बिच्छू डॉट कॉम: टोटल रिकॉल/गौ माता को लेकर कम्प्यूटर बाबा का हमला

कम्प्यूटर बाबा

गौ माता को लेकर कम्प्यूटर बाबा का हमला
कम्प्यूटर बाबा प्रदेश में गौ माता बचाओ यात्रा के तहत गुरुवार को खंडवा पहुंचे। वहां उन्होंने गौ माता के संरक्षण की अनदेखी पर प्रदेश सरकार पर जमकर निशाना साधा। पत्रकारों से चर्चा करते हुए कम्प्यूटर बाबा ने कहा कि गोमाता आज सडक़ों पर तड़पकर मर रही है। वे बोलने वाली नहीं हैं। प्रदेश में जब डब्बा – डब्बी, जूता-चप्पल और छाता की योजना आ सकती है ,तो गोमाता के लिए योजना क्यों नहीं? उन्होंने कहा कि एक बात फिर से सुन लीजिए, गोमाता वोट नहीं देती, इसलिए भाजपा सरकार गौ माता के लिए योजना नहीं लेकर आई। हम शिवराज से नहीं, सरकार से नाराज हैं। गौरतलब है कि बाबा ने 25 सितंबर को चित्रकूट से यात्रा प्रारंभ की। इसका 10 अक्टूबर को उज्जैन में समापन होगा।

खुलासा, कांग्रेस ने हर सीट का कराया 5 बार सर्वे
मप्र विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस के टिकट घोषित किए जाने के पहले पार्टी ने हर एक सीट का 5 बार सर्वे कराया है, 11 अलग-अलग तरह से हर सीट का इनपुट लिया है। इसके बाद सभी 230 सीटों के लिए स्क्रीनिंग कमेटी का पहला राउंड पूरा कर लिया गया है। स्क्रीनिंग कमेटी के द्वारा जिन सीटों पर जो नाम तय किए गए हैं, उन्हें 7 अक्टूबर को दिल्ली में होने वाली सीईसी की मीटिंग में रखा जाएगा। यहां से मंजूरी के बाद पहली सूची जारी कर दी जाएगी। यह जानकारी  पूर्व केंद्रीय मंत्री मप्र स्क्रीनिंग कमेटी के चेयरमैन भंवर जितेंद्र सिंह ने मीडिया से चर्चा के दौरान दी। स्क्रीनिंग कमेटी की 3 अक्टूबर कों हुई बैठक में 65 विधायकों और 15 अन्य पूर्व विधायक, जो 2018 का चुनाव हार गए थे, उनके नाम पर चर्चा के बाद 80 नाम फाइनल किए जा चुके हैं। बाकी 150 सीटों पर नाम तय किए जाने के लिए स्क्रीनिंग कमेटी की आगामी बैठक 11 अक्टूबर को होगी।

अप्राकृतिक संबंध मामले में सिंघार को बड़ी राहत
जबलपुर हाईकोर्ट ने वैवाहिक बलात्कार के मामले में महत्वपूर्ण आदेश पारित किया है। कोर्ट ने कहा कि 2013 में आईपीसी की धारा 375 (बलात्कार) की परिभाषा में किए गए संशोधन के बाद पति और पत्नी के बीच आईपीसी की धारा 377 के अनुसार किसी भी अप्राकृतिक अपराध की संभावना नहीं रह जाती। पति पत्नी के रिश्तों में कुछ भी अप्राकृतिक नहीं हो सकता। हाईकोर्ट ने कांग्रेस विधायक उमंग सिंघार की पत्नी द्वारा आईपीसी की धारा 377 के तहत अप्राकृतिक अपराध करने का आरोप लगाते हुए दर्ज कराई गई एफआइआर को रद्द किया है। दरअसल विधायक सिंघार के खिलाफ पत्नी ने 2022 में नौगांव थाने में यौन हिंसा, धमकी, अप्राकृतिक कृत्य किए जाने की एफआईआर कराई थी।

सरकार से आर्थिक श्वेत पत्र जारी करने की मांग
पूर्व नेता प्रतिपक्ष व कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अजय सिंह ने सरकार से मांग की है कि वह प्रदेश की आर्थिक हालात पर श्वेत पत्र जारी करे, जिससे की आमजन को सरकारी खजाने की स्थिति के बारे में हकीकत पता चल सके। उनका कहना है कि प्रदेश में गंभीर वित्तीय संकट है। कर्मियों की ग्रेच्युटी, जीपीएफ, बीमा, अवकाश नकदीकरण, शुरुआती पेंशन के भुगतान पर रोक लगा दी गई है। उनका कहना है कि इस मामले में प्रदेश सरकार पूरी तरह से असफल साबित हुई है।

Related Articles