बिच्छू डॉट कॉम: टोटल रिकॉल/मंडला में हुआ फर्जी नक्सली एनकाउंटर, जांच हो: पटवारी

मंडला में हुआ फर्जी नक्सली एनकाउंटर, जांच हो: पटवारी
कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी ने कहा है कि मंडला में नक्सली एनकाउंटर का दावा गलत साबित हो रहा है। पुलिस ने कान्हा क्षेत्र में जिस नक्सली को मारने का दावा किया है, उसकी पहचान खटिया नारंगी गांव के हीरन सिंह के तौर पर हुई है। मृतक के परिवार ने एनकाउंटर को फर्जी बताकर उसे निर्दोष बताया है। पटवारी ने शनिवार को इस मामले पर एक्स पर लिखा कि मृतक के परिवार ने पुलिस पर आरोप लगाए हैं। पटवारी ने मांग की कि सरकार को इस मामले में गंभीरता से जांच करना चाहिए। पुलिस के मुताबिक, मंडला के कान्हा नेशनल पार्क के किसली रेंज में बीते रविवार पुलिस और 15-16 नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई। इस एनकाउंटर में चितमा कैंप क्षेत्र में एक नक्सली को मारने का दावा किया गया था। इसके अलावा पटवारी ने इंदौर के परदेशीपुरा थाने में एक वकील और उसके परिवार के साथ मारपीट की घटना को दुर्भाग्यपूर्ण बताया।
मंत्री की सलाह, गर्मी की मूंग में कम डालें कीटनाशक
कृषि मंत्री एदल सिंह कंषाना ने किसानों से कहा है कि वो गर्मी में लगने वाली मूंग में कीटनाशक और खरपतवार नाशक का उपयोग कम से कम करें। कंषाना ने बताया कि मूंग फसल में अत्यधिक रासायनिक दवाओं का दुष्प्रभाव मानव स्वास्थ्य, मृदा स्वास्थ्य, जल एवं पर्यावरण पर सामने आया है। कृषि वैज्ञानिकों ने शोध के आधार पर ऐसी आशंका जताई है। कृषि मंत्री ने कीटनाशकों के अत्यधिक उपयोग पर कहा कि वैसे तो मूंग की पैदावार से प्रदेश में किसानों की आय बढ़ी है। पर किसान इसे जल्दी पकाने के लिए कई बार खरपतवारनाशक (पेराक्वाट डायक्लोराइड) का छिडक़ाव करते हैं, जो हानिकारक है।
जब पूर्व मंत्री ने थाना प्रभारी के सार्वजनिक रुप से पैर छुए
होली के दौरान पूर्व मंत्री इमरती देवी का पिछोर में पदस्थ महिला थाना प्रभारी के पैर छूने का वीडियो सामने आया है। दरअसल, पूर्व मंत्री इमरती के आवास पर पिछोर थाने की टीआई बलविंदर ढिल्लन होली की शुभकामना देने पहुंची थीं। वहां पर इमरती देवी ने झुककर टीआई बलविंदर की पैर हुए। यह देख पहले तो टीआई अपने को असहज महसूस करती हैं। इस पर इमरती देवी कहती हैं कि आप छोटी बहन जैसी हैं और छोटी बहन के पैर छूना हमारी संस्कृति का हिस्सा है। हम बउ़ी बहन हैं और आप छोटी बहन तो इसमें संकोच कैसा।
भाजपा पार्षद पति का ऑडियो वायरल, कम चंदा लेने पर लगाई फटकार
भाजपा की पार्षद आरती अनेजा के पति भाजपा नेता मनोज (राजू) अनेजा का एक विवादित ऑडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। राजू पार्टी के किसी कार्यकर्ता पर नाराज हो रहे हैं कि वह न्यू मार्केट के व्यापारी से 11 हजार की बजाय 3000 रुपए चंदा लेकर क्यों आया। ऑडियो में राजू व्यापारी को नोटिस भिजवाने की बात भी कह रहे हैं। ऑडियो के बारे में सफाई देते हुए राजू ने कहा कि वे पार्टी के लिए चंदा ले रहे हैं और यह चंदा चेक से ही लिया जाता है। कार्यकर्ता हर बार से कम राशि लेकर आया था, इसलिए नाराजगी जता रहे थे। हालांकि ऑडियो में कुछ ऐसी बातें भी जोड़ी गई हैं जो उन्होंने कही नहीं।

Related Articles