिरिक्त स्टैंडर्ड डिडक्शन का लाभ मिलेगा।
प्रदेश में आज से बदलेगा मौसम, कल से बारिश ओले का अलर्ट जारी
मध्य प्रदेश आज से मौसम में बदलाव देखने को मिलेगा। रतलाम, मंदसौर, अलीराजपुर और बड़वानी में हल्की बारिश और बादल छाए रहेंगे। जबकि 1 से 3 अप्रैल प्रदेश में ओले-बारिश और आंधी का स्ट्रॉन्ग सिस्टम एक्टिव हो रहा है। इस वजह से प्रदेश के 40 से ज्यादा जिलों में असर देखने को मिलेगा। सीनियर मौसम वैज्ञानिक डॉ. दिव्या ई. सुरेंद्रन ने बताया कि अप्रैल की शुरुआत तेज गर्मी की बजाय ओले, बारिश, गरज-चमक और आंधी के साथ हो सकती है। कहीं-कहीं आंधी की रफ्तार 40 से 50 किमी प्रतिघंटा तक रह सकती है। उन्होंने बताया कि 24 घंटे के बाद मध्य महाराष्ट्र और कोंकण क्षेत्र में साइक्लोनिक सर्कुलेशन सिस्टम एक्टिव होने की संभावना है। जिसके पठारी क्षेत्र में ट्रफ के कारण अरब सागर और बंगाल की खाड़ी से नमी आनी शुरू हो जाएगी, जिससे प्रदेश में भी मौसम बदला रहेगा। अगले 4 दिन ऐसा रहेगा मौसम: मंदसौर, रतलाम, अलीराजपुर, बड़वानी में बादल छाए रहेंगे।
बदलाव: अगर मोबाइल नंबर बंद तो नहीं मिलेंगी यूपीआई की सेवाएं
नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (एनपीसीआई) ने यूपीआई लेनदेन की सुरक्षा और प्रभावशीलता बढ़ाने के लिए नए नियम जारी किए हैं। यह नियम एक अप्रैल से लागू हो रहे हैं। इसके मुताबिक, अगर आप अपने मोबाइल नंबर का 90 दिनों तक इस्तेमाल नहीं करते हैं, तो दूरसंचार कंपनी वह नंबर किसी दूसरे व्यक्ति को दे सकती है। इसका मतलब है कि अगर आपने पुराने मोबाइल नंबर से यूपीआई लिंक किया है और वह नंबर बंद हो गया है, तो आपकी यूपीआई आईडी भी काम नहीं करेगी। यानी आप यूपीआई सेवाओं का इस्तेमाल नहीं कर पाएंगे। एक अप्रैल से बैंक और यूपीआई एप ग्राहकों के मोबाइल नंबर रिकॉर्ड को सप्ताह में कम-से-कम एक बार जांचेंगे और अपडेट करेंगे, ताकि बदले गए मोबाइल नंबरों के कारण गलत लेनदेन न हो। बैंक में अपना मोबाइल नंबर अपडेट करें ताकि यूपीआई सेवाएं चालू रहें। अगर हाल ही में नंबर बदला है, तो जल्द बैंक में नया नंबर रजिस्टर करें। बैंक रजिस्टर्ड नंबर का इस्तेमाल करते रहें ताकि वह निष्क्रिय न ही और यूपीआई सेवाएं प्रभावित न हो।