बिच्छू डॉट कॉम: टोटल रिकॉल/दिग्विजय, उमंग और कटारे के खिलाफ मामला दर्ज

दिग्विजय, उमंग और कटारे

दिग्विजय, उमंग और कटारे के खिलाफ मामला दर्ज
श्योपुर जिले के विधानसभा क्षेत्र विजयपुर में होने वाले उपचुनाव में भाजपा प्रत्याशी एवं वन मंत्री रामनिवास रावत की छवि को धूमिल करने का आरोप लगाते हुए भाजपा के जिला महामंत्री ने पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह सहित तीन कांग्रेस नेताओं पर आचार संहित का उल्लंघन करने संबंधी पुलिस प्रकरण दर्ज कराया है। राज्यसभा सांसद एवं पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने सोशल मीडिया फेसबुक और एक्स हैण्डल पर अपनी आईडी से तत्कालीन कांग्रेस विधायक रहे भाजपा प्रत्याशी रामनिवास रावत का एक पुराना वीडियो वायरल किया है। सरअसल कांग्रेस विधायक रहते रामनिवास रावत पहेला गांव के भ्रमण पर गए थे। जहां उनकी एक युवक से पेयजल समस्या को लेकर तीखी नोकझोंक हो गई थी। इस मामले में नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार औश्र उप नेता प्रतिपक्ष हेमत कटारे के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है।

मप्र फ्यूचर रेडी स्टेट बनने की ओर हो रहा अग्रसर : मुख्यमंत्री
मुख्यमंत्री डां मोहन यादव ने कहा है कि मध्यप्रदेश फ्यूचर रेडी स्टेट बनने की ओर तेजी से अग्रसर है। प्रदेश में स्थानीय उद्यमियों को प्रोत्साहन देने और राज्य में बड़ी औद्योगिक इकाइयों की स्थापना के लिए प्रदेश और देश के बड़े उद्योगपतियों को आमंत्रित किया जा रहा है। प्रदेश में माइनिंग कॉन्क्लेव में 11 औद्योगिक संस्थानों की ओर से 19,650 करोड़ रुपए के निवेश प्रस्ताव प्राप्त हुए जो अभूतपूर्व है। यह बात मुख्यमंत्री ने कहा कि माइनिंग कॉन्क्लेव में खनिज खोज को गति देना, खनिज प्र-संस्करण, नवीन तकनीकों का उपयोग और पर्यावरण सुरक्षा जैसे विषय पर हुए वैचारिक मंथन से निकला अमृत खनन क्षेत्र में जरूरी नीतिगत सुधारों की पहचान करने और उन्हें लागू करने में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा। प्रदेश में देश की खनिज कैपिटल बनने का भरपूर पोटेंशियल है।

सीएम के ओएसडी हिंगणकर को एक साल के लिए संविदा नियुक्ति
सरकार ने मुख्यमंत्री कार्यालय में विशेष कर्तव्यस्थ अधिकारी (ओएसडी) के पद पदस्थ भारतीय पुलिस सेवा के अधिकारी राजेश कुमार हिंगणकर को एक साल की संविदा नियुक्ति दी है। वे एक नवंबर को सेवानिवृत्त हो रहे हैं। इसके आदेश शासन ने शनिवार को जारी कर दिए हैं। संविदा नियुक्ति साल 2024 से एक साल अथवा आगामी आदेश तक प्रदान की गई है। इसके आदेश मुख्य सचिव अनुराग जैन ने जारी किए हैं।

इंतजार कीजिए अच्छी खबर आने वाली है: निर्मला
भाजपा के संगठन पर्व के तहत शनिवार को हुई बैठक से पूर्व बीना की विधायक निर्मला सप्रे प्रदेश कार्यालय पहुंचीं जहां उन्होंने मीडिया से चर्चा के दौरान कहा कि इंतजार कीजिए बहुत अच्छी खबर आने वाली है। मैं जनता के हित में निर्णय लूंगी। निर्मला सप्रे ने प्रदेश भाजपा कार्यालय पहुंचकर संगठन के पदाधिकरियों से मुलाकात की। इस दौरान जब मीडिया ने उनसे भाजपा कार्यालय आने और कांग्रेस से इस्तीफा देने को लेकर सवाल किया तो उन्होंने कहा कि में बीना के हित में निर्णय लूंगी। जो मुझे सदन में जवाब मांगा है उसका जवाब सदन में दूंगी। सदन में नेता प्रतिपक्ष मेरे सामने जवाब करते तो मैं उनका उत्तर उन्हीं के सामने दूंगी। उन्होंने कहा कि बस इंतजार कीजिए बहुत जल्दी अच्छी खबर आने वाली हैं। कांग्रेस की सदस्य बने रहने के सवाल पर उन्होंने कहा कि जनता निर्णय करेंगी कि मैं किस दल में रहूं। उन्होंने कहा कि मैं जनता की विधायक हूं और जनता ने मुझे चुना है जो जनता कहेगी वह मैं करूंगी।

Related Articles