बिच्छू राउंडअप/युजवेंद्र चहल और धनश्री वर्मा के तलाक पर आज होगा अंतिम फैसला

  • रवि खरे

युजवेंद्र चहल और धनश्री वर्मा के तलाक पर आज होगा अंतिम फैसला
भारतीय क्रिकेटर युजवेंद्र चहल और उनकी पत्नी धनश्री वर्मा की तलाक याचिका पर आज अंतिम फैसला आने वाला है। दरअसल बॉम्बे हाईकोर्ट ने अहम फैसला सुनाते हुए बांद्रा मजिस्ट्रेट कोर्ट के उस फैसले को पलट दिया है, जिसमें चहल और धनश्री के तलाक के लिए 6 महीने के अनिवार्य कूलिंग-ऑफ पीरियड को छोडऩे से इनकार किया गया था। हाईकोर्ट ने फैमिली कोर्ट को आदेश दिया है कि वो आज तलाक की याचिका पर अंतिम फैसला सुनाए। ऐसी मांग इसलिए की गई है ताकि चहल की आईपीएल में भागीदारी प्रभावित न हो। वहीं धनश्री को एलिमनी के तौर पर 4 करोड़ 75 लाख रुपये मिलेंगे। बता दें कि युजवेंद्र चहल और धनश्री वर्मा ने दिसंबर 2020 में शादी की और जून 2022 से अलग रह रहे हैं। उन्होंने फैमिली कोर्ट में संयुक्त तलाक की याचिका दायर की, साथ ही 6 महीने की कूलिंग ऑफ अवधि को माफ करने की मांग की।
फेड रिजर्व के फैसले से शेयर बाजार झूमा, सेंसेक्स 500 अंक, निफ्टी 23000 के पार
घरेलू शेयर बाजार ने इस सप्ताह लगातार अपनी वापसी करते हुए गुरुवार को भी जोरदार खुला। भारतीय बेंचमार्क सूचकांक, सेंसेक्स और निफ्टी गुरुवार को पॉजिटिव रुख के साथ खुले। सुबह 9 बजकर 24 मिनट पर बीएसई सेंसेक्स 500.64 अंक उछलकर 75,949.69 पर और निफ्टी 147.55 अंक बढक़र 23055.15 के लेवल पर कारोबार करता देखा गया। अमेरिकी फेडरल रिजर्व द्वारा ब्याज दरें स्थिर रखने के बाद वॉल स्ट्रीट में रात भर हुई तेजी के बाद यह उत्साहपूर्ण माहौल है। कारोबार के शुरू होने पर सभी सेक्टोरल इंडेक्स हरे निशान में कारोबार कर रहे हैं। ताजा ट्रेंड में आईटी, मीडिया, रियल्टी, पीएसयू बैंक 1-2 प्रतिशत उछल गए। पारस डिफेंस को डीआरडीओ से 142 करोड़ रुपये का ऑर्डर मिला है। सूरज एस्टेट डेवलपर्स ने 4.75 करोड़ रुपये में जमीन खरीदी है। इसके अलावा फंड जुटाने के प्रस्ताव पर विचार के लिए सार्वजनिक क्षेत्र के इंडियन बैंक की आज बोर्ड बैठक भी है। मनीकंट्रोल की खबर के मुताबिक, आईओबी 2,000 करोड़ रुपये जुटाने के लिए क्यूआईपी शुरू करेगा, जिसका सांकेतिक मूल्य 40.57 रुपये प्रति शेयर है।
शंभू-खनौरी बॉर्डर जबरन खाली कराने पर आप पर भडक़ी कांग्रेस
पंजाब पुलिस ने बुधवार को अनशन कर रहे किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल और किसान मजदूर मोर्चा के प्रमुख सरवन सिंह पंढेर के साथ-साथ अन्य प्रमुख आंदोलनकारियों को मोहाली में उस समय हिरासत में ले लिया, जब वे चंडीगढ़ में केंद्र सरकार के प्रतिनिधिमंडल के साथ बैठक में भाग लेने के बाद लौट रहे थे। इसके अलावा पुलिस ने देर रात सैकड़ों प्रदर्शनकारी किसानों को हिरासत में लेकर शंभू और खनौरी बॉर्डर को खाली कराया। दोनों बॉर्डर पर आंदोलनकारी किसानों द्वारा बनाए गए स्थायी और अस्थायी ढांचों को पुलिस ने बुलडोजर से हटा दिया।  पुलिस ने यह कार्रवाई पंजाब सरकार के निर्देश पर की है। हालांकि, इसे लेकर विपक्षी दलों ने मुख्यमंत्री भगवंत मान और आम आदमी पार्टी प्रमुख अरविंद केजरीवाल पर निशाना साधा है। भाजपा नेता अमित मालवीय ने एक्स पर एक पोस्ट में लिखा, अरविंद केजरीवाल ने एक बार दिल्ली की सीमाओं पर विरोध कर रहे किसानों को पानी, बिजली और वाईफाई मुहैया कराया था।
आज मप्र के 7 जिलों में ओले गिरने का अलर्ट कई जिलों में हल्की बारिश की संभावना
वेस्टर्न डिस्टरबेंस एक्टिव होने की वजह से मध्य प्रदेश का मौसम बदल गया है। आज प्रदेश के 7 जिलों में ओले गिरने का अलर्ट जारी किया गया है। जबकि प्रदेश के आधे हिस्से में तेज आंधी, गरज-चमक और हल्की बारिश की संभावना है। भोपाल-जबलपुर में भी मौसम बदला रहेगा। इससे पहले बुधवार को नर्मदापुरम, बैतूल, हरदा, गुना, अशोकनगर, सिंगरौली, सीधी, मऊगंज, शहडोल, उमरिया, डिंडौरी, कटनी, मंडला और मैहर जिलों में मौसम बदला रहा। कुछ जगहों पर बौछारें भी गिरीं। भोपाल में बादल छाए रहे। गुरुवार को यहां हल्की बारिश होने का अलर्ट है। इससे दिन के पारे में गिरावट हो सकती है। प्रदेश मौसम विभाग द्वारा जारी अलर्ट के अनुसार मंडला, बालाघाट, शहडोल, सीधी, सिंगरौली और मऊगंज में ओले गिर सकते हैं। भोपाल, विदिशा, सीहोर, हरदा, बैतूल, नर्मदापुरम, सागर, नरसिंहपुर, छिंदवाड़ा, पांढुर्णा, जबलपुर, दमोह, छतरपुर, पन्ना, सतना, रीवा, मैहर, कटनी, उमरिया, डिंडौरी और अनूपपुर में गरज-चमक, तेज आंधी और हल्की बारिश हो सकती है।

Related Articles