
आदिवासी क्षेत्रों में महुए के अलावा दूसरी शराब बंद हो: भूरिया
मप्र में अवैध शराब को लेकर राजनीति तेज हो गई है। आदिवासी कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं झाबुआ से कांग्रेस विधायक डॉ. विक्रांत भूरिया ने भोपाल में आरोप लगाया कि आदिवासी इलाकों को शराब का गढ़ बना दिया गया है। पूरे मप्र में शराब के नशे में डूबकर हमारी पीढिय़ां बर्बाद हो रही हैं। डॉ. विक्रांत भूरिया ने मीडिया से चर्चा करते हुए कहा- सरकार धार्मिक स्थलों पर शराब बंदी की बात करती है, लेकिन आदिवासी क्षेत्रों को शराब का अड्डा बना दिया गया है। हमारी मांग है मप्र में शराब बंदी लागू की जाए। भूरिया ने कहा- आदिवासी समाज अपने पूजा-पाठ में महुआ की शराब का उपयोग करता है। इसलिए आदिवासी क्षेत्रों में महुआ की शराब को छोडक़र हर तरह की शराब पर तत्काल प्रतिबंध लगाया जाए। भूरिया ने कहा- धार कलेक्टर का लेटर है जिसमें उन्होंने खुद ये बात लिखी कि नकली होलोग्राम से शराब का कारोबार हो रहा है।
शंकराचार्य अविमुक्तेश्वरानंद का पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री पर तंज
ज्योतिष पीठ के शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद ने बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री पर तंज कसते हुए कहा कि जो व्यक्ति हिंदू राष्ट्र बनाने चला था, अब वही हिंदू गांव बना रहा है। यह तो वही बात हुई कि बनाने चले थे हाथी, और अब बना रहे हैं चूहा। अविमुक्तेश्वरानंद ने अपनी बातों में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का भी जिक्र किया। उन्होंने कहा कि आखिर ऐसा क्या हो गया, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिलने के बाद विशेषकर हिंदू राष्ट्र की जगह हिंदू गांव बना रहे हैं। मीडिया से बात करते हुए उन्होंने कहा-हाल ही में प्रधानमंत्री से धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री की मुलाकात हुई और उसके बाद से ही यह बदलाव आया है। पहले जहां हिंदू राष्ट्र की बात हो रही थी, अब हिंदू गांव बनाया जा रहा है। यह परिवर्तन क्यों आया? क्या प्रधानमंत्री से मुलाकात के बाद ही यह बदलाव हुआ? क्या वही इसका कारण है, जैसा कि हम अनुमान लगा पा रहे हैं, या इसके पीछे कोई और कारण है?
एक गांधी गाय की पूजा करते थे, दूसरा बीफ खाता है: विजयवर्गीय
नगरीय विकास एवं आवास मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने मंगलवार को रायपुर में राहुल गांधी को लेकर कहा कि एक गांधी देश के गरीबों के लिए अपने कपड़े उतार कर जीते थे। बकरी का दूध पिया करते थे। यह गांधी तो थाईलैंड जाकर छुट्टी मनाते हैं। वो गांधी गाय की पूजा करते थे। यह गांधी तो बीफ खाता है? मंत्री विजयवर्गीय ने छत्तीसगढ़ कांग्रेस के पीसीसी चीफ दीपक बैज के गांधी की आंधी है वाले बयान पर जवाब दिया है। उन्होंने कहा कि यह कौन से गांधी की बात कर रहे हैं। वह गांधी जो देश के लिए जिया करते थे या वह गांधी जो हिंदी में ठीक से गांधी भी नहीं लिख सकते। मंत्री विजयवर्गीय ने कहा कि उन गांधी को तो हम भी मानते हैं, उनका पूरा सम्मान करते हैं। यह गांधी देश के लिए कहीं ना कहीं नकारात्मक है। जिस तरह से विदेशों में जाकर राहुल गांधी भारत के खिलाफ बयानबाजी करते हैं, यह दुर्भाग्यजनक है। आपातकाल में कांग्रेस ने क्या किया है। देश के लोगों के साथ यह हम सभी जानते हैं।
दो सीटों से चुनाव लड़ने के अधिकार पर गंभीरता से विचार हो: वीडी
एक राष्ट्र एक चुनाव पर गठित संयुक्त संसदीय समिति की मंगलवार को दिल्ली में हुई बैठक में प्रदेश भाजपा अध्यक्ष और सांसद विष्णु दत्त शर्मा ने कहा कि नए कानून में किसी भी प्रत्याशी को दो स्थानों से चुनाव लड़ने की अनुमति होगी या नहीं, इस पर गंभीरता से विचार करना चाहिए। बैठक में मुख्य रूप से कानूनविदों विशेष रूप से पूर्व न्यायाधीशों को विचार के लिए बुलाया गया था। इस दौरान शर्मा ने कहा कि एक राष्ट्र एक चुनाव के विषय पर हमें यह विचार भी करना चाहिए कि क्या नए कानून में भी दो जगह से चुनाव लड़ने की अनुमति होगी। यदि अनुमति होगी तो दोनों सीटों से जीतने वाला प्रत्याशी जब एक सीट से त्यागपत्र देगा तो ऐसे हालात में फिर उपचुनाव होगा।