बिहाइंड द कर्टन/भर्ती को लेकर सीएम के निर्देश के बाद बेरोजगार युवाओं में खुशी

  • प्रणव बजाज
शिवराज सिंह चौहान

भर्ती को लेकर सीएम के निर्देश के बाद बेरोजगार युवाओं में खुशी
हाल ही में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने पुलिस जवानों के अठारह हजार पद जल्द भरने के निर्देश दिए हैं। इस बात को लेकर पुलिस भर्ती की तैयारी कर रहे युवाओं को कुछ राहत मिली है। दरअसल प्रदेश में पिछले चार साल से पुलिस भर्ती नहीं हो सकी है। वहीं शासकीय विभागों में रोजगार के अवसर तलाशने वाले युवाओं के लिए भी भर्ती नहीं हो पा रहे हैं। अवसर मिलते हैं, लेकिन परीक्षाएं समय पर नहीं होतीं। परीक्षाएं हो जाएं तो उनके रिजल्ट अटके रहते हैं। ऐसे में प्रदेश के युवाओं में निराशा का भाव बना है। बता दें कि एक बैठक के दौरान जब मुख्यमंत्री चौहान को यह बात संज्ञान में लाई गई तो उन्होंने तुरंत अधिकारियों से बात की और पुलिस जवानों की भर्ती के निर्देश दिए। हालांकि लंबे समय से पीईबी कोरोना संक्रमण के कारण भर्ती परीक्षाएं नहीं करा पा रहा है। वहीं कृषि विकास विभाग के अंतर्गत ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी एवं वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी की लिए फरवरी में हुईं परीक्षा का परिणाम अब तक अटका हुआ है।

सिंधिया की सुरक्षा में लगी पायलट गाड़ी से हुई चूक
राज्यसभा सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया की सुरक्षा में तैनात पुलिसकर्मियों से उस समय चूक हो गई जब वे रविवार शाम दिल्ली से ग्वालियर लौटे। दरअसल पायलट गाड़ी यह समझने में चूक कर गई कि सिंधिया किस कार मैं बैठे हैं और वे दूसरी कार की पायलटिंग करने लगे। जब आगे जाकर पुलिसकर्मियों को इस बात का आभास हुआ कि यह गाड़ी सिंधिया की नहीं है तो उनका पसीना छूट गया। वहीं जब हजीरा पुलिस की नजर सिंधिया की गाड़ी पर पड़ी तो वह पायलटिंग करते हुए सिंधिया को जयविलास पैलेस तक लाए। बताया गया है कि चूंकि सिंधिया के काफिले में एक और वाहन था। मुरैना पुलिस सिंधिया और उनके साथ चल रही दूसरी गाड़ी को निरावली तक लाए। वहां से जिम्मेदारी ग्वालियर पुलिस की थी। इसके लिए पुलिस लाइन से पायलट और फॉलो वाहन निरावली पहुंच गए। जब सिंधिया की गाड़ी निरावली आई तो मुरैना की टीम से ग्वालियर पायलट टीम सही ट्यूनिंग नहीं बैठा पाई और इस तरह की गफलत हो गई।

डुमना के जंगल बचाने विक्रांत भूरिया की टीम ने किया प्रदर्शन
अब जल, जंगल और जमीन बचाने यूथ कांग्रेस मैदान में उतरी है। इसके तहत डुमना के जंगल बचाने युवा कांग्रेस द्वारा पिछले दो सप्ताह से ‘चिपको आंदोलन’ चलाया जा रहा है।  शनिवार को युवक कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. विक्रांत भूरिया के नेतृत्व में जबलपुर में प्रदर्शन किया गया। इसमें मदन महल पर बड़ी संख्या में जुटे युवा पेड़ों की आकृति लेकर रैली के रूप में सांसद राकेश सिंह के कार्यालय का घेराव करने निकले। जब कार्यकर्ताओं को बीच में ही मदन महल थाने के पास पुलिस ने रोक लिया तो कार्यकर्ताओं ने इसका जमकर विरोध किया। जिस पर पुलिस ने वॉटर कैनन की बौछार की। हालांकि युवा कार्यकर्ताओं का काफिला फिर भी आगे बढ़ता रहा। जिसके बाद कार्यकर्ताओं को पुलिस ने गिरफ्तार किया। डॉ भूरिया ने कहा कि डुमना में हजारों पेड़ों की बलि नहीं चढ़ने देंगे न ही जंतु, जानवरों का घर उजड़ने देंगे।

अगले महीने से महंगी हो जाएगी जमीन की रजिस्ट्री
कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर का प्रकोप खत्म होने के साथ ही अब  आदमी पर कई तरह के भार पड़ने शुरू होंगे। इनमें से एक है रजिस्ट्री का भार। यदि आप कोई संपत्ति खरीदने जा रहे हैं तो 30 जून तक उसकी रजिस्ट्री करा लें क्योंकि एक जुलाई से नई कलेक्टर गाइडलाइन लागू की हो जाएगी। ऐसे में जमीनों के रेट बढ़ जाएंगे। वहीं फिलहाल मकान, प्लाट, खेती की जमीन की रजिस्ट्री अपनी बहन, पत्नी, बेटी के नाम से कराते हैं  तो आपको दो फीसदी की छूट दी जा रही है। यह छूट रजिस्ट्री के लिए लगने वाले तीन प्रतिशत पंजीयन शुल्क में दी जा रही है। हालांकि महिलाओं को रजिस्ट्री में मिलने वाली छूट तो 30 जून के बाद भी जारी रहेगी, लेकिन कलेक्टर गाइडलाइन में जमीनों के दाम बढ़ाए जा सकते हैं। इसके चलते बीस फीसदी तक बढ़े हुए दाम पर रजिस्ट्री कराना पड़ सकता है। बहरहाल प्रॉपर्टी से जुड़े लोगों ने सरकार से मांग की है कि इस बार भी कलेक्टर गाइडलाइन में जमीनों के दाम न बढ़ाए जाएं।

Related Articles